PAK vs SA Dream 11 Team दूसरा वनडे मैच 2018-19 Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 21, 2019 3:05 pm IST|Updated on: Jan 22, 2019 12:29 pm IST

PAK  vs SA Dream11 Team | दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान

PAK  vs SA Dream11 | Who Will Win Today Match

Kingsmead, Durban at 4:30 PM IST

 

PAK vs SA Match Preview

टेस्ट सीरीज में 3-0 से हारने के बाद Pakistan को एकदिवसीय मैच में South Africa को हरा कर खुश होने का मौका मिला है। पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज के लिए ये राहत वाली बात है लेकिन अगर दक्षिण अफ्रीका की तरफ से और 15-20 रन बने होते तो ये जीत शायद मुश्किल हो सकती थी।

वहीं अब दूसरे वनडे में South Africa की तरफ से सीरीज में वापसी की कोशिश की जाएगी। पहले वनडे मैच में पिच काफी फ्लैट थी, जिसमें पाकिस्तानी गेंदबाज शुरुआत में संघर्ष करते हुए नजर आए और सिर्फ 2 ही विकेट ले पाएं, लेकिन बाद में अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की और south Africa को ज्यादा दूर नहीं जाने दिया।

 

Hashim Amla की सुस्त बैटिंग

वैसे तो Hashim Amla ने नाबाद 108 की पारी खेली, लेकिन उन्होंने सिर्फ 90 की स्ट्राइक रेट से है रन बनाएं। ऐसे में जब कोई शुरु से पूरी पारी खेलता है तो उससे तेज रनों की उम्मीद की जाती है। अमला की बल्लेबाजी से टीम को कुछ 15-20 रनों का नुकसान हुआ जो कि मैच में जीत के लिए अंतर बना।

वहीं, Reeza Hendricks और Rassie van der Dussen भी धीमी गति से ही रन बना रहे थे। इसी वजह से सिर्फ 2 विकेट खोने के बावजूद टीम का स्कोर 266 रन ही बन सका।

 

गेंदबाजों में अनुभव की कमी 

South Africa की गेंदबाजी में kagiso rabada और Imran tahir के अलावा बाकी गेंदबाज अनुभवहीन रहे। Dwaine Pretorius, Andile Phehlukwayo और Duanne Olivier में गेंदबाजी के लिए जरूरी मैच्योरिटी और अनुभव की कमी नजर आई।

 

बेहतरीन फॉर्म में पाक बल्लेबाज

Pakistan को पहले वनडे मैत में Imam ul Haq (86) और Babar Azam (49) का एक अच्छा मंच मिला। वहीं इसके बाद M. Hafiz(71) की अच्छी बल्लेबाजी ने उन्हें सफलता दिलाई

 

PAK vs SA Team News

South Africa की तरफ से Andile Phelukwayo को ड्रॉप किया जा सकता है। तो वहीं Dane Paterson को मौका मिल सकता है।

Pakistan की तरफ से Usman Shinwari थोड़े महंगे गेंदबाज साबित हुए थे तो इनकी जगह पर M Amir को खिलाया जा सकता है।

 

South Africa playing 11

विकेटकीपर : Sarfraz Ahmed (c)

बल्लेबाज : Babar Azam, Shoaib Malik, Imam-ul-Haq, F Zaman

ऑलराउंडर : F Ashraf, M Hafeez, Imad Wasim

गेदबाज : Hasan Ali, Shadab Khan, S Afridi (Doubt: Mohammad Amir)

 

Pakistan  playing 11

विकेटकीपर :H Klassen

बल्लेबाज : Faf du Plessis (c), Reeza Hendricks, David MiIler, Rassie van der Dussen, Hashim Amla (Doubt: Aiden Markram)

आल राउंडर :Andile Phehlukwayo, Dwaine Pretorius

गेंदबाज : Kagiso Rabada, Duanne Olivier, Imran Tahir (Doubt: Dane Patterson)

 

PAK vs SA Full Squad

South Africa:

Faf du Plessis(C), Hashim Amla, Reeza Hendricks, Imran Tahir, Heinrich Klaasen, Aiden Markram, David Miller, Duanne Olivier, Dane Paterson, Andile Phehlukwayo, Dwaine Pretorius, Kagiso Rabada, Tabraiz Shamsi, Rassie van der Dussen.

Pakistan:

Babar Azam, Faheem Ashraf, Sarfraz Ahmed(C), M Hafeez, Hasan Ali, Hussain Talat, M Amir, Imam-ul-Haq, Shaheen Afridi, Shoaib Malik, Usman Shinwari, Imad Wasim, M Rizwan, Fakhar Zaman, Shan Masood, Shadab Khan

 

PAK vs SA Dream 11 fantasy Team

विकेटकीपर – विकेटकीपर के रूप में Sarfraz Ahmed को ही चुनना विकल्प रहेगा। क्योंकि वो ज्यादा अनुभवी क्रिकेटर हैं और बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं।

बल्लेबाज – South Africa की तरफ से Hashim Amla को चुनना चाहिए भले ही वो पिछले मैच में धीमी गति से खेले थे, लेकिन वो लय में हैं और दूसरी तरफ David Miller के अनुभव पर जाना चाहिए और साथ में Rassie van der Dussen पर दांव खेला जा सकता है। इनके साथ पाकिस्तान के बल्लेबाज Babar Azam को लेना सही रहेगा।

ऑल राउंडर – Pakistan की तरफ से Shoaib Malik और Mohammad Hafeez अच्छे ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। हाफिज ने पिछले मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।

गेंदबाजKagiso Rabada, Hasan Ali और Shadab Khan गेंदबाजी के लिए एकदम सही रहेंगे। वहीं Dwaine Pretorius की पिछली फॉर्म को देखते हुए उन्हें लेना चाहिए।

 

MLD vs SAU Dream 11 Team एसीसी वेस्टर्न रीजन टी20 Match Prediction, Team News, Playing 11

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article