LAN VS DER Dream 11 Team predictions English T20 Blast । LAN VS DER टीम न्यूज़ , प्लेइंग 11

Published on: Jul 13, 2018 6:56 pm IST|Updated on: Jul 13, 2018 6:56 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

LAN VS DER Dream 11 Team predictions English T20 Blast । LAN VS DER टीम न्यूज़ , प्लेइंग 11

इंग्लिश T20 ब्लास्ट के नॉर्थ ग्रुप के अगले मुकाबले में लैंकशायर लाइटिंग और डर्बिशायर फलकॉन्स के बीच खेला जाएगा। डर्बिशायर इस टूर्नामेंट की शुरुआत अपने लिए उस प्रकार नही कर पाया जैसा की होना चाहिए था। डर्बिशायर फिलहाल 2 मैच हार कर अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।

लैंकशायर लाइटिंग ने अपने अभियान की शुरुआत ठीक ढंग से करने में कामयाब रहा था और फिलहाल लैंकशायर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। इससे आगे अभी वॉरसिस्टरशायर की टीम है। लैंकशायर ने अभी तक तीन मैच खेले है जिसमें से पहले मैच में हार का सामना करना परा लेकिन अगले दो मुकाबले जीत कर स्तिथि संभालने में कामयाब रहा है।

वॉरसिस्टरशायर के हाथों पहले मैच में 5 विकेट से हार झेलने के बाद लैंकशायर ने अगले दो मुकाबले में पहले नॉर्थोंपटनशायर को 8 विकेट से हरा कर शानदार जीत दर्ज की तो अगले मुकाबले में डर्बिशायर को 9 विकेट से पीट दिया था।

इससे पहले इन दोनो टीमों का सामना 6 जुलाई को हुआ था जिसमें लैंकशायर ने डर्बिशायर को काफी आसानी से हरा दिया था। ऐसे में पिछले दो मैच में मिली जीत और डर्बिशायर की लगातार हार और टीम खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए इस मैच में भी लैंकशायर का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है। इस मैच को जीत कर लैंकशायर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंचने की कोशिश करेगा।

LAN VS DER TEAM NEWS

( लैंकशायर लाइटिंग और डर्बिशायर फलकॉन्स के टीम न्यूज़ जानने के लिए कृपया जुड़े रहें )

LAN VS DER PLAYING 11

दोनो टीम के संभावित Playing 11 जानने के लिए कृपया जुड़े रहें।

 

नोट: लैंकशायर लाइटिंग और डर्बिशायर फलकॉन्स के टीम न्यूज़ , Playing 11 जानने और Dream 11

के फाइनल अपडेट जानने के लिए तय समय सीमा से पहले पुनः पधारे साथ ही ड्रीम 11 के ताज़ा अपडेट

पाने के लिए स्क्रीन के नीचे दाईं ओर दिख रहे बेल आइकन को भी दबाएं।

Previous Article
Next Article