BEN vs PAT Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview

Published on: Nov 1, 2018 10:44 am IST|Updated on: Nov 1, 2018 10:44 am IST

BEN vs PAT Dream11 Team Prediction, Fantasy Team News, Playing 7

बंगाल वॉरिर्यस बनाम पटना पाइरेट्स| Match Preview, Team News, Lineups

प्रो कबड्डी लीग 2018| बंगाल वॉरिर्यस बनाम पटना पाइरेट्स

 

प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में गुरुवार को कबड्डी की दो सबसे पसंदीदा टीम एक दूसरे के सामनें होगी। दोनों ही टीमों के पास स्टार रेडर और डिफेंडर की भरमार है। दोनों ही टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो Bengal का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है, वही Patna की टीम इस सीजन में कुछ खास नही कर पाई है। ऐसें में दोनों ही टीमें इस मैच को जीत कर पॉइंट टेबल में अपनी स्थिती मजबूत करना चाहेंगी।

Bengal  Warriors की टीम ने इस सीजन में कुल मिलाकर 5 मैच खेले है। जिसमें टीम को 3 में जीत तो 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम की मजबूती उसका रेडिंग डिपार्टमेंट नजर आया है, जहां Maninder Singh , Jang Kun Lee ने अपने काम को शानदार तरीके से निभाया है।

टीम के डिफेंस की बात की जाए तो कप्तान Surjeet Singh की देखरेख में डिफेंस ने भी कमाल का खेल दिखाया है। टीम के दो ऑलराउंडर Ran Singh और Shrikant Tewthia ने टीम को रेड और डिफेंस दोनों में ही मजबूती प्रदान की है।

वही दूसरी तरफ पिछलें साल की चैंपियन Patna Pirates की टीम इस सीजन अपनी फॉर्म से जूझती नजर आयी है। टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम घरेलू परिस्थितीयों का भी फायदा नही उठा सकी है। Patna पूरी तरीके से Pardeep Narwal पर निर्भर नजर आयी है, उनके नही चलने पर टीम रेड में पॉइंट लाने के लिए तरसती नजर आई है।

टीम के डिफेंस की बात की जाए तो Jaideep को छोड़ को कोई भी डिफेंडर अपनी छाप नही छोड़ सका है। टीम का डिफेंस इस सीजन बेहद कमजोर नजर आया है। जिसके चलते टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है।

 

MATCH DETAILS

कब – 1 नवंबर रात 8 बजे से

कहाँ –  Patliputra Sports Complex, Patna

 

पिछलें मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)

Bengal  Warriors -LDWWW

Patna Pirates – LLLLW

 

BEN vs PAT Dream11 Team News

Bengal  Warriors – टीम का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है। टीम में बदलाव की उम्मीद नही की जा रही है।

Patna Pirates -टीम मैच दर मैच हारने की वजह सी लगातार टीम में बदलाव कर रही है। ऐसे में इस मैच में भी टीम में बदलाव देखने को मिल सकते है।

Pardeep Narwal पिछलें दो मुकाबलों से पूरी तरीके से फिट नही नजर आए है।

यह भी पढ़े – English BEN vs PAT Dream11 Match Prediction

 

 

BEN vs PAT  SQUAD

Bengal Warriors: Surjeet Singh(c), Amit Kumar, Amit Nagar, Ashish Chhokar, Jang Kun Lee, Mahesh Goud, Maninder Singh, Mithin Kumar, Rakesh Narwal, Vijin Thangadurai, Baldev Singh, Manoj Dhull, Ziaur Rahman, Adarsh T, Ameares Mondal, Bhupinder Singh, Ran Singh, Ravindra Ramesh Kumawat, Shrikanth Tewthia, Vittal Meti.

Patna Pirates-  Pardeep Narwal(c), Deepak Narwal, Manjeet, Surender Singh, Tushar Patil, Vikas Jaglan, Manish, Vikas Kale, Ravinder Kumar, Jaideep, Vijay Kumar, Arvind Kumar, Hyunil Park, Jawahar Dagar, Kuldeep Singh, Parveen Birwal, Tae Deok Eom, Vijay.

 

BEN vs PAT  Playing 7(Probable)

Patna Pirates– Pardeep Narwal(c), Vikas Kale, Deepak Narwal, Ravindar Kumar,  Manjeet, Jaideep , Vikash Jaglan

Bengal Warriors: Surjeet Singh(c), Maninder Singh, Ran Singh, Shrikant Tewthia, Jang Kun-Lee, Rakesh Narwal/Bhupinder Singh, Ziaur Rahman.

 

यह भी देखे –100 Raid Points for Nitin Tomar this Season, Who else could topple him?

 

 

BEN vs PAT  Dream11 Fantasy Picks

Defenders – डिफेंडर के तौर पर Surjeet Singh, Vikash Kale, Jaideep सबसे अच्छे विकल्प होगे। Surjeet का प्रदर्शन इस सीजन कमाल का रहा है। वही Jaideep  ने Patna Pirates के लिए डिफेंस में सबसे ज्यादा पॉइंट लिए है।

All-rounders – ऑलराउंडर के तौर पर Ran Singh, Shrikant Tewthia सबसे अच्छी चॉइस होगी। दोनों ही खिलाड़ियों ने इस सीजन रेड और डिफेंस दोनो से पॉइंट लिए है।

Raiders – रेडर के लिए Pardeep Narwal , Maninder Singh इस मैच के लिए सबसे अच्छे ऑप्शऩ होगे। दोनों ही रेडर का प्रदर्शन इस साल कमाल का रहा है।दोनों ही खिलाड़ी अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखते है।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article