प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में रविवार के पहले मुकाबलें में दो दिग्गज टीमें एक दूसरे के सामनें होगी। Fazel Atrachali की कप्तानी में खेल रही U Mumba का सामना Gujarat Fortune Giants से होगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। इससे पहले दोनों टीमें की भिड़त इस सीजन दो बार हो चुकी है। जिसमें दोनों ही बार Gujarat ने मैच को अपने नाम किया है।
U Mumba की टीम इस सीजन बेहद शानदार खेली है। युवाओं खिलाड़ियों से भरी U Mumba की टीम ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरत में डाला है। टीम के हर प्लेयर ने टीम की जीत में अहम योगदान दिया है। अपना पहला सीजन खेल रहे Sidddharth Desai ने टीम को रेड में लगातार पॉइंटस दिलाए है। वही Rohit Baliyan, Darshan Kadian, जैसे युवा रेडरों ने भी अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है।
वही टीम के डिफेंस की बात करें तो Fazel Atrachali ने टीम को आगे से लीड किया है। Fazel के नाम इस सीजन सबसे ज्यादा टैकल पॉइंटस है। वही Surendar Singh, Dharmaraj , Rohit Rana जैसे डिफेंडरों ने भी डिफेंस में बेहद शानदार पॉइंटस हासिल किए है।
वही दूसरी तरफ Gujarat की टीम का डिफेंस इस सीजन का बेस्ट डिफेंस रहा है। टीम ने अपने डिफेंस के दम पर इस सीजन पॉइंटस टेबल में टॉप पर विराजमान है। टीम के स्टार रेडर Sachin ने टीम के लिए रेड में लगातार पॉइंटस ले कर आए है।
टीम ने इस सीजन खेले अपने 15 मुकाबलों में 11 में जीत दर्ज की है। जबकि टीम को महज दो मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है। टीम की ताकत इस सीजन टीम का डिफेंस रहा है। जहां कप्तान Sunil Kumar, Parvesh Bhainswal, Ruturaj Koravi की तिकड़ी ने बड़े से बड़े रेडर को घुटने टेकने को मजबूर किया है।
कब – 2 दिसंबर रात 8 बजे
कहाँ – त्यागराज स्पोटर्स काम्पलेक्स, दिल्ली
U Mumba -WWLDW
Gujarat Fortune Giants -WWWDW
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
U Mumba Squad: Fazel Atrachali(c), Surinder Singh, Hadi Tajik, Adinath Sakharam Gavali, Dharamaraj Cheralathan, Anil, Rohit Rana, E Subhash, Mohit Balyan, Shiv Om, Abhishek Singh, Abolfazal Maghsodloumahali, Arjun Deshwal, Gaurav Kumar, Darshan Kadian, R Sriram, Rohit Baliyan, Siddharth Sirish Desai, Vinod Kumar and Rajaguru Subramaniam
Gujarat Fortunegiants Squad – Sunil Kumar(c), Lalit Chaudhary, K Prapanjan, Sachin, Ajay Kumar, Mahendra Ganesh Rajput, Shubham Ashok, Dharmender, Dong Geon Lee, Ruturaj Shivaji Koravi, Yashwant Bishnoi, Amit, Parvesh Bhainswal, Anil, Vikram Kandola, Hadi Oshtorak, Rohit Gulia, Amit Jaivir Sharma, Sachin Vittala, C Kalai Arasan.
U Mumba:
Defenders – Fazel Atrachali, Surinder Singh, Dharmaraj Cheralathan, Rohit Rana
All-rounder- Vinod Kumar
Raiders- Siddharth Desai, Rohit Baliyan
यह भी पढ़े – छठे सीजन में फ्लॉप रहे है कबड्डी के दिग्गज खिलाड़ी
Gujarat Fortune Giants:
Defenders – Ruturaj Koravi, Parvesh Bhainswal, Sachin Vittala
All-rounder- Sunil Kumar
Raiders – Sachin, Dong Geon Lee, K Prapanjan
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Fazel Atrachali, Surinder Singh, Parvesh Bhainswal सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Fazel के नाम इस सीजन सबसे ज्यादा टैकल पॉइंटस दर्ज है। वही Parvesh Bhainswal इस समय शानदार फॉर्म में मौजूद है।
All -rounder – ऑलराउंडर के तौर पर Sunil Kumar सबसे उपयोगी प्लेयर होगें। Sunil ने इस सीजन डिफेंस में ही सात से आठ पॉइंटस लिए है। ऐसे में वो इस मैच में तुरुप का इक्का साबित हो सकते है.
Raiders – रेडर में Sachin, Siddharth Desai पहली पसंद होगें। Siddharth रेडर के तौर पर इस सीजन की खोज है। वही Sachin ने भी लगातार पॉइंटस अपने नाम किए है। Rohit Baliyan, K Prapanjan भी अच्छे विकल्प हो सकते है।