ATK VS DDFC DREAM11 इंडियन सुपर लीग सीजन 5, Match Preview, Line-ups

Published on: Oct 16, 2018 5:07 pm IST|Updated on: Oct 16, 2018 5:09 pm IST

ATK vs DDFC Dream 11 Match Preview| ATK vs Delhi Dynamos FC| ISL Season 5

कल यानी 17 अक्तूबर को एटीके का मुकाबला दिल्ली डायनामोज से होने जा रहा है. दो बार की इंडियन सुपर लीग चैंपियन एटीके की टीम अब तक अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी है. टीम ने इस सीजन के दो मुकाबले खेले और दोनों में हार का सामना करना पड़ा. पहला मैच एटीके का केरला ब्लास्टर्स के साथ था. जहाँ टीम को 2-0 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके बाद नार्थ ईस्ट यूनाइटेड ने भी कोलकाता को 1-0 से हराकर उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हैरानी की बात ये है कि अब तक एटीके के खिलाड़ियों ने मैदान पर 180 मिनट बिताए हैं. और गोल दागने में नाकामयाब रहे हैं. जबकि टीम ने उलट तीन गोल खाए हैं. इससे साफ़ जाहिर होता है कि कोलकाता की टीम इस समय गर्दिश में है. न तो डिफेंडर अपना काम कर रहे. और न ही फॉरवर्ड. ऐसे में कोच स्टीव कॉपेल को कुछ कड़े फैसले और बड़े बदलाव करने की जरुरत है. हालांकि, गर्सन विएरा, कालू उछे जैसे खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया है.

उधर, दिल्ली डायनामोज अपने होमग्राउंड पर दूसरा मैच खेलेगी. पहले मैच में टीम ने पुणे सिटी के खिलाफ ड्रा खेला था. लेकिन, यहाँ से टीम को लगातार अपने घरेलू दर्शकों के सामने मैच खेलने हैं. ऐसे में टीम से हर हाल में जीत की उम्मीदें रहेंगी. बार्सिलोना यूथ टीम के पूर्व कोच जोसफ गोम्बो के रूप में दिल्ली डायनोमोज के खिलाड़ियों को एक अनुभवी कोच मिला है. ऐसे में फुटबॉल फैंस यही उम्मीद करेंगे कि पिछले सीजन जैसा टीम का हश्र न हो. बता दें, दिल्ली डायनामोज आइएसएल के पांचवें सीजन में आठवें पायदान पर रही थी.

 

When and where?

एटीके और दिल्ली डायनामोज के बीच ये हाई-वोल्टेज मुकाबला दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें, इस स्टेडियम में लगभग 60 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है.

मैच 17 अक्तूबर को भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

 

HEAD TO HEAD

आपको बता दें, इंडियन सुपर लीग में अब तक कुल आठ बार एटीके और दिल्ली डायनामोज की टीम आमने-सामने हुई है. इस दौरान दोनों टीमों का रिकॉर्ड 50-50 का रहा है. यांन दो मैच कोलकाता ने जीते हैं. जबकि दो मैच दिल्ली के हिस्से में आया है. बाकी के चार मैचों का परिणाम नहीं निकल सका.

 

ATK vs DDFC TEAM NEWS:

ATK :

1) टीम के लेफ्ट बैक सेना राल्टे इस मैच के हिस्सा नहीं होंगे. उन्हें नार्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ दो येलो कार्ड मिले थे.

2) एलमौमोनी की जगह स्टार फुटबॉलर युजेनसन लिंगदोह को तरजीह मिल सकती है. जबकि अरिंदम भट्टाचार्य की जगह देबजीत मजुमदर को खिलाने के कयास लगाए जा रहे हैं.

DDFC:

1) मिडफील्डर बिक्रमजीत सिंह को पिछले मैच में चोट लगी थी. और उनकी जगह विनीत राय को भेजा गया था. ऐसे में देखना होगा कि क्या बिक्रमजीत इस मैच में हिस्सा ले पाते हैं या नहीं?

 

 

ATK vs DDFC Lineup

ATK (4-4-1-1): Debjit, Khongjee, Gerson, Johnson, Lallawmawma, Lyngdoh, Halder, Rane, Lanzarote, Santos, Uche

Delhi Dynamos (4-2-3-1): Dooronsoro, Kotal, Gianni, Gharami, Das, Tebar, Vinit, Chhangte, Mihelic, Romeo, Kaludjerovic

 

ATK vs DDFC Dream 11 Team:

गोलकीपर : अरिंदम भट्टाचार्य भले ही अब तक तीन गोल खा चुके हों. लेकिन, वह अनुभवी हैं, ऐसे में उनकी मौजूदगी से टीम कहीं ज्यादा मजबूत दिखती है.

डिफेंडर : Gerson Vieira , Pritam Kotal, Khongjee और सेंटर बैक खिलाड़ी Rana Gharami की मौजूदगी से डिफेंस कहीं ज्यादा मजबूत दिखती है. आपको बता दें, Rana Gharami ने पिछले मैच में चमत्कारी गोल मारा था.

मिडफील्डर : Rene Mihelic और Manuel Lanzarote, ये दो प्लेयर ऐसे हैं जो कभी भी गोल दागने की क्षमता रखते हैं. Rene Mihelic बॉल टू बॉल खेलने में माहिर हैं. जबकि मौका मिलते ही वह कभी भी गोल कर सकते हैं. दूसरी ओर, 34 वर्षीय Lanzarote अनुभव से विरोधियों को चौंका सकते हैं.

फॉरवर्ड :

Kalu Uche ने सीजन की शुरुआत अच्छी की है. वहीं, स्टार स्ट्राइकर Balwant Singh पर दाँव खेला जा सकता है. 31 वर्षीय सर्बिया के Kaludjerovic इकलौते दिल्ली डायनामोज के स्ट्राइकर हैं. ऐसे में उनका इस टीम में रहना लाजिमी है.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Next Article