DDFC vs CFC Dream 11 Team इंडियन सुपर लीग 2018-19 Match Preview, Team News, Possible Line-Ups

Published on: Dec 14, 2018 6:29 pm IST|Updated on: Jan 30, 2019 10:59 am IST

DDFC vs CFC Dream 11 Team | दिल्ली डायनामोज बनाम चेन्नईन एफसी

DDFC vs CFC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match 

 

Indian Super League 2018-19

DDFC vs CFC Match Details:

Venue:Jawaharlal Nehru Stadium, Chennai

Time-Table: 15 Dec 2018, 7:30 PM IST

DDFC vs CFC Match Preview

कल इंडियन सुपर लीग में टूर्नामेंट की दो सबसे फिसड्डी टीम आपस में भिड़ने वाली है. शनिवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में दिल्ली डायनामोज का मुकाबला चेन्नईन एफसी से होगा.

दोनों टीमों का ये आईएसएल सीजन 5 का आखिरी मैच होगा. अब तक दिल्ली और चेन्नई दोनों ने 11-11 मुकाबले खेले हैं. चेन्नई ने जहाँ इस दौरान एक बार मैच जीता है. वहीं दिल्ली को इस सत्र में एक भी जीत नहीं मिली है.

 

औंधे मुंह गिरा डिफेंडिंग चैंपियन

गौरतलब है कि डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नईन एफसी का प्रदर्शन शुरू से खराब रहा. लगातार तीन मैचों में हार के बाद आखिरकार चेन्नई ने दिल्ली डायनामोज के साथ ड्रा खेला था. इसके बाद भी टीम की हार का सिलसिला जारी रहा. छह मैचों के बाद पुणे सिटी के खिलाफ टीम को एकमात्र जीत मिली.

 

विदाई मैच में फैंस मांगे जीत

जहाँ चेन्नईन एफसी पुणे को 4-2 से हराने में कामयाब रही. पिछले मैच में भी टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा. मुंबई सिटी के हाथों 2-0 से हारना पड़ा. कुल मिलाकर, चेन्नईन एफसी के लिए इस सीजन याद करने जैसा कुछ भी नहीं रहा. लिहाजा, टीम अपने इस विदाई मैच में अपने होमग्राउंड पर जीत दर्ज करना जरूर चाहेगी.

DDFC vs CFC Team News

दिल्ली डायनामोज के Adria Carmona को पिछले मैच में चोट लगी थी. ऐसे में वह इस मैच से बाहर हो सकते हैं.

DDFC vs CFC Head to Head

दिल्ली डायनामोज और चेन्नईन एफसी के बीच अब तक 9 मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान दिल्ली डायनामोज को चार मैचों में जीत मिली है. चार मुकाबले ड्रा रहे हैं. जबकि सिर्फ एक मैच में चेन्नईन एफसी को जीत मिली है. कागजी आंकडें तो दिल्ली को जीता रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि अपने इस आखिरी मैच में दिल्ली जीत से विदा ले पाती है या नहीं?

DDFC vs CFC Possible Line-Ups

Chennaiyin FC:

Sanjiban Ghosh, M Alves, Eli Sabia, L Renthlei, Jerry Lalrinzuala, I Calderon, Thoi Singh, Anirudh Thapa, Raphael Augusto, Carlos Salom, I Vanmalsawma

 

Delhi Dynamos :

Albino Gomes,, M Crespi, P Kotal G Zuiverloon, N Das, Marcos Tebar, N Sekar, Rene Mihelic, L Chhangte, Bikramjit Singh, Andrija Kaludjerovic

 

DDFC vs CFC Dream 11 Fantasy Tips

Chennaiyin FC:

Thoi Singh ने चेन्नई के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा चार गोल दागे हैं. तो वह इस फैंटसी टीम के अहम हिस्सा होंगे.

I Vanmalsawma ने टीम के लिए एक गोल मारे हैं.
Carlos Salom भी एक गोल दाग चुके हैं.

Delhi Dynamos:

L Chhangte ने दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा चार गोल दागे हैं. छांगते इस समय बढ़िया खेल रहे हैं.
Rene Mihelic टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं.
A Kaludjerovic के कद के हिसाब से उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. बावजूद इसके आप उन्हें अपनी टीम में फॉरवर्ड खिला सकते है.
Bikramjit Singh दिल्ली डायनामोज के रेगुलर खिलाड़ी रहे हैं. लिहाजा, टीम उनकी जगह बनती है.

 

HB-W vs SS-W Dream 11 Team विमेंस बिग बैश लीग 2018-19 Match Prediction, Team News, Playing 11

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article