SL vs IND Dream11 Prediction वर्ल्ड कप 2019, Team News, Playing 11

Published on: Jul 5, 2019 9:07 pm IST|Updated on: Jul 5, 2019 4:40 pm IST

Dream11 Sri Lanka vs India|भारत बनाम श्रीलंका|SL vs IND Match Preview

 

ICC Cricket World Cup 2019 के 44वें मैच में India की टीम का आमना सामना Sri Lanka से होगा। भारतीय टीम जहां सेमीफाइनल में अपने स्थान पक्का कर चुकी है। वही, इंग्लैंड की जीत के बाद श्रीलंका विश्व कप के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। टीम इंडिया अपने विजय अभियान को इस मैच में जारी रखना चाहेंगी,जबकि श्रीलंका जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।

 

बेंच स्ट्रेंथ को आजमना चाहेंगी भारतीय टीम

India की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस विश्व कप में बेहद शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेले 8 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है। जबकि एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो टॉप ऑर्डर इस समय बेहद दमदार फॉर्म में मौजूद है। Rohit Sharma इस विश्व कप में चार शतक के साथ कुल 544 रन बना चुके है। जबकि कप्तान Virat Kohli ने 7 मैचों में 58 की औसत से 408 रन कूटे है।

वही, गेंदबाजी में Mohammad Shami ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 मैचों में कुल 14 विकेट अपने नाम किए है। जबकि यॉर्कर किंग कहे जाने वाले Jasprit Bumrah 7 मैचों में 14 विकेट ले चुके है।

 

जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत करना चाहेंगी श्रीलंका

Sri Lanka का प्रदर्शन इस विश्व कप में मिलाजुला रहा है। टीम ने अबतक खेले 8 मैचों मे से 3 में जीत दर्ज की है। जबकि इतने ही मैचों में टीम को हार का सामन करना पड़ा है। मौसम ने टीम का खेल जरुर बिगाड़ा है,टीम के दो मैच बारिश के चलते बेनतीजे रहे है।

Avishka Fernando ने पिछले मैच में बेहतीरन बल्लेबाजी करते हुए 104 रनों की शानदार पारी खेली थी। जबकि Kusal Perera  ने 51 गेंदों में 64 रनों का योगदान दिया था। गेंदबाजी में Lasith Malinga ने बढ़िया गेदबाजी करते हुए 56 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे।

 

Match Details

Venue – Headingley Leeds

Date&Time – 5th July 2019, 3:00 PM

 

पिच कंडिशन

लीड्स की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नजर आती है। पिछले मैच में इस मैदान पर कुल 599 रन बने थे। ऐसे में चौको और छक्कों की जमकर बरसात हो सकती है।

 

SL vs IND Team News

भारत सेमीफाइनल में पहुंच चुका है ऐसे में टीम अपनी बैंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है।

Ravindra Jadeja को इस मैच में मौका मिल सकता है।

Kasun Rajitha को पिछले मैच में मौका दिया गया था, लेकिन उन्होने अपने 10 ओवर में 76 रन लुटाए थे। ऐस में उनकी जगह Suranga Lakmal को मौका मिल सकता है।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

SL vs IND Playing 11

 

Sri Lanka Playing 11

विकेटकीपर : K Perera

बल्लेबाज : Avishka Fernando, D Karunaratne, A Mathews, K Mendis, Lahiru Thirimane

ऑलराउंडर : D de Silva,

गेंदबाज : Isuru Udana, Lasith Malinga, S Lakmal, Jeffrey Vandersay

 

India Playing 11

विकेटकीपर: MS Dhoni

बल्लेबाज: Rohit Sharma, Lokesh Rahul, V Kohli, Dinesh Kartik, R Pant

ऑलराउंडर :  Hardik Pandya

गेंदबाज : J Bumrah Y Chahal, M Shami, K Yadav/B Kumar

 

SL vs IND SQUAD

Sri Lanka Squad –  Dimuth Karunaratne (captain), Avishka Fernando, Lahiru Thirimanne, Kusal Perera, Kusal Mendis, Angelo Mathews, Dhananjaya de Silva, Jeffery Vandersay, Thisara Perera, Isuru Udana, Lasith Malinga, Suranga Lakmal, Kasun rajitha, Jeevan Mendis, Milinda Siriwardana

India Squad – Virat Kohli (captain), Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, KL Rahul, Vijay Shankar, MS Dhoni (wk), Kedar Jadhav, Dinesh Karthik (wk), Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Bhuvneshwar Kumar, Jasprit Bumrah, Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Mohammed Shami

यह भी पढ़े –  CWC 2019: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये बल्लेबाज

 

SL vs IND Dream11 Team

Virat Kohli श्रीलंका के खिलाफ 45 पारियों में 59 की औसत से कुल 2186 रन बनाए है। जिसमे 8 शतकीय पारी शामिल है।

Rohit Sharma ने श्रीलंका के खिलाफ 44 पारियों में 44 की औसत से 1562 रन बनाए है। वो इस विश्व कप में 7 मैचों में 544 रन बना चुके है।

MS Dhoni ने श्रीलंका के खिलाफ 53 पारियों में 64 की औसत से कुल 2383 रन बनाए है। जिसमे 2 शतक शामिल है।

Jasprit Bumrah ने श्रीलंका के खिलाफ 9 मैचों में कुल 19 विकेट चटकाए है।

Angelo Mathews ने भारत के खिलाफ 36 पारियों में 51 की औसत से कुल 1280 रन बनाए है।

Kusal Perera ने भारत के खिलाफ 8 मैचों की 7 पारियों में 20 की औसत से कुल 121 रन बनाए है।

Lasith Malinga ने भारत के खिलाफ 38 मैचों में कुल 43 विकेट चटकाए है।

 

 

देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article