CFC vs FCPC DREAM 11 TEAM इंडियन सुपर लीग MATCH PREDICTION, MATCH PREVIEW

Published on: Nov 5, 2018 4:05 pm IST|Updated on: Nov 5, 2018 4:09 pm IST

CFC vs FCPC DREAM 11 TEAM | चेन्नईन एफसी बनाम पुणे सिटी एफसी

CFC VS FCPC MATCH PREDICTION | WHO WILL WIN TODAY’S MATCH

 

MATCH DETAILS:

VENUE : Balewadi Sports Complex, Pune

TIME : 7:30 PM

DATE: 6th November 2018

 

इंडियन सुपर लीग में चेन्नईन एफसी का बुरा हाल है. किसी ने सोचा नहीं होगा कि दो बार की चैंपियन टीम एक जीत के लिए इतना तरसेगी. चेन्नईन एफसी ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं. और पांच में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. जबकि एक मैच चेन्नई ने दिल्ली डायनामोज के खिलाफ ड्रा खेला था. टीम पहले ही कई शर्मनाक रिकॉर्ड बना चुकी है. लेकिन, सवाल है कि आखिर इस टीम को हो क्या गया है? डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई ने पिछले साल बेंगलुरू एफसी को हराकर आईएसएल का दूसरा खिताब अपने नाम किया था. लेकिन, इस सीजन कहानी कुछ और ही है.

 

फेल रहा है जॉन ग्रेगरी का हर प्लान

मैनेजर जॉन ग्रेगरी की तकनीक और प्लान डिफेंस में कुछ ख़ास दिख नहीं रहा. रणनीति हर मैच में फेल साबित हो रही है. जेजे लाल्पेख्लुआ से हर मैच में उम्मीदें बंधी हुई रहती है. लेकिन, उन्होंने सभी को निराश किया है. मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ चेन्नईन एफसी को 1-0 से हार मिली. थोई सिंह, Raphael Augusto, A Thapa जैसे अच्छे मिडफील्डर्स के होते हुए टीम का ये हाल है.

 

उधर, पुणे सिटी एफसी भी चेन्नई से कम नहीं है. अगर चेन्नई अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है. तो पुणे की टीम चेन्नई से बस एक कदम उपर है. टीम ने पांच मैच खेले हैं. दो ड्रा और तीन हार के साथ पुणे 9वें स्थान पर काबिज है. ऐसे में टूर्नामेंट की दो सबसे निचले पायदान की टीम जीत के लिए आपस में भिड़ने वाली है. देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई की कमजोर डिफेंस के खिलाफ पुणे के फॉरवर्ड खिलाड़ी कितने असरदार साबित होते हैं.

 

CFC vs FCPC TEAM NEWS:

Dhanpal Ganesh चोटिल हैं. और उनके खेलने की संभावना भी कम है.

Marko Stankovic फिट नहीं हैं.

 

CFC vs FCPC HEAD TO HEAD :

चेन्नईन एफसी और पुणे सिटी एफसी के बीच अब तक आठ मुकाबले खेले गये हैं. जिसमें चेन्नई को छह मैचों में जीत मिली है. और दो मुकाबले ड्रा हुए है. आंकड़े साफ़ जाहिर करता है कि चेन्नई का इस सीजन से पहले कितना दबदबा रहा है. फिलहाल, चेन्नई का समय खराब चल रहा है और 90 मिनट के इस गेम में कुछ भी हो सकता है.

 

CFC vs FCPC POSSIBLE LINE UPS :

Chennaiyin FC: Karanjit Singh, Inigo Calderon, Eli Sabia, Jerry Lalrinzuala, Francisco Fernandes, Anirudh Thapa, Raphael Augusto, Thoi Singh, Andrea Orlandi, Issac Vanmalsawma, Carlos Salom

 

Pune City FC: 

Vishal Kaith, Ashutosh Mehta, Matt Mills, Gurtej Singh, Lalcchuanmawia Fanai, Jonathan Vila, Ashique Kuruniyan, Marcelo Pereira, Robin Singh, Emiliano Alfaro (Doubt : Marko Stankovic)

 

CFC vs FCPC DREAM 11 FANTASY TEAM:

 

गोलकीपर : जिस तरह चेन्नई की डिफेंस और गोलकीपर करनजीत सिंह फ्लॉप साबित हुए हैं. ऐसे में करनजीत से अच्छा विकल्प V kaith ही हो सकते हैं.

डिफेंस : चेन्नई के डिफेंडर नाकाम साबित हुए हैं. लेकिन, J Lalrinjuala से अब भी उम्मीदें बंधी है. Gurtej Singh, M Mills, L Fanai से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है.

मिडफील्डर : T Singh, R Augusto, A Orlandi से इस मैच में बड़ा उम्मीद है. क्योंकि अब तक फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में पुणे सिटी एफसी के खिलाफ ये तीनों खिलाड़ी फॉर्म में नहीं लौट पाते हैं. तो शायद आगे ड्रीम 11 टीम में भी इन्हें जगह देना बेकार होगा.

फॉरवर्ड: C Salom, E Alfaro, R Singh इस मैच में गोल की उम्मीदें कर सकते हैं,.

 

 

                              

 

ये भी पढ़ें : U-19 वल्ड कप में धूम मचा चुका यह भारतीय खिलाड़ी अब करेगा अमेरिका टीम की कप्तानी

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article