वेस्टइंडीज़ के शेल्डन कॉटरेल ने लगाई अंग्रेजों की रेल, कप्तान बोले ‘भविष्य का सितारा’

Published on: Feb 23, 2019 2:33 pm IST|Updated on: Feb 23, 2019 2:33 pm IST

वेस्टइंडीज़ टीम के तेज़ गेंदबाज़ शेल्डन कॉटरेल ने अपनी गेंदबाजी से अंग्रेजो पर जोरदार पंच मारा. जिसके चलते बारबाडोस के मैदान में खले जा रहे दूसरे वनडे में कैरिबियाई टीम ने धमाकेदार वापसी की है. शेल्डन ने इस मैच में पांच विकेट चटकाए, जिसके चलते पांच मैचों की सीरीज़ अब 1-1 से बराबरी की दहलीज़ पर आ खड़ी हुई है.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से ड्रॉप किए गए 29 साल के जमैकन तेज गेंदबाज ने तूफानी कमबैक किया है. कॉटरेल के 9 ओवर में 46 रन देकर 5 विकेट लिए और इंग्लैंड टीम को 263 पर ऑलआउट किया.

credit-afp
credit-afp

हालांकि प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब शतक जड़ने वाले शिमरोन हेटमायर को मिला मगर कप्तान जेसन होल्डर ने कॉटरेल की जमकर तारीफ की और उन्हें ‘भविष्य का खिलाड़ी’ भी बताया.

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा, “आज के समय में आपको विकल्पों की जरूरत होती है कॉटरेल हमें गेंद के साथ वेरिएशंस का अतिरिक्त विकल्प देता है. मुझे उसकी ऊर्जा और रफ़्तार काफी पसंद है. वो भविष्य का खिलाड़ी है. उसके जैसे बाकी खिलाड़ियों को आगे आते देखकर अच्छा लग रहा है.”

हेटमायर की नाबाद 104 रनों की पारी की मदद से विंडीज ने इंग्लैंड के सामने 290 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके बाद कॉटरेल ने अपनी लहराती गेंदों का कमाल दिखाया. शुरुआती ओवरों में सलामी बल्लेबाजी जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय को आउट कर कॉटरेल ने पहले स्पेल मे ही अंग्रेजों को बैकफूट पर ढकेल दिया.

credit-afp
credit-afp

इसके बाद कॉटरेल ने अर्धशतक बनाकर खेल रहे इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन (70) को अहम समय पर आउट कर मेहमान टीम को गहरा सदमा दिया. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 79 रन बनाने वाले बेन स्टोक्स और फिर जोस बटलर को आउट कर कॉटरेल ने अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया.

इन सभी विकटों पर अगर गौर करेंगे तो एक भी पूछल्ले बल्लेबाज़ का विकेट शामिल नहीं है. जो ये दर्शाता है की कॉटरेल की रेल में कितनी रफ़्तार है. जो वेस्टइंडीज़ के लिहाज़ से आगामी विश्वकप के लिए बढ़िया खोज साबित हो सकती है.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article