NZ vs IND : टी20 सीरीज में ये अनोखा रिकॉर्ड बनाने उतरेंगे फिरकी मास्टर चहल, टूटेगा बुमराह-अश्विन का रिकॉर्ड!

Published on: Feb 4, 2019 5:26 pm IST|Updated on: Feb 4, 2019 5:27 pm IST

वनडे सीरीज फतह करने के बाद अब भारतीय टीम की नजरें टी20 सीरीज पर है. तीन मैचों की टी20 सीरीज 6 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. पहला मैच वेलिंगटन में खेला जाएगा.

इससे पहले पांचवां वनडे मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था. और यहाँ भारत ने मेजबान न्यूजीलैंड टीम को 35 रनों से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम किया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस समय गजब फॉर्म में हैं.

 

शर्मनाक है भारत का रिकॉर्ड

टीम इंडिया का न्यूजीलैंड में अब तक का रिकॉर्ड शर्मनाक रहा है. बावजूद इसके, वनडे सीरीज में मिली जीत के बाद टीम और खिलाड़ियों के हौसले जरूर बुलंद है.

Credit : BCCI Twitter

आपको बता दें, न्यूजीलैंड और भारत के बीच अब तक कुल आठ टी20 मैच खेले गये हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने सिर्फ दो मैचों में जीत हासिल कर सकी है. वहीं, छह मैच न्यूजीलैंड के पाले में गया है.

इतिहास रचने उतरेंगे युजवेंद्र चहल

इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भारत के लिए सबसे तेज विकेटों का पचासा पूरा कर सकते हैं. चहल ने अब तक 27 टी20 मैचों में कुल 44 विकेट झटके हैं.

Credit : BCCI Twitter

ऐसे में वह इन तीन मैचों में 6 विकेट चटकाते हैं. तो अजंता मेंडिस के बाद दूसरे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. बता दें, श्रीलंका के जादुई स्पिनर मेंडिस ने 26 मैचों में 50 विकेट हासिल किये थे.

बुमराह-अश्विन से निकलेंगे आगे?

भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम है. अश्विन ने 46 मैचों में कुल 52 विकेट चटकाए हैं.

Credit : ICC Photo

वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 40 मुकाबलों में 48 विकेट अपने नाम किये हैं. अश्विन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए चहल को 9 विकेट की दरकार है. जबकि बुमराह से आगे निकलने के लिए पांच.

इन 4 गेंदबाजों की गेंद पर हार्दिक पांड्या लगा चुके हैं लगातार तीन छक्के, लिस्ट में दो पाकिस्तानी

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article