MCFC VS FCPC DREAM11 इंडियन सुपर लीग सीजन 5, MATCH PREDICTION, TEAM PREVIEW

Published on: Oct 18, 2018 3:01 pm IST|Updated on: Oct 18, 2018 3:03 pm IST

MCFC VS FCPC DREAM11 TEAM|ISL SEASON 5, मुंबई सिटी एफसी vs पुणे सिटी एफसी

Where- मुंबई फुटबॉल एरिना

When- 19th अक्टूबर 2018, 7:30 pm

 

Mumbai City FC को है जीत की तलाश

ISL के ग्रुप स्टेज मैच में Mumbai City FC का मुकाबला अपने पड़ोसी Pune City FC से होने जा रहा है. MCFC  ये मैच FCPC के साथ अपने होमग्राउंड पर भिड़ेगी. ये पहला मौका है जब दोनों टीमें इंडियन सुपर लीग के पांचवें संस्करण में आमने-सामने हो रही है. खैर, सबसे पहले बात करते हैं मेजबान मुंबई सिटी एफसी के बारे में. मुंबई के लिए इस सीजन की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही है. पहले मैच में मुंबई को जमशेदपुर एफसी से हार का सामना करना पड़ा. बता दें, जमशेदपुर ने मुंबई को 2-0 से धोया था. इसके बाद टीम केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ जीत के इरादे से उतरी.

मगर, यहाँ भी टीम को जीत नहीं मिली. हालांकि, ये मैच मुंबई सिटी एफसी हारते-हारते बची. दरअसल, केरल टीम की ओर से हलिचरण नरजारी ने पहले हाफ के 24वें मिनट में ही गोल मार दिया था. वहीं, मुंबई की ओर से पहले हाफ में एक भी गोल नहीं आया. दूसरे हाफ के अंत में प्रंजल भूमिज ने एक्स्ट्रा टाइम में गोल मारकर टीम को किसी तरह लगातार दूसरी बार हारने से बचाया. इस लचर प्रदर्शन के बाद टीम का मनोबल कहीं न कहीं गिरा जरूर है. जहाँ तक टीम की बात किया जाये, मुंबई की मिडफील्ड सबसे बड़ी कमजोरी रही है. Paulo machado और Sehnaj Singh को अब भी फॉर्म की तलाश है. वहीं, फॉरवर्ड में Moudou Sougou भी कई मौकों को गोल में तब्दील करने में गंवाया है.

Pune City FC की रही है औसत शुरुआत:

ISL Season 5 में अब तक पुणे की टीम ने मात्र एक ही मैच खेला है. इसमें टीम को ड्रा से संतोष करना पड़ा. हालांकि, ये मैच पुणे के हाथ से निकलने वाला था. लेकिन, दिल्ली डायनमोज के खिलाफ 88वें मिनट में Diego Carlos ने चमत्कारी गोल दागकर टीम को हारने से बचाया. फिलहाल, टीम में एकाग्रता और पॉजिटिविटी ज्यादा दिखी है. साथ ही ब्राजील के फॉरवर्ड Marcelinho के आने से टीम को मजबूती मिलेगी. आपको बता दें, Orange Army इस समय अंक तालिका में एक अंक के साथ सातवें स्थान पर हैं. यहाँ, मुंबई के खिलाफ मैच जीतकर टीम को टॉप फाइव में आने का सुनहरा मौका है.

 

TEAM NEWS:

Mumbai City FC

1) 23 वर्षीय डिफेंडर Davinder Singh इस समय घुटने की चोट की वजह से टीम से बाहर हैं. और खबरों की मानें तो वह पूरे सीजन टीम से बाहर रहेंगे.

 

Pune City FC

1) पुणे के स्टार डिफेंडर Keenan Almeida भी इंजरी के कारण टीम से बाहर रहेंगे.

 

HEAD TO HEAD :

आपको बता दें, इंडियन सुपर लीग के इतिहास अब तक मुंबई और पुणे में कुल मिलाकर आठ बार मुकाबला हुआ है. जिसमें पांच मर्तबा पुणे सिटी एफसी ने बाजी मारी है. जबकि दो बार मुंबई को जीत मिली है. एक मैच ड्रा साबित हुआ है. लिहाजा, इस मैच मनोवैज्ञानिक दबाव मुंबई सिटी एफसी पर रहने
वाला है. वैसे भी टीम घरेलू मैदान पर ये मैच खेलेगी.

 

MCFC vs FCPC FULL SQUAD

Mumbai City FC

गोलकीपर्स: Amrinder Singh, Kunal Sawant, Ravi Kumar.

डिफेंडर: Anwar Ali, Arnold Issoko, Bikramjeet Singh, Davinder Singh, Lucian Goian, Marko Klisura, Sauvik Chakrabarti, Subhasish Bose, Shouvik
Ghosh.

मिडफील्डर्स: Bipin Singh, Matias Mirabaje, Milan Singh, Modou Sogou, Mohammed Rafique, Paulo Machado, Raynier Fernandes, Sanju Pradhan, Sehnaj

Singh, Vignesh Dakshinamurthy.

फ़ॉरवर्ड : Alen Deory, Pranjal Bhumij, Rafael Bastos.

 

Pune City FC

गोलकीपर्स: Anuj Kumar, Kamaljith Singh, Vishal Kaith

डिफेंडर : Ashutosh Mehta, Gurtej Singh, Lalchhuanmawia Fanai, Nim Dorjee Tamang, Sahil Panwar, Sarthak Golui(All Indians), Martin Diaz(Uruguay),
Matt Mills(England),

मिडफील्डर: Adil Khan, Alwyn George, Rohit Kumar, Shankar Sampingraj, Jonathan Vila (Spain), Marco Stankovic(Austria),

फॉरवर्ड : Diego Carlos (Brazil), Emiliano Alfaro(Uruguay), Marcelo Pereira(Brazil), Ashique Kuruniyan, Nikhil Poojari, Robin Singh, Gabriel
Fernandes, Jacob Vanlalhlimpuia (All India).

MCFC vs FCPC Playing XI

 

Mumbai City FC

Amrinder Singh(GK), Souvik, Goian, Bose, Shouvik, Machado, Sehnaj, Issoko, Bastos, Bipin, Sougou

 

Pune City FC

Vishal Kaith, Mills,Carlos, Emiliano Alfaro, Ashique Kuruniyan, Gurtej, Fanai, Tamang, Adil, StanKovic, Mercelinho

 

MCFC VS FCPC DREAM11 FANTASY TEAM

गोलकीपर : Amrinder Singh के मुकाबले Vishal Kaith कहीं अच्छे विकल्प हैं. इसकी पीछे की वजह हालिया फॉर्म है.

डिफेंडर : Matt Mills, Goian, Ghosh और Bose की डिफेंस खेमा में सेंध लगाना विरोधियों के लिए काफी मुश्किल है. साथ ही ये वो खिलाड़ी हैं जिनपर पूरी डिफेंस टिकी हुई होती है.

मिडफील्ड : Carlos ने पिछले मैच में गोल भी दाग चुके हैं. जबकि Pereira और Kuruniyan से गोल की उम्मीद कर सकते हैं.

फॉरवर्ड : Alfaro पुणे को लीड करते हैं. साथ ही वह आपको गोल मारकर अंक भी दिला सकते हैं. इसके अलावा Pranjal Bhumij पिछले मैच में गोल भी मार चुके हैं. Bastos मुंबई के बेहतरीन फ़ॉरवर्ड खिलाड़ी हैं. ऐसे में उनपर दाँव खेला जा सकता है.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article