ATK VS BFC DREAM11 TEAM इंडियन सुपर लीग, MATCH PREVIEW, TEAM NEWS

Published on: Oct 30, 2018 4:16 pm IST|Updated on: Oct 30, 2018 4:17 pm IST

ATK VS BFC DREAM11 TEAM| एटीके vs बेंगलुरू एफसी

 

MATCH DETAILS:

VENUE: SaltLake Stadium, Kolkata

TIME : 7:30 PM

DATE: 31st Oct 2018

 

इंडियन सुपर लीग में इस हफ्ते का सबसे हाईवोल्टेज मैच कल कोलकाता के ऐतिहासिक साल्टलेक स्टेडियम में खेला जाएगा. दो बार की आइएसएल चैंपियन एटीके टीम का सामना सुनील छेत्री के बेंगलुरू एफसी से होगा. सीजन 5 में ये पहला मर्तबा होगा जब दोनों तगड़ी टीमें आपस में भिड़ेंगी. बेंगलुरू एफसी ने अब तक तीन मैच खेले हैं. जिसमें टीम को दो में जीत मिली है. जबकि एक मैच ड्रा साबित हुआ है. पिछले मैच में बेंगलुरू एफसी ने पुणे सिटी को 3-0 से पीटा था.

इस मैच में सुनील छेत्री ने दो गोल और मीकु ने एक गोल मारे थे. इस टीम के सबसे बड़े एक्स फैक्टर कप्तान सुनील छेत्री और मीकु हैं. ये दोनों खिलाड़ी किसी भी डिफेंस खेमा को धूल चटा सकता है. स्पेन के अनुभवी मिडफील्डर Dimas Delgado भी फिट होकर पूरी तरह से टीम में लौट चुके हैं. डिफेंस में Albert Serran और Juanan ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. दोनों खिलाड़ियों ने अब तक सिर्फ दो गोल खाए हैं. जोकि टूर्नामेंट के लिहाज से सबसे अच्छा है.

 

BFC को कड़ी चुनौती देगी ATK टीम

दूसरी ओर, एटीके का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. पहले मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से हारने के बाद कोलकाता की टीम कुछ हद तक संभली है. दिल्ली डायनामोज और चेन्नईन एफसी के खिलाफ टीम को जीत मिली है. जबकि जमशेदपुर एफसी के साथ एटीके ने ड्रा मैच खेला है. Kalu Uche, John Johnson फॉर्म में लौट चुके हैं. वहीं, Sergio Sidoncha अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं. बलवंत सिंह और नासेर अल मौनी निरंतर टीम के लिए प्रदर्शन करते आए हैं. Manuel Lanzorette पर हमेशा की तरह इस मैच में भी निगाहें होंगी.

 

ATK vs BFC TEAM NEWS

कोई भी खिलाड़ी चोटिल नहीं है. ऐसे में बदलाव की संभावना नहीं है.

ATK vs BFC  HEAD TO HEAD

एटीके और बेंगलुरू एफसी के बीच अब तक दो मुकाबले हुए हैं. और दोनों मैच सुनील छेत्री की टीम ने ही जीते हैं. ऐसे में एटीके के पास इस बार इतिहास बदलने का सुनहरा मौका है.

 

ATK vs BFC POSSIBLE LINE-UPS


ATK– Arindam (GK), Aibor, Vieira, Johnson, Ricky, Halder, Santos, Thatal, Lanzarote, Balwant, Uche

Bengaluru FC– Gurpreet (GK), Bheke, Serran, Juanan, Nishu, Paartalu, Khabra, Udanta, Delgado, Chhetri, Miku

 

ATK vs BFC DREAM11 FANTASY TEAM :

1) G Singh Sandhu बिना शक के इंडियन सुपर लीग के सबसे बेस्ट गोलकीपरों में से एक हैं.

2) डिफेंस में हमने बेंगलुरू एफसी के A Serran, Juanan को चुना है. वहीं, एटीके के स्टार डिफेंडर J Johnson, R Lallawmawma बेहतरीन फॉर्म में हैं. Johnson ने पिछले मैच में गोल भी दागे थे.

3) मिडफील्ड में स्पेनिश मिडफील्डर D Delgado, Udanta Singh बेस्ट हैं. एटीके की ओर से P Halder सही विकल्प हैं.

4) फॉरवर्ड में S Chhetri, Miku, Kalu Uche गोल मारकर आपको फैंटसी अंक दिला सकते हैं.

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article