MAD vs DIN ड्रीम 11 टीम प्रिडिकशन टी एन पी एल । MAD vs DIN टीम न्यूज़ , प्लेइंग 11

Published on: Jul 13, 2018 1:09 pm IST|Updated on: Dec 31, 2019 2:22 pm IST

तामिलनाडु T20 प्रीमियर लीग: एमएडी बनाम डिआईएन ड्रीम 11 भविष्यवाणी 

 एमएडी बनाम डिआईएन टीम न्यूज़,प्लेइंग 11

 

तामिलनाडु T20 प्रीमियर लीग 2018 के पहले मुकाबले में मिली हार को भुला कर डिंडीगुल ड्रैगन अपने अगले

मुकाबले में जब मदुराई पैंथर्स से भिड़ेगा तो उसकी नज़र मैच में जीत के साथ वापसी करने पर होगी। यह मैच शुक्रवार

को इंडिया सीमेंट कम्पनी ग्राउंड तीरुनलवेली मे होगा।

 

डिंडीगुल ड्रैगन ने मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हरी निशांत, रामलिंगम रोहित और कप्तान रविचंद्रन अश्विन की

पारियों के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 तक के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचने में कामयाब रहा

था लेकिन रूबी ट्रीकि वॉरियर्स ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

 

पिछले दो सीज़न में एक भी जीत दर्ज करने में नाकाम रहने वाली मदुराई पैंथर्स इस साल रोहित दामोदरन की

कप्तानी में उतर रही है और टीम में कई बदलाव किए हैं। इस बार वह पिछले सीज़न को भूला कर नई शुरुआत करने

की कोशिश करेगा।

 

एमएडी बनाम डिआईएन टीम समाचार न्यूज़

 

मदुराई पैंथर्स अपने पहले मुकाबले में तीन ऑलराउंडर के साथ उतर सकती है जबकि डिंडीगुल ड्रैगन की टीम अपने

गेंदबाज़ी में एक बदलाव कर सकती है।

 

एमएडी और डिआईएन की संभावित प्लेइंग 11

 

डिंडीगुल ड्रैगन Playing11

विकेट किपर : N Jagadeesan

बल्लेबाज़: Hari Nishanth Ramalingam Rohit R Vivek

ऑलराउंडर: Ravichandran Ashwin (संशय: NS Chaturved)

गेंदबाज: Mohan Abhinav, (संशय: M Mohammed, Adithya Arun, Trilok Nag)

 

मदुराई पैंथर्स Playing11

विकेट किपर : Arun Karthik KB

बल्लेबाज़: Sargunam T, SP Nathan, Tushar Raheja

ऑलराउंडर: Amit Verma, Jagatheesarn Kousik, Raiphy Gomez

गेंदबाज : Lokesh Raj, Rahil Shah

 

ड्रीम 11 Key Players

 

मदुराई पैंथर्स के विकेटकीपर – बल्लेबाज़ अरुण कार्तिक, ऑलराउंडर थलाइवन सरगुनम और एस पी नाथन काफी

महत्वपूर्ण रहेंगे। पैंथर्स के लिए तुषार रहेजा और लोकेश राज जैसे नए खिलाड़ी भी अपना प्रभाव दिखा सकते हैं।

 

डिंडीगुल ड्रैगन के लिए हरी निशांत, रामलिंगम रोहित और कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने पिछले मैच में अच्छी

बल्लेबाज़ी की थी। गेंदबाज़ी में ड्रैगन के लिए मोहन अभिनव ने काफी अच्छा किया था। इन्होंने पिछले मैच में 3

ओवर में मात्र 10 रन दिए थे और 1 विकेट भी लिया था।

 

ड्रीम 11 की संभावित टीम इस प्रकार हो सकती है

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Next Article