BLR vs HYD Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview

Published on: Dec 17, 2018 9:30 pm IST|Updated on: Dec 18, 2018 12:57 pm IST

BLR vs HYD Dream11 Team Prediction, Fantasy Team News, Playing 7

 बेंगलुरु बुल्स बनाम तेलुगू टाइटंस|Match Preview, Team News, Lineups

प्रो कबड्डी लीग 2018|बेंगलुरु बुल्स बनाम तेलुगू टाइटंस

 

जोन बी में जारी प्लेऑफ की जंग में मंगलवार को Bengaluru Bulls का सामना Telugu Titans से होगा। Bengaluru की टीम जहां प्लेऑफ में लगभग जगह बना चुकी है। वही Telugu की टीम के लिए हर मैच में जीत अब बेहद जरुरी है। ऐसे में जहां Bengaluru की टीम अपना दावा मजबूत करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। वही Telugu की टीम इस मैच को जीत कर अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेंगी।

 

Bengaluru Bulls की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने इस सीजन कुल मिलाकर 18 मैच खेलें है। जिसमें टीम को 11 में जीत मिली है। जबकि 6 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। Bengaluru की ताकत टीम का शानदार रेडिंग डिपार्टामेंट रहा है। Pawan Sehrawat, Rohit Kumar जैसे रेडर ने अपनी काबिलियत का शानदार नमूना पेश किया है।खासतौर पर Pawan का हर मैच में रेड में पॉइंटस लाना टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ है।

 

वही टीम की डिफेंस की कमान दो युवा खिलाड़ियों ने बेहद शानदार तरीके से संभाली है। Ashish Kumar, Mahendra Singh की जोड़ी ने अच्छे से अच्छे रेडर को इस सीजन पानी पिलाया है। Kashiling Adake ने एक ऑलराउंडर की भूमिका को बखूबी तरीके से निभाया है।

 

वही दूसरी तरफ Telugu Titans की टीम के लिए हर मैच में जीत अब बेहद जरुरी है। टीम के लिए यह इस मैच में करो या मरो की स्थिती होगी। ऐसे में टीम इस मैच को जीतनें के लिए एंडी चोटी का जोर लगाएंगी। पिछले कुछ मैचों में Rahul Chaudhari का शानदार प्रदर्शन टीम के लिए अच्छी खबर जरुर है। वही टीम का डिफेंस इस सीजन बेहद शानदार खेला है।

 

MATCH DETAILS

कब – 18 दिसंबर रात 8 बजे

कहाँ – Tau Devilal Sports Complex, Panchkula

 

पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)

Bengaluru Bulls -WWLWW

Telugu Titans -WLWWL

 

BLR vs HYD Team News

Harish Naik कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकें है। ऐसे में टीम उनकी जगह Kashiling Adake को मौका दे सकती है। 

 

BLR vs HYD SQUAD

 

Bengaluru Bulls: Rohit Kumar(c), Rohit, Sumit Singh, Anand V, Mahendra Singh Dhaka, Ankit, Harish Naik, Gyung Tae Kim, Ravi, Kashiling Adake, Anil, Ashish Kumar, Mahesh Maruti Magdum, Sandeep, Ajay, Nithesh BR, Jawahar Vivek, Mahender Singh, Jasmer Singh Gulia, Amit Sheoran, Dong Ju Hong, Pawan Kumar Sherawat, Raju Lal Choudhary.

Telugu Titans –  Vishal Bhardwaj(c), Farhad Rahimi Milaghardan, Armaan, Rajneesh, Deepak, Nilesh Salunke, Sombir Gulia, Krushna Madane, Rakshith,Anil Kumar, Ankit Beniwal, Mahender Reddy,Mohsen Maghsoudloujafari, Abozar Mohajermighani, C Manoj Kumar, Rahul Chaudhari, Anuj Kumar and Kamal Singh.

 

यह भी पढ़े – छठे सीजन में फ्लॉप रहे है कबड्डी के दिग्गज खिलाड़ी 

 

 BLR vs HYD Playing 7(Probable)

 

Bengaluru Bulls: 

 

Defenders – Ashish Sangwan, Mahender Singh, Raju Lal Choudhary, Amit Sheoran

All-rounder –Kashiling Adake

Raiders – Pawan Sehrawat, Rohit Kumar, Harish Naik

 

Telugu Titans:

Defenders – Abozar Mohajermighani, Anil kumar , Farhad Milaghardan

All-rounder – Vishal Bhardwaj,

Raiders – Rahul Chaudhari, Nilesh Salunke

 

BLR vs HYD Dream11 Fantasy Picks

 

Defenders –  डिफेंडर के तौर पर Abozar Mohajermighani, Ashish Singh, Mahendra Singh बेहतर विकल्प होगें. Abozar का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। वही वो पिछले कुछ मैचों में जबर्दस्त फॉर्म में नजर आए है। वही Ashish और Mahendra की जोड़ी ने अच्छे-अच्छे रेडर को घुटने टेकने पर मजबूर किया है।

 

All-rounder –  ऑलराउंडर के तौर पर Vishal Bhardwaj सबसे अच्छी चॉइंस होगें। Vishal ने डिफेंस में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में भी उनके नाम 4 टैकल पॉइंटस थें।

 

Raiders –  रेडर के तौर पर Pawan Sehrawat, Rohit Kumar, Rahul Chaudhari बेहतर विकल्प रहेंगें। Pawan का प्रदर्शन इस सीजन बेहद कमाल का रहा है। वही Rahul Chaudhari पिछले कुछ मैचों में रंग में नजर आए है।

 

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article