DDFC vs NEUFC Dream 11 Team आईएसएल 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Feb 7, 2019 11:18 am IST|Updated on: Feb 7, 2019 4:00 pm IST

DDFC vs NEUFC Dream 11 Team | दिल्ली डायनामोज बनाम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड

DDFC vs NEUFC Match Prediction | Who Will win Today’s Match 

 

Indian Super League 2018-19

Venue : Indira Gandhi Athletic Stadium, Guwahati 

Date & Time : 7 Feb 2019, 7:30 PM IST

 

DDFC vs NEUFC Match Preview

इंडियन सुपर लीग में आज दिल्ली डायनामोज का मुकाबला नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से होने वाला है. दिल्ली डायनामोज के लिए ये ‘करो या मरो’ मुकाबला है. चूँकि, टीम अगर ये मैच हारती है.

तो फिर दिल्ली टॉप 4 की क्वालीफाईंग रेस से बाहर हो जाएगी. हालांकि, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए दिल्ली को हराना, इतना आसान नहीं होगा. ब्रेक के बाद दिल्ली की फौज एक अलग ही रूप में नजर आई है.

केरला ब्लास्टर्स को 2-0 से पटखनी देने के बाद जोसेफ गोम्बोउ की टीम ने एफसी गोवा के साथ ड्रा खेला. आपको बता दें, दिल्ली डायनामोज इस समय अंक तालिका में आठवें स्थान पर काबिज है. टीम ने 14 मुकाबलों में दो जीत हासिल की है.

 

दिल्ली को रौंदने उतरेगा नॉर्थईस्ट

दूसरी ओर, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को पिछले मुकाबले में बेंगलुरू एफसी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. नॉर्थईस्ट की ये तीसरी हार थी. हालाँकि, नॉर्थईस्ट ने इस मैच में लाजवाब प्रदर्शन किया था.

अगर, Mislav Komorski से 14वें मिनट में Own goal न होता, तो शायद ये मुकाबला बराबरी पर छूटता.टीम की तरफ से फॉरवर्ड खिलाड़ी B Ogbeche दिल्ली के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं.

 

Ogbeche है सबसे बड़ा खतरा

इन्हें रोकना किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. Ogbeche ने अब तक 10 गोल मारे हैं. मिडफील्ड में F Gallego ने भी कमाल का खेल दिखाया है. इनके नाम चार गोल और चार असिस्ट दर्ज है. R Borges पर भी निगाहें होंगी.

 

DDFC vs NEUFC Team News

 दिल्ली के मिडफील्डर Bikramjit Singh एकमात्र चोटिल खिलाड़ी हैं. और वह इस मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. 

 

DDFC vs NEUFC head to head

दिल्ली डायनामोज और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के बीच अब तक 9 मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान तीन-तीन मुकाबले दोनों टीमों ने जीते हैं. बाकी तीन मैच बेनतीजा निकला है.

 

DDFC vs NEUFC Probable XI 

NorthEast United FC

TP Rehenesh (GK), Reagan Singh, Mato Grgic, Mislav Komorski, Robert Lalthlamuana, Redeem Tlang, Jose Leudo, Rowllin Borges, Federico Gallego, Lalthathanga Khawlhring, Bartholomew Ogbeche (C)

 

Delhi Dynamos FC

Francisco Dorronsoro (GK), Rana Gharami, Marti Crespi, Narayan Das, Gianni Zuiverloon, Nandhakumar Sekar, Marcos Tebar (C), Lallianzuala Chhangte, Bikramjit Singh, Rene Mihelic, Daniel Lalhlimpuia

 

DDFC vs NEUFC Dream 11 Fantasy Tips

 

विश्व कप के लिए रवि शास्त्री बदल सकते हैं विराट कोहली का बैटिंग ऑर्डर

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article