DDFC VS KBFC DREAM11 TEAM इंडियन सुपर लीग सीजन 5, MATCH PREDICTION, TEAM PREVIEW

Published on: Oct 19, 2018 12:16 pm IST|Updated on: Oct 18, 2018 6:08 pm IST

DDFC vs KBFC DREAM11 TEAM|ISL Season 5, दिल्ली डायनामोज vs केरला ब्लास्टर्स

 

Indian Super League में शनिवार को केरला ब्लास्टर्स और दिल्ली डायनामोज की टीमें आमने-सामने होंगी. आईएसएल के पांचवें संस्करण में दोनों टीमें पहले बार आमने-सामने होंगी. बता दें, केरला ब्लास्टर्स और दिल्ली डायनामोज दोनों टीमों ने अब तक दो-दो मैच खेले हैं. जिसमें केरल की टीम को एक मैच में जीत मिली है. जबकि एक मैच ड्रा साबित हुआ है. केरल का पहला मैच दो बार की आइएसएल चैंपियन कोलकाता टीम के साथ था. जहाँ, केरला ब्लास्टर्स ने 2-0 से मैच जीतकर नये सीजन का शानदार आगाज किया. इसके बाद अगले मैच में टीम ने मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला.

शानदार फॉर्म में है Kerala Blasters FC

 

आपको बता दें, अंक तालिका में केरला ब्लास्टर्स चार प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर है. ये टीम आईएसएल की सबसे संतुलित टीमों में से एक मानी जाती है. यही वजह है कि केरला ब्लास्टर्स हर सीजन खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक होता है. हालांकि, टीम पिछली बार छठें पायदान पर रही थी. लेकिन, दो बार आईएसएल रनर अप रह चुकी केरला ब्लास्टर्स टीम के कप्तान संदेश झिंगन ने इस सीजन अच्छा काम किया है. टीम का डिफेंस खेमा कई हद तक संदेश झिंगन और Nemanja Lakic-Pesic पर निर्भर करती है. जबकि फ़ॉरवर्ड में Halicharan Narzary, Matej Poplatnik और Stojanovic ने इस सीजन अपनी टीम के लिए गोल दाग चुके हैं.

Delhi Dynamos FC को है जीत की तलाश 

दिल्ली डायनामोज का इस सीजन भी बुरा हाल है. अपने होमग्राउंड पर टीम को एटीके के हाथों 0-2 की करारी हार का सामना करना पड़ा. जबकि इससे पहले पुणे सिटी के खिलाफ दिल्ली ने ड्रा खेला था. बार्सिलोना यूथ टीम के पूर्व कोच जोसफ गोम्बो के आने से भी अब तक टीम के प्रदर्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. युवा Pritam Kotal ने जरूर दम दिखाया है. मगर, Rene Mihelic जैसे सितारों के होते हुए भी टीम को जीत दर्ज करने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

 

When and where?

Kerala Blasters और Delhi Dynamos के बीच ये हाई-वोल्टेज मुकाबला दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें, इस स्टेडियम में लगभग 60 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है. मैच 20 अक्तूबर को भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

 

HEAD TO HEAD:

आपको बता दें, दिल्ली डायनामोज और केरला ब्लास्टर्स के बीच आईएसएल इतिहास में कुल दस बार मुकाबले हुए हैं. जिसमें दिल्ली को दो तो केरल को पांच में जीत मिली है. बाकी के तीन मुकाबले ड्रा में निकले हैं.

 

TEAM NEWS: 

Delhi Dynamos FC

1) मिडफील्डर Marcos Tebar वापस टीम में लौट रहे हैं. बता दें, पिछले मैच में उन्हें प्लेयिंग इलेवन से बाहर कर दिया था.

2)  Daniel Lalhlimpuia फिलहाल बेंच पर ही बैठेंगे.

3) Francisco Dorronsoro टीम  के गोलकीपर होंगे.

 

Kerala Blasters FC

टीम में बदलाव की कोई संभावना नहीं है.

DDFC vs KBFC Playing XI

 

Kerala Blasters FC 

Dheeraj (GK), Rakip, Jhingan, Lakic-Pesic, Laruatthara, Krcmarevic, Samad, Doungel, Stojanovic, Narzary, Poplatnik

 

Delhi Dynamos FC 

Dorronsoro (GK), Kotal, Crespi, Gharami, Das, Tebar, Rai, Kumar, Mihelic, Chhangte, Kaluderovic

 

DDFC VS KBFC DREAM 11 TEAM

 

गोलकीपर :  Dheeraj बतौर गोलकीपर सही विकल्प साबित हो सकते हैं. इस युवा खिलाड़ी में वाकई दम है. एटीके जैसी मजबूत टीम के खिलाफ धीरज ने कई बेहतरीन शॉट्स को रोके थे.

 

डिफेंडर : Nemanja lakic-Pesic, Sandesh Jhingan  केरला ब्लास्टर्स के दीवार कहे जाते हैं. संदीप भारतीय टीम के सबसे अच्छे डिफेंडरों में से एक हैं.  जबकि Pritam Kotal और Rana Gharami ने इस सीजन दिल्ली डायनामोज के लिए एक-एक गोल भी दागे हैं. लिहाजा, ये चारों खिलाड़ी डिफेंस में आपको बहुत सारा अंक दिला सकते हैं.

 

मिडफील्डर: Halicharan Narzary के लिए ये सीजन अच्छा रहा है. मिडफील्ड में कई बेहतरीन असिस्ट करने के बाद उनके नाम एक गोल भी दर्ज है.  जबकि Rene Mihelic दिल्ली के सबसे बड़े और अनुभवी खिलाड़ी हैं. युवा Vinit Rai और Romeo fernandes मौके बनाने के अलावा गोल मारकर अंक दिला सकते हैं.

 

स्ट्राइकर:  Slavisla Stojanovic और Matej Poplatnik ने सीजन की शुरुआत अच्छी की है. केरला ब्लास्टर्स के लिए दोनों स्ट्राइकर एक-एक गोल भी मार चुके हैं.

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article