ATK VS CFC Dream 11 Team इंडियन सुपर लीग 2018-19, Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Dec 1, 2018 4:51 pm IST|Updated on: Dec 27, 2018 10:45 am IST

ATK vs CFC Dream11

ATK VS CFC Dream 11 Team| एटीके बनाम चेन्नईन एफसी

ATK vs CFC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match 

 

Indian Super League 2018-19

Match Details:

Venue: Jawaharlal Nehru Stadium, Chennai

Time-Table: 2 Dcc 2018, 7:30 PM

 

ATK vs CFC Match Preview

रविवार के दिन इंडियन सुपर लीग इतिहास की दो सबसे सफल टीम एटीके का सामना चेन्नईन एफसी से होने जा रहा है. ये दूसरा मर्तबा है जब दोनों टीमें इस सीजन एक-दूसरे से भिड़ेंगी. अब तक चार सीजन आईएसएल के खेले गये हैं. जिसमें दो-दो बार एटीके और चेन्नई टीम ने बाजी मारी है. लेकिन, इस सीजन दोनों टीमों की कहानी कुछ और ही है. चेन्नईन एफसी जहाँ आठवें पायदान पर काबिज है. वहीं, एटीके किसी तरह छठें स्थान पर है. एटीके ने अपना पिछ्ला मुकाबला बेंगलुरू एफसी के खिलाफ खेला था. जहाँ टीम को 2-1 से हार मिली.

 

चेन्नईन एफसी की उम्मीद खत्म

दूसरी ओर, चेन्नईन एफसी की टीम का मुक़ाबला जमशेदपुर एफसी से हुआ था. इस मैच में चेन्नई की टीम महज एक गोल ही मार सकी. जबकि तीन गोल जमशेदपुर ने मारे. आपको बता दें, चेन्नई को पिछले 9 मुकाबलों में सिर्फ एक ही जीत मिली है. दो मैच टीम ने ड्रा खेले हैं. जबकि छह मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. इन 9 मुकाबलों में टीम के खिलाड़ी सिर्फ दस बार ही बॉल को नेट में डालने में सफल रहे हैं. इसके उलट टीम 16 गोल खा चुकी है.

 

ATK vs CFC Team News

Thoi Singh की जगह Anirudh Thapa को टीम में लाया जा सकता है.

एटीके की तरफ से Prabir Das और E Alfaro मैच में हिस्सा नहीं लेंगे.

 

ATK vs CFC Head To Head

एटीके और चेन्नईन एफसी के बीच दुश्मनी पुरानी है. इसलिए, जब भी ये दोनों टीमें आपस में भिड़ती है. मुकाबला टक्कर का होता है. अब तक आईएसएल के इतिहास में कुल 11 बार दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ चुकी है. इस दौरान तीन मुकाबले चेन्नई की टीम ने जीते हैं. तो चार मुकाबले एटीके के पाले गया है. चार मर्तबा मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है.

 

ATK vs CFC Last Encounter

पिछली बार 26 अक्टूबर को दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी. जहाँ एटीके ने चेन्नई को 2-1 से पराजित किया था. इस मैच में कालू उछे और जॉन जॉनसन ने गोल दागे थे. जबकि चेन्नई की ओर से कार्लोस सलोम ही गोल मारने में सफल रहे.

 

ATK vs CFC Possible Line-ups

 

Chennaiyin FC : 

Sanjiban Ghosh, Eli Sabia, Laldinliana Renthlei, Mailson Alves, Thoi Singh, Jerry Lalrinzuala, Inigo Calderon, Raphael Augusto, Issac Vanmalsawma, Andrea Orlandi, Jeje Lalpekhlua

 

ATK : 

Arindam Bhattacharya, Andre Bikey, Ankit Mukherjee, John Johnson,Pronay Halder, Ricky Lallawmawma, Gerson Vieira,  Hitesh Sharma, Jayesh Rane, Manuel Lanzarote, Everton Santos

ATK vs CFC Dream11 Fantasy Tips

फॉरवर्ड : JJ Lalpekhlua और Everton Santos  के रूप में दो बेहतरीन स्ट्राइकर्स टीम में मौजूद हैं. ये दोनों खिलाड़ी आपको काफी फैंटसी अंक दिला सकते हैं.

मिडफील्डर : Aniruddha Thapa, Komal Thatal, Manuel Lanzorette पर इस मैच में ख़ास निगाहें होंगी। ये तीनों खिलाड़ी इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. और इनसे आप गोल की उम्मीद भी कर सकते हैं.

डिफेंस : Elia Sebia, Gerson Vierra और John Johnson को डिफेंस खेमा में बेस्ट ऑप्शन हैं.

गोलकीपर : Arindam Bhattacharya को लेना सही रहेगा।

 

 

 

GREAT OPPORTUNITY TO BEAT AUSTRALIA: KUMBLE

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article