PN – W VS SC – W ड्रीम 11 प्रिडिक्शन तीसरे स्थान के मैच के लिए। PN – W VS SC – W ड्रीम 11 टीम

Published on: Jul 13, 2018 8:27 pm IST|Updated on: Jul 14, 2018 5:29 pm IST

PN-W vs SC-W Dream11
Get daily updates from India Fantasy on Telegram

महिला T20 विश्वकप क्वालीफायर्स के तीसरे स्थान के मैच के लिए अपने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में हार झेलने वाली पपुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड की टीम आमने सामने होगी। पापुआ नही गिनी के सामने स्कॉटलैंड को हराने का ये अच्छा मौका है।

 

पापुआ न्यू गिनी की ओर से जब भी टीम को ज़रूरत हुई है तब तब किसी न किसी ने आगे आ कर मोर्चा संभाला है लेकिन अगर पापुआ न्यू गिनी इस मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहती है तो खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा साथ ही सभी खिलाड़ियों को एक टीम की तरह प्रदर्शन करना होगा।

 

स्कॉटलैंड भी इस मैच को जीत कर तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए सेमीफाइनल की हार की को भुलाना चाहेगी। ऐसे में स्कॉटलैंड और न्यू गिनी के बीच होने वाले तीसरे स्थान के जंग के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।

 

PN – W VS SC – W टीम न्यूज़

 

यह पहला मैका होगा जब महिला विश्वकप क्वालीफायर टूर्नामेंट में ये दोनो टीमें एक दूसरे से भीरेंगी ऐसे में संभावना है की दोनो टीम प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है।

 

इस मैच में पापुआ न्यू गीनी की कप्तानी Pauke Siaka के हांथो में होगी जबकि स्कॉटलैंड की कप्तान Katheryn Bryce होंगी।

 

PN – W VS SC – W Playing 11

 

स्कॉटलैंड

 

 

विकेटकीपर: S Bryce

 

बल्लेबाज़ : L Jack, Laura Grant, Mohammad Becky Glen

 

ऑलराउंडर : Rachel Scholes, K Bryce, Abbi Atiken

 

गेंदबाज : Priyanaz Chaterji, A Maqsood Ruth Willis, K McGill

 

 

पापुआ न्यू गिनी

 

विकेटकिपर: B Tau

 

बल्लेबाज़ : Tanya Ruma, Kopi John

 

ऑलराउंडर : S Jimmy, V Frank, P Siaka

 

गेंदबाज : V Araa, Tom, Rabini Oa, N Vare, K Arua

 

 

PN – W VS SC – W Key Players

 

स्कॉटलैंड

 

Priyanaz Chatterji ,Kathryn Bryce और

Sarah Bryce पर काफी कुछ निर्भर करेगा।

 

पापुआ न्यू गिनी

 

Pauke Siaka  अब तक टीम की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बनी हुई हैं ।

 

PN – W VS SC – W Dream 11 team

Previous Article
Next Article