KBFC VS FCPC DREAM11 TEAM इंडियन सुपर लीग MATCH PREDICTION, TEAM NEWS

Published on: Nov 1, 2018 4:03 pm IST|Updated on: Nov 1, 2018 4:11 pm IST

KBFC VS FCPC DREAM11 TEAM | केरला ब्लास्टर्स vs पुणे सिटी एफसी

KBFC vs FCPC Dream11 Match Prediction | Who Will Win Today Match

MATCH DETAILS

VENUE: Balewadi Sports Complex, Pune

DATE: 2nd Nov 2018

TIME : 7:30 PM

 

Indian Super League Season 5  में कल पुणे सिटी एफसी का मुकाबला केरला ब्लास्टर्स से होगा. पुणे के लिए अच्छी बात ये है कि ये मुकाबला उसके होमग्राउंड में खेला जाएगा. दोनों टीमों की हालत इस सीजन खस्ता है. न तो केरला ब्लास्टर्स की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. और न ही पुणे सिटी एफसी. पिछले मैच में जिस तरह गोवा एफसी ने पुणे को 4-2 से रौंदा. इससे साफ़ जाहिर होता है कि टीम और मैनेजर को कुछ कड़े कदम उठाने की जरूरत है. पुणे ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं. और इनमें से टीम ने 10 गोल खाए हैं. जबकि टीम तीन गोल मारने में ही कामयाब रही है. साफ़ जाहिर होता है कि न तो डिफेंडर अपना काम कर रहे हैं और न ही फॉरवर्ड.

 

बीसीसीआई ने उठाया सख्त कदम, अब खाने में नहीं परोसा जाएगा बीफ !

 

पिछले मैच में Marcelinho और Emiliano Alfaro ने एक-एक गोल दागे थे. उधर, केरला ब्लास्टर्स इस समय ड्रा खेलकर ही खुश है. चार मुकाबले खेले हैं. जिसमें लगातार तीन मुकाबला बराबरी पर छूटा है. पिछले मैच में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ टीम जीत दर्ज कर सकती थी. पहला हाफ पूरी तरह जमशेदपुर एफसी के नाम रहा था. लेकिन, दूसरे हाफ में S Stojanovic और C Vineeth ने गोल दागकर टीम को हारने से बचाया. पुणे सिटी एफसी के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों से और गोल की उम्मीद कर सकते हैं.

 

KBFC VS FCPC TEAM NEWS:

Diego Carlos इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. कार्लोस को पिछले मैच में रेड कार्ड मिला था.

 

KBFC VS FCPC HEAD TO HEAD :

केरला ब्लास्टर्स और पुणे सिटी एफसी के बीच हमेशा से टक्कर का मुकाबला होते आया है. जब भी दोनों टीमें आपस में भिड़ी है. उस मैच का रिजल्ट जरूर निकला है. केरला ब्लास्टर्स और पुणे सिटी ने आपस में 9 मुकाबले खेले हैं. जिसमें पांच केरल को तो चार मैचों में पुणे टीम को जीत मिली है.

 

KBFC VS FCPC POSSIBLE LINE UPS

FC Pune City –

Kaith(GK), A Mehta, Mills, Gurtej Singh, Lalchhuanmawia, Jonathan Vila, Stankovic,  Alfaro, R Singh, Marcelinho, A Kuruniyan

 

Kerala Blasters FC –

Kumar (GK), M. Rakip, Sandesh Jhinghan, N Lakic-Pesic, Lalruatthara , Krcmarevic, Vineeth, Keziron, Poplatnik, Narzary, Stojanovic

 

 

KBFC VS FCPC DREAM 11 FANTASY TEAM :

 

गोलकीपर : N Kumar सही विकल्प दिखते हैं.

डिफेंडर : Lakic-Pesic, M Rakip और S Jhingan अपनी टीम के अच्छे डिफेंडरों में से हैं. पुणे की तुलना में केरला ब्लास्टर्स के डिफेंडर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उधर, पुणे से G Singh को हमने चुना है.

मिडफील्डर : H Narzary रेगुलर टीम के मेम्बर रहे हैं. Stankovic और युवा jonathan Villa ने पिछले मैच में अच्छा खेल दिखाया था.

फॉरवर्ड : Stojanovic,Poplatnik और Alfaro तीनों खिलाड़ियों ने पिछले मैच में गोल दागे हैं. इसी बिनाह पर हमने इन तीनों को जगह दी है.

 

                                            

 

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article