FCG vs KBFC Dream 11 Team इंडियन सुपर लीग, Match Preview, Team News

Published on: Nov 10, 2018 4:06 pm IST|Updated on: Nov 10, 2018 4:06 pm IST

FCG vs KBFC DREAM11 TEAM | एफसी गोवा बनाम केरला ब्लास्टर्स

FCG VS KBFC MATCH PREDICTION| WHO WILL WIN TODAY’S MATCH

 

ISL 2018-19

MATCH DETAILS:

VENUE: Jawahar Lal Nehru Stadium

TIME: 07:30 PM, IST

DATE: November 11, 2018

 

आईएसएल में रविवार में एफसी गोवा और केरला ब्लास्टर्स की टीम आमने-सामने होंगी. टूर्नामेंट में इस समय टॉप पर काबिज एफसी गोवा लगातार दूसरी जीत के इरादे से उतरेगी. वहीं, केरला ब्लास्टर्स को पिछले पांच मैचों से जीत का इन्तजार है. पिछले मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को बेंगलुरू एफसी ने 2-1 से मात दी थी. हालांकि, ये बेहद करीबी और रोमांचक मुकाबला था. लेकिन, टीम अनलकी रही.

अपने ही मिडफील्डर Nikola Krcmarevic की गलती के कारण केरला ब्लास्टर्स को ये मैच हारना पड़ा. दरअसल, Nikola Krcmarevic ने अपने ही गोल पोस्ट में गोल दे मारा. खैर, टीम इस समय 4 ड्रा और एक जीत  साथ छठें नंबर पर काबिज है. लेकिन, यहाँ से अगर टीम जीत दर्ज करने में सफल रहती है. तो अंक तालिका में केरला ब्लास्टर्स टीम में उपर आ जाएगी.

FC Goa की शानदार वापसी

दूसरी ओर, एफसी गोवा एक बार फिर जीत के लय में आ चुकी है. दिल्ली डायनामोज के खिलाफ गोवा की टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की. इस मैच में Edu Bedia ने दो गोल, B Fernandes ने एक गोल मारकर टीम को जीत दिला दी. हालांकि, इससे पहले एफसी गोवा को जमशेदपुर एफसी को  4-1 से करारी शिकस्त मिली थी. लेकिन, अपनी गलतियों से सबक लेते हुए टीम ने टूर्नामेंट में न सिर्फ वापसी की. बल्कि अंक तालिका में नंबर एक पोजिशन की कुर्सी पर भी कब्जा जमाया. अब देखना होगा कि क्या केरला ब्लास्टर्स के घर में एफसी गोवा सेंध लगाने में कामयाब हो पाती है या नहीं?

 

FCG VS KBFC TEAM NEWS 

Prasanth K के खेलने पर संशय है.

Abdul Hakku चोटिल हैं. इसलिए, वह मैच में नहीं उतर सकेंगे.

 

FCG VS KBFC HEAD TO HEAD

एफसी गोवा और केरला ब्लास्टर्स के बीच अब तक आठ मुकाबले हुए हैं. इस दौरान केरला ब्लास्टर्स को सिर्फ तीन मैचों में जीत मिली है. जबकि पांच मुकाबलों में जीत मिली है.

FCG VS KBFC : Form Guide

Kerala Blasters: L-D-D-D-D

FC Goa: W-L-W-W-W

 

बुमराह, कुलदीप और उमेश यादव को अंतिम T20 के लिए दिया गया आराम, सिद्धार्थ कौल को मिली जगह

FCG VS KBFC FULL SQUAD

Kerala Blasters :

गोलकीपर: Dheeraj Singh, Naveen Kumar and Sujith Sasikumar.

डिफेंडर : Anas Edathodika, Cyril Kali, Lalruatthara, Mohamad Rakip, Nemanja Lakic-Pesic, Sandesh Jhingan and Pritam Singh.

मिडफील्डर: Courage Pekuson, Deependra Negi, Halicharan Narzary, Hrishi Dhath, Keziron Kizito, Loken Meitei, Nikola Krcmarevic, Prasanth K., Sahal Abdul Samad, Seiminlen Doungel, Suraj Rawat and Zakeer Mundampara.

फॉरवर्ड: C. K. Vineeth, Matej Poplatnik and Slavisa Stojanovic

FC Goa:

गोलकीपर: Lalthuammawia Ralte, Laxmikant Kattimani and Mohammad Nawaz.

डिफेंडर : Chinglensana Singh, Mohamed Ali, Seriton Fernandes, Carlos Pena, Nirmal Chettri and Mourtada Fall.

मिडफील्डर: Lenny Rodrigues, Jackichand Singh, Ahmed Jahouh, Brandon Fernandes, Edu Bedia, Hugo Boumous, Mandar Rao Dessai, Pratesh Shirodkar and Miguel Palanca.

फॉरवर्ड: Ferran Corominas, Liston Colaco and Manvir Singh.

FCG VS KBFC POSSIBLE LINE-UPS

Kerala Blasters: 

Naveen Kumar, Cyril Kali, Sandesh Jhingan, Nemanja Lakic-Pesic, Lalruatthara, Nikola Krcmarevic, Prasanth K, Sahal Abdul Samad, Seiminlen Doungel, Slavisa Stojanovic, CK Vineeth

 

FC Goa : 

Mohammad Nawaz, Seriton Fernandes, Mourtada Fall, Mohamed Ali, Mandar Rao Desai, Lenny Rodrigues, Ahmed Jahouh, Jackichand Singh, Edu Bedia, Hugo Boumous, Ferran Corominas

 

FCG VS KBFC DREAM 11 FANTASY TIPS

गोलकीपर : N Kumar की तुलना में M Nawaz बेहतर विकल्प हो सकते हैं. क्योंकि नवाज ने इ सीजन अच्छा खेल दिखाया है. और कुमार के मुकाबले गोल भी कम खाए हैं.

फॉरवर्ड : C vineeth ने अब तक दो गोल दागने के अलावा दो असिस्ट भी किये हैं. वहीं, F Corrominas छह गोल दाग चुके हैं. S Stojanovic के नाम छह मैचों में तीन गोल है. पिछले मैच में M singh से स्टार्ट नहीं करवाया गया था. लेकिन, वह अच्छे विकल्प जरूर हैं.

 

मिडफील्डर : E Bedia एफसी गोवा के बेहतरीन डिफेंडरों में से एक हैं. पांच मैचों में Bedia ने चार गोल सहित दो असिस्ट किये हैं. वहीं, H Boumous के नाम एक गोल दो असिस्ट है. B fernandes ने पिछले मैच में गोल मारे थे. तो उनसे स्टार्ट कराया जा सकता है. जबकि M Fernandes ने दो गो दागे हैं.

 

                                        

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article