ATK vs NEUFC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Indian Super League 2018-19
ATK vs NEUFC Match Details:
Venue: Indira Gandhi Athletic Stadium
Time-Table: 8 Dec 2018, 7:30 PM
शनिवार को एटीके और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के बीच आज मैच खेला जाएगा. इस मैच का आयोजन इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेला जाएगा. यानी नॉर्थईस्ट टीम अपने होमग्राउंड में ये मैच खेलने वाली है. आपको बता दें, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड टीम इस समय अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है.
टीम ने दस मुकाबले खेले हैं. इस दौरान नॉर्थईस्ट ने पांच मैच जीते हैं. और चार मुकाबले ड्रा रहे हैं. सिर्फ एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को बस अब दो मैच खेलने हैं. इसमें से अगर टीम एक भी मैच जीतने में कामयाब रहती है. तो नॉर्थईस्ट आसानी से सेमीफाइनल में पहुँच जाएगा.
दूसरी ओर, दो बार की आईएसएल चैंपियन एटीके की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. इसलिए, टीम के पास अब खोने के लिए कुछ नहीं है. हाँ, पाने के लिए बाकी के दो मैचेज हैं. ऐसे में अगर कोलकाता टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है. तो ये फैंस को इससे थोड़ी बहुत ख़ुशी जरूर मिलेगी.
Provat Lakra बेंगलुरू एफसी के खिलाफ चोटिल हो गये थे. ऐसे में वह इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
NorthEast United: D-D-W-W-L
ATK: W-D-D-W-L
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड और एटीके के बीच अब तक 9 मैच खेले गये हैं. इस दौरान नॉर्थ ईस्ट टीम को तीन में जीत मिली है. जबकि एटीके को पांच मैचों में जीत मिली है. सिर्फ एक मैच ड्रा रहा है.
NorthEast United:
Pawan Kumar (GK), Provat Lakra, Mislav Komorski, Mato Grgic, Robert Lalthlamuana, Rowllin Borges, Jose Leudo, Redeem Tlang, Federico Gallego, Lalthathanga Khawlhring, Bartholomew Ogbeche
ATK:
Arindam Bhattacharya (GK), Ankit Mukherjee, John Johnson, Andre Bikey, Ricky Lallawmawma, Gerson Vieira, El Maimouni Noussair, Hitesh Sharma, Manuel Lanzarote, Jayesh Rane, Balwant Singh
NorthEast United:
B Ogbeche ने अब तक दस मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने आठ गोल दागे हैं.
F Gallego भी तीन गोल दागने में कामयाब रहे हैं. लेकिन, मिडफील्ड में उन्होंने बेहतरीन काम किया है.
गैलेगो के नाम इस सीजन चार गोल दर्ज है.
R Borges का भी नॉर्थईस्ट की कामयाबी में अहम योगदान रहा है. मिडफील्ड में उन्होंने पॉजिटिव खेला है. साथ ही दो गोल दागे है.
ATK:
M Lanzarote पर इस मैच में ख़ासा निगाहें टिकी होंगी. एटीके के इस सीजन लीडिंग गोल स्कोरर हैं. लेंजरोटे ने पांच मुकाबलों में दो गोल मारे हैं.
Komal Thatal यंग हैं. और एक गोल भी उनके नाम दर्ज है. लिहाजा, कोमल को जरूर टीम में शामिल करें.
IPL 2019: दिल्ली डेयरडेविल्स ने बदला अपना नाम,अब इस नाम से जानी जाएगी ये टीम