FCG vs JFC DREAM 11 TEAM इंडियन सुपर लीग, MATCH PREDICTION, MATCH PREVIEW

Published on: Oct 31, 2018 3:11 pm IST|Updated on: Oct 31, 2018 3:13 pm IST

FCG vs JFC DREAM 11 TEAM | एफसी गोवा vs जमशेदपुर एफसी| इंडियन सुपर लीग सीजन 5

FCG vs JFC Dream11 Match Prediction | Who Will Win Today Match

 

MATCH DETAILS:
INDIAN SUPER LEAGUE SEASON 5

VENUE : JRD Sports complex, Jamshedpur

TIME : 7:30 PM

DATE: 1st November

 

इंडियन सुपर लीग में गुरूवार को टूर्नामेंट की दो बड़ी टीमें आपस में भिड़ने जा रही है. जमशेदपुर एफसी और एफसी गोवा के बीच ये हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट में एफसी गोवा इस समय दूसरे स्थान पर काबिज है. चार मैच खेले हैं और टीम को तीन में जीत मिली है. एक मैच ड्रा साबित हुआ है. गोवा ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था. पुणे सिटी एफसी को 4-2 के बड़े अंतर से मात दी थी. जबकि इससे टीम ने मुंबई सिटी एफसी को 5-0 से धोया था. वहीं, पहले मुकाबले में टीम को चेन्नई के खिलाफ 3-1 से जीत मिली थी.

 

सानिया मिर्ज़ा बनी मां, मंगलवार की सुबह दिया बच्चे को जन्म

FCG की अटैकिंग रणनीति

गोवा एफसी के प्रदर्शन एक बात तो साफ जाहिर हो गया है कि इस टीम के खिलाड़ी किसी भी डिफेंस खेमा को भेद सकती है. चार मैचों में गोवा के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा 14 गोल मारे हैं. गोवा के खिलाड़ी अटैकिंग रणनीति अपनाते हैं और शुरूआती समय में ही गोल मारकर दबाव डालने की कोशिश करते हैं. मैनेजर सर्जियो लोबेरा को मैच से पहले झटका लगा है. टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल दागने वाले Ferran Corominas इस मैच में नहीं खेल पाएंगे.

उन्हें पिछले मैच में रेड कार्ड दिखाया गया था. बावजूद इसके टीम में Manvir Singh, Miguel Palanca, Edu Belia, Hugo Boumous, J Singh जैसे खिलाड़ी उनकी भरपाई कर सकते हैं. इसके अलावा डिफेंस में M Fall, Chinglensana, S fernandes ने बेहतरीन काम किया है.

JFC बराबरी से है खुश ?

उधर, जमशेदपुर एफसी के लिए इस सीजन कुछ ख़ास नहीं रहा है. टीम ने पांच मुकाबले खेले हैं. एक जीत मिली है और चार मैच ड्रा रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि जमशेदपुर एफसी के अंतिम के चार मुकाबले ड्रा में निकले हैं. पिछला मैच केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ जमशेदपुर ने खेला था. दिग्गज फुटबॉलर टिम काहिल इस मैच में गोल करने में सफल रहे. ये काहिल का भारतीय सरजमीं और आइएसएल में पहला गोल था. इसके अलावा माइकल सूसाईराज ने भी 31वें मिनट में गोल मारे थे.

लेकिन, टीम की डिफेंस सेकंड हाफ में बेहद कमजोर निकली. जहाँ जमशेदपुर अपनी दूसरी जीत की तरफ बढ़ रही थी. वहीं, केरला ब्लास्टर्स के सीके विनीत और स्तोजनोविच ने गोल मारकर जमशेदपुर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हालांकि. मिडफील्ड में Memo, Arques ने अच्छा खेल दिखाया था.  देखा जाए तो गोवा की टीम इस मैच में भी अटैकिंग रणनीति अपनाएगी. और जमशेदपुर एफसी की डिफेंस को देखकर लगता है. इस मैच में एफसी गोवा फेवरेट रहेंगे.

FCG vs JFC TEAM NEWS :

Mobashir Rahman चोटिल हैं. इसलिए, मैच में वह हिस्सा नहीं ले सकेंगे.

Ferran Corominas को पिछले मैच में रेड कार्ड मिला था. इस मैच में टीम के लिए वह उपलब्ध नहीं होंगे.

 

FCG vs JFC HEAD TO HEAD :

 

गोवा और जमशेदपुर एफसी के बीच दो मैच खेले गये हैं. और दोनों मौकों पर जीत गोवा को ही मिला है.

 

FCG vs JFC Possible line Ups :

 

FC Goa –Nawaz (GK), Seriton, Fall, Chinglensana, Mandar, Lenny, Jahour, Jackichand, Boumous, Bedia,Manvir Singh

 

Jamshedpur FC – Subrata (GK), Yumnam, Tiri, Balmucu, Dhana, Arques, Memo, Farukh, Cidoncha, Soosairaj, Cahill

 

FCG vs JFC DREAM 11 FANTASY TEAM :

 

गोलकीपर: अनुभवी S Paul की जगह युवा M nawaz को टीम में लेना पसंद करेंगे. क्योंकि पिछले मैच में सुब्रत पॉल ने आखिरी मिनटों में दो गोल जाने दिए थे.

डिफेंडर : चूँकि, गोवा के डिफेंडर इस सीजन बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. इसलिए चार में हमने तीन गोवा के डिफेंडरों को इस टीम में जगह दी है. ये तीनों S Fernandes, C Singh, M Fall हैं. जमशेदपुर एफसी से Tiri को लिया जा सकता है.

मिडफील्ड : Memo, Arques ने इस सीजन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. गोवा के H Boumous,E Bedia, M Fernandes में से आप किसी को भी चुन सकते हैं.

फॉरवर्ड : Sergio Cidoncha के अलावा M Singh को लिया जा सकता है.

 

 

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article