PUN vs TAM Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview

Published on: Oct 22, 2018 5:21 pm IST|Updated on: Oct 23, 2018 10:44 am IST

PUN vs TAM Dream11 Team Prediction, Fantasy Team News, Playing 7

 

पुणेरी पलटन बनाम तमिल थलाइवाज Match Preview, Team News, Lineups

प्रो कबड्डी लीग 2018| पुणेरी पलटन बनाम तमिल थलाइवाज

प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन के Inter Zone Challenge Week  की शुरुआत रविवार से हो गयी है। Inter Zone Challenge में मंगलवार को दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबलें में जहां Telugu Titans के सामनें शानदार फॉर्म में चल रही U Mumba होगी। वही दूसरें मुकाबलें में घरेलू टीम Puneri Paltan  की टीम Tamil Thalaivas को चुनौती देगी। दोनो ही मुकाबलें काफी दिलचस्प और रोमांचक होने की उम्मीद है।

Tamil Thalaivas की टीम इस सीजन अभी तक निराश किया है। टीम ने कुल मिलाकर 6 मैच खेले है, जिसमें टीम को 5 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम  सीजन की शुरुआत अपने घरेलू मैदान पर करने के बावजूद भी जीत से वंचित ही रही है। टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ियों होने के बावजूद भी टीम का प्रदर्शन लचर ही रहा है। टीम कप्तान और स्टार रेडर Ajay Thakur ने रेडर के तौर पर कमाल का प्रदर्शन किया है, पर वो कप्तानी में नाकाम रहे है।

Ajay के अलावा बाकी कोई भी रेडर फॉर्म में नही दिखा है। तो वही टीम के डिफेंस ने शुरुआती मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद लय खो दी है, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा है। टीम में मौजूद Manjeet Chillar, J Darshan, C Arun समेत हर डिफेंडर ने निराश किया है।

वही दूसरी तरफ Puneri Paltan  ने अपने घरेलू परिस्थिती को खूब फायदा उठाया है। टीम का प्रदर्शन इस सीजन कमाल का रहा है। टीम के स्टार रेडर Nitin Tomar सीजन में रेड में सबसे ज्यादा पॉइट लेने वाले खिलाड़ी रहे है। Nitin ने लगभग हर मुकाबलें में टीम को रेड में पॉइंट दिलाए है। टीम के डिफेंस की कमान को कप्तान Girish Maruti ने बखूबी तरीके से निभाया है। इस सीजन रेडर के नही चलने पर भी टीम के डिफेंडर मैच जिताने में कामयाब रहे है।

 

MATCH DETAILS

कब – 23 अक्टूबर रात 9 बजे से

कहाँ – श्री शिवाजी क्षत्रपति स्पोर्टस काम्पलेक्स,पुणे

 

पिछलें मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)

Puneri Paltan -WWWLW

Tamil Thalaivas -LLLLL

 

PUN vs TAM Dream11 Team News

Puneri Paltan – टीम ने पिछलें कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसें में टीम में बदलाव की उम्मीद नही की जा रही है।

Tamil Thalaivas – टीम का अबतक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। ऐसें में टीम अपने मजबूत सात प्लेयरों के साथ उतरना चाहेगी।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

PUN vs TAM SQUAD

Puneri Paltan: Girish Maruti Ernak(c) , Nitin Tomar, Deepak Kumar Dahiya, Akshay Jadhav, GB More, Rajesh Mondal, Parvesh, Lal Mohar Yadav, Monu, Bajrang, Ravi Kumar, Vikash Khatri, Vinod Kumar, Rinku Narwal, Amit Kumar, Takamitsu Kono, Sanjay Shrestha, Sandeep Narwal.

Tamil Thalaivas–  Ajay Thakur(c), Manjeet Chillar, Amit Hooda, Anand, D Gopu, Sukesh Hegde, Anil Kumar, Sunil, Jasvir Singh, K Jayaseelan, Surjeet Singh, Athul MS, Chan Sik Park, Abhinandan Chandel, Darshan J, Vimal Raj V, Jae Min Lae, Victor Onyango.

 

PUN vs TAM Playing7(Probable)

Tamil Thalaivas-  Ajay Thakur(c), Surjeet Singh, Manjeet Chillar, J Darshan, MS Athul, Amit Hooda, C Arun.

Puneri Paltan-  Girish Maruti Ernak(c), Nitin Tomar, Akshay Jadhav, Shubham Shinde, Ravi Kumar, Monu, Rinku Narwal.

 

PUN vs TAM Dream11 Fantasy Picks

Defenders – डिफेंडर की बात करें Girish Maruti, Amit Hooda, Ravi Kumar, J Darshan अच्छे विकल्प होगें। Girish  ने इस सीजन टैंकल में सबसे ज्यादा पॉइंट अपने नाम किए है। तो वही Amit Hooda ने Tamil के लिए शानदार खेल दिखाया है।

All-rounders -ऑलराउंडर की लिस्ट में Manjeet chillar, Monu सबसे अच्छे ऑप्शन रहेंगे। Manjeet के पास बेहद अनुभव मौजूद है, जिसके चलते वो इस मैच में अहम खिलाड़ी हो सकते है। तो वही Monu का प्रदर्शन पिछलें कुछ मैचों में कमाल का रहा है।

Raiders – रेडर के तौर पर Nitin tomar और Ajay Thakur पहली पसंद रहेंगें। दोनों ही खिलाड़ी कमाल की फॉर्म है। रेडिंग पॉइंट में इस सीजन Nitin Tomar पहले तो Ajay Thakur दूसरे स्थान पर मौजूद है। जो इन दोनों प्लेयर की काबिलियत बताने को काफी है।

 

PUN vs TAM Dream11 Team

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article