HAM VS SOM DREAM 11 PREDICTION इंग्लिश T20 ब्लास्ट TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Aug 7, 2018 6:02 pm IST|Updated on: Aug 7, 2018 6:02 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

इंग्लिश T20 ब्लास्ट के बुधवार को खेले जाने वाले अन्य मुकाबले में ऐसी दो टीमें आमने सामने होगी जिसमें एक टीम पहले स्थान पर है जबकि दूसरी टीम पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है। यह मैच Somerset और Hampshire के बीच खेला जाएगा। Somerset पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है और Hampshire अंतिम स्थान पर हैं।

इस टूर्नामेंट के शुरूआत से ही Hampshire की स्तिथि इस टूर्नामेंट में दयनीय रही है। इस टीम को केवल अब तक एक जीत ही हासिल हो सकि है। इस औसत प्रदर्शन के कारण ही टीम को अंक तालिका में सबसे नीचे रहना पर रहा हैं अब जब की इस टीम के अभी 5 मुकाबले और बचे हुए हैं ऐसे में यह ज़रूर चाहेगा की आने वाले मैचों में जीत हासिल कर पॉइंट टेबल में अपनी स्तिथि कुछ बेहतर की जाए।

दूसरी ओर Somerset की बात करें तो जब ये टीम इस मुकाबले में उसकी नज़र लगातार 5वीं जीत दर्ज करने पर होगी। इस टीम के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत कुछ खास नही रह सकि थी लेकिन टीम ने अच्छी वापसी ही और प्रदर्शन में काफी सुधार किया। इस सुधार के कारण ही टीम टूर्नामेंट के साऊथ ग्रुप में पहले स्थान तक पहुंचने में कमयाब रही है। टीम की नज़र आगे भी मैचों में जीत दर्ज कर अपनी स्तिथि मज़बूत करने की होगी।

 

HAM VS SOM TEAM NEWS

टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।

 

 

HAM VS SOM PLAYING 11

संभावित प्लेइंग 11 जानने के लिए जुड़े रहें।

 

HAM VS SOM /DREAM 11 KEY PLAYERS

Hampshire

• Hampshire के 2 बल्लेनजों ने टूर्नामेंट में 200 से अधिक रन ज़रूर जोड़ लिए हैं। Liam Dawson ऐर Colin Munro के बल्ले से 200 से अधिक रन निकले हैं।

• Chris Wood ने गेंदबाज़ी में शानदार कार्य किया है। इनके नाम 13 विकेट दर्ज है।

 

Somerset

• Anderson, Hildreth और Myburgh ने अब तक somerset के लिए काफी रन बनाए हैं।

• टीम की ओर से सबसे कामयाब गेंदबाज Gregory और J Overton साबित हुए हैं।

 

HAM VS SOM DREAM 11 TEAM

ड्रीम 11 टीम जानने के लिए जुड़े रहें।

Previous Article
Next Article