JAI vs HAR Dream 11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview

Published on: Nov 5, 2018 3:56 pm IST|Updated on: Nov 5, 2018 3:56 pm IST

JAI vs HAR Dream 11 Team Prediction, Fantasy Team News, Playing 7

जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स Match Preview, Team News, Lineups

प्रो कबड्डी लीग 2018| जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स

 

प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में मंगलवार को दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में जहां Jaipur Pink Panthers  का सामना Haryana Steelers से होगा।वही दूसरी मुकाबलें में  Telugu Titans का सामना घरेलू टीम Up Yoddha से होगा। दोनों ही मुकाबलें काफी दिलचस्प और रोमांचक होने की उम्मीद है।

Jaipur Pink Panthers का इस सीजन प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने इस सीजन कुल मिलाकर 6 मैच खेले है, जिसमें टीम को 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच में टीम को जीत मिली है। टीम के रेडर और डिफेंस दोनों ही डिपार्टमेंट ने निऱाश किया है। टीम के स्टार रेडर और कप्तान Anup Kumar  इस सीजन में अपने खेल से इंसाफ नही कर पाए है। Anup के नाम इस सीजन खेले 6 मुकाबलें में सिर्फ 27 पॉइंट ही दर्ज है। वही टीम के अन्य रेडर भी कोई खास कमाल नही कर पाए है। जो की टीम की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई है।

वही Jaipur के डिफेंस ने भी बड़े-बड़े दिग्गज होने के बावजूद भी डिफेंस में कुछ खास नही कर पाई है। टीम के डिफेंस में Manoj Chillar, Bajirao Hodage, जैसे प्लेयर मौजूद होने के बावजूद भी टीम का डिफेंस अभी तक नही चला है। हालांकि पिछलें मैच में टीम के डिफेंस ने कुछ अच्छे पॉइंटस लिए थे, पर रेडर के खराब प्रदर्शन के चलते वो इस मैच को बचाने में नाकाम  रहे थे।

दूसरी तरफ Haryana Steelers की टीम का प्रदर्शन भी इस सीजन निराशाजनक ही रहा है। टीम ने कुल मिलाकर इस सीजन 9 मैच खेले है जिसमें टीम को 3 में जीत मिली है तो वही 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। Surendra Nada के बाहर होने के बाद से टीम बेहद कमजोर नजर आयी है। इस सीजन टीम के ना तो रेडर चले है और ना ही टीम के डिफेंस ने कोई कमाल करके दिखाया है।

 

MATCH DETAILS

कब – 6 नवंबर रात 8 बजे से

कहाँ – शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्टस काम्पलेक्स, ग्रेटर नोएडा

 

पिछलें मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)

Jaipur Pink Panthers – LLLLW

Haryana Steelers -WLWLL

 

JAI vs HAR Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

यह भी पढ़े –  JAI vs HAR Dream11 Match Prediction(English)

 

JAI vs HAR SQUAD

Jaipur Pink Panthers–  Anup Kumar(c), Ajinkya Ashok Pawar, Ajit singh, Amit kumar,Anand ,Anand Patil,  David Shilisia Mosambayi, Gangadhari Mallesh, Lokesh Kaushik, Selvamani K, Sunil Siddhagavli, Bajirao Hodage,Mohit Chhillar, Young Chang Ko, Sandeep Kumar Dhull, Nitin Rawal,Brijendra Singh Chaudhary , Deepak Niwas Hooda ,N.Shiva Ramakrishna , Santhapanselvam.

Haryana Steelers: Monu Goyat(c), Sunil, Kuldeep Singh, Bhuvneshwar Gaur, Prateek, Patrick Nzau Muvai, Mayur Shivtarkar, Parveen, Anand Surendra Tomar, Vikas, Vikas Khandola, Arun Kumar, Wazir Singh, Sudhanshu Tyagi, Mohammad Zakir Hossain, Amit Singh, Sachin Shingade.

 

 JAI vs HAR Playing 7(Probable)

Jaipur Pink Panthers– Anup Kumar(c), Young Chang ko, Anand Patil, Amit Kumar ,Bajirao Hodage, Mohit Chhillar, Nitin Rawal, Deepak Niwas Hooda

Haryana Steelers–  Monu Goyat(c), Kuldeep Singh ,Naveen , Sunil ,Parveen , Mayur Shivtarkar , Vikash Kandola.

 

JAI vs HAR Dream11 Fantasy Picks

Defenders – डिफेंडर के तौर पर Young Chang Ko, Mohit Chillar , Parveen सबसे बेस्ट ऑप्शन नजर आते है। Young Chang का प्रदर्शन पिछलें मैच में शानदार रहा था। वही Mohit Chillar अपना दिन होन पर किसी भी रेडर को टैंकल करने का माद्दा रखते है।

All-rounder – ऑलराउंडर के तौर पर Deepak Niwas Hooda, Kuldeep Singh, Nitin Rawal सबसे अच्छी चॉइस होगे। Nitin ने इस सीजन रेड और डिफेंस से दोनों से पॉइंट लिए है, वही Deepak के पास काफी अनुभव है जो उनको सबसे बेस्ट चॉइस बताता है।

Raiders – रेडर के तौर पर Anup Kumar, Vikash Kandola, Naveen सबसे अच्छे विकल्प रहेंगे। Vikash का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है। वही Anup का इस सीजन चलना बाकी है, ऐसे में वो इस मैच में तुऱुप का इक्का साबित हो सकते है।

 

JAI vs HAR Dream11 Team

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article