MUM vs UP Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview

Published on: Dec 29, 2018 9:00 pm IST|Updated on: Dec 29, 2018 3:19 pm IST

MUM vs UP Dream11 Team Prediction, Fantasy Team News, Playing 7

यू मुंबा बनाम यूपी योद्धा|Match Prediction, Team News, Lineups

प्रो कबड्डी लीग 2018| यू मुंबा बनाम यूपी योद्धा

 

 

MUM vs UP Match Preview

प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन के पहले एलिमिनेटर में इस सीजन अबतक दमदार प्रदर्शन करने वाली U Mumba की टीम की भिड़त UP Yoddha से होगी।

Up Yoddha ने लीग के आखिरी मैच में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह बनाई है। UP की टीम ने अपने पिछले पांच मैचों में लगातार जीत दर्ज की है। वही युवाओं खिलाड़ियों से सजी U Mumba की टीम ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है।

 

बेहद मजबूत नजर आई है  मुंबा की टीम

U Mumba की टीम ने लीग स्टेज में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। टीम मैट पर खेल के हर विभाग में जबर्दस्त नजर आयी है। रेडिंग में जहां टीम की ताकत Siddharth Desai, Rohit Baliyan जैसे युवा रेडर रहे है।

वही टीम के डिफेंस को खुद कप्तान Fazel Atrachali ने आगे से लीड किया है। कप्तान का भरपूर साथ इस सीजन बेहद एग्रेसिव खेल दिखाने वाले Surender Singh, Dharmaraj Cheeralthan ने दिया है।

अपना पहला सीजन खेल रहे Siddharth Desai टीम के लिए इस सीजन की खोज साबित हुए है। Siddharth के नाम छठे सीजन में रेड में 200 से ज्यादा पॉइंटस है। वही डिफेंस में कप्तान Fazel Atrachali के नाम सबसे ज्यादा पॉइंटस है।

 

पिछले मैचों में बेहद खतरनाक नजर आई है यूपी

UP Yoddha की टीम ने लीग के अंतिम चरण में गजब की वापसी की है। टीम ने लगातार पांच मैचों में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपना टिकट कटाया है।

Prashant Kumar Rai के आने से टीम के रेडिंग डिपार्टमेंट में एक नयी सी जान आयी है। वही पिछले मैच में पूरे सीजन आउट ऑफ फॉर्म रहे Rishank Devadiga ने भी रेड में 9 पॉइंटस अपने नाम किए थें।

वही टीम की डिफेंस की कमान इस सीजन Nitesh Kumar ने बखूबी तरीके से संभाली है। Nitesh ने लगातार टैकल पॉइंटस लिए है। पिछले मैच में भी उनके नाम 6 टैकल पॉइंटस थे। वही पिछले कुछ मैचों में Sachin Kumar का उनको अच्छा साथ मिला है।

 

MATCH DETAILS

कब – 30 दिसंबर रात 8 बजे

कहाँ – राजीव गांधी स्टेडियम, कोच्चि

 

पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)

U Mumba -LDWWW

UP Yoddha -WWWWW

 

MUM vs UP Team News

Siddharth Desai पैक्टिस  के दौरान भी अपने कंधे को ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते नजर आए है। उनके कंधे की यह समस्या शुरु से ही देखने को मिलाी है। 

दोनों ही टीमें इस मैच में अपने मजबूत सात खिलाडिय़ों के साथ मैदान पर उतरेंगी। ऐसे में टीम के सारे मुख्य खिलाड़ियो की टीम में वापसी होगी।

 

MUM vs UP SQUAD

U Mumba Squad:  Fazel Atrachali(c), Surinder Singh, Hadi Tajik, Adinath Sakharam Gavali, Dharamaraj Cheralathan, Anil, Rohit Rana, E Subhash, Mohit Balyan, Shiv Om, Abhishek Singh, Abolfazal Maghsodloumahali, Arjun Deshwal, Gaurav Kumar, Darshan Kadian, R Sriram, Rohit Baliyan, Siddharth Sirish Desai, Vinod Kumar and Rajaguru Subramaniam.

UP Yoddha: Rishank Devadiga(c), Seong Ryeol Kim, Bhanu Pratap Tomar, Nitesh Kumar, Narender, Jeeva Kumar, Sagar B Krishna, Shrikant Jadhav, Azad Singh, Amit, Nitin Mavi, Prakshanth Kumar Rai, Pankaj, Arkam Shaikh, Rohit Kumar Choudhary, Sachin Kumar, Vishav Chaudhary, Sulieman Kabir.

 

MUM vs UP Playing 7(Probable)

 

U Mumba :

Defenders – Fazel Atrachali, Surinder Singh, Rohit Rana

All-rounder – Abhishek Singh

Raiders – Siddharth Desai, Rohit Baliyan

 

UP Yoddha :

Defenders – Nitesh Kumar, Sachin Kumar, Jeeva kumar

All-rounder – Narendra

Raiders – Rishank Devadiga, Shrikant Jadhav, Prashant Kumar Rai

 

 

MUM vs UP Dream11 Fantasy Picks

 

Defenders – डिफेंडर के तौर पर Fazel Atrachali, Surinder Singh, Nitesh Kumar सबसे अच्छी चॉइंस रहेंगें। Fazel और Nitesh Kumar इस सीजन के टॉप डिफेंडरों में से एक है। जबकि Surinder Singh ने अपने एग्रेसिव डिफेंस से इस सीजन काफी पॉइंटस अपने नाम किए है।

 

All-rounder – ऑलराउंडर के तौर पर Narendra सेफ विकल्प होगें। UP की टीम ने Narendra को लगातार अपनी टीम में शामिल किया है। हालांकि उनका प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है।

 

Raiders – रेडर के तौर पर Siddharth Desai, Rohit Baliyan, Rishank Devadiga, Prashant Kumar सबसे बेहतर विकल्प होगें। Siddharth के नाम इस सीजन रेड में 200 से ज्यादा पॉइंटस है। जबकि Rishank ने पिछले मैच में अपनी फॉर्म में वापसी का बिगुल फूंक दिया है।

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article