शनिवार को भारतीय चयनकर्ताओं ने 16 सदस्यीय टीम का एलान किया जो एशिया कप में भारत की ओर से खेलेगी. गौरतलब है कि एशिया कप इसी महीने खेला जायेगा. कप्तान कोहली को इंग्लैंड दौरे के बाद आराम दिया गया है और रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है.
इस 16 सदस्यीय टीम में केदार जाधव हैं, मनीष पांडे हैं, अंबाती रायडू हैं और राजस्थान के तेज गेंदबाज खलील अहमद को भी जगह दी गयी है. सुरेश रैना, सिद्धार्थ कौल, और उमेश यादव को टीम से बाहर कर दिया गया है. गौरतलब है कि ये सही इंग्लैंड दौरे का हिस्सा थे.
एक और चौकाने वाला निर्णय था मयंक अग्रवाल को टीम में न लेने का. कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट और भारत ए के काफी रन बनाए हैं, मयंक को अब तक टीम में जगह मिलने की दरकार है. अग्रवाल को एशिया कप 2018 के लिए टीम में जगह न देना काफी ज्यादा निराशाजनक था.
बुधवार को हरभजन सिंह नें ट्विटर का सहारा लेते हुए भारतीय चयनकर्ताओं को बुरी तरह लताड़ा, अपने विचारो को बयां करते हुए लिखा कि,
“मयंक अग्रवाल कहाँ है?? इतने सारे रन बनाने के बावजूद, मुझे वह टीम में नज़र नहीं आ रहे.. अलग अलग लोगों के लिए अलग अलग नियम है मुझे लगता है.”
एशिया कप के लिए भारतीय टीम :- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), के एल राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), यूज़वेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जस्प्रित बूमराह, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद.
इसके बदले में एमएसके प्रसाद, बीसीसीआई की चयनकर्ता कमेटी के चेयरमैन, ने कहा कि आने वाले वक़्त में उन्हे मौका दिया जायेगा. प्रसाद ने कहा कि मयंक अग्रवाल कमाल के बल्लेबाज हैं और बस अपने मौके से कुछ ही दूरी पर हैं.
उन्होने लिखा कि,
“वह पिछले 10-12 महीनो से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वो बस एक कदम की दूरी पर चुने जाने से.” एमएसके प्रसाद ने आगे कहा कि वे हर फॉर्मट में अच्छा कर रहे हैं. और हर मौके पर वे भरपूर प्रदर्शन कर रहे हैं. हम ध्यान रखेंगे कि, जब सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जायेगा, तब उन्हे मौका मिले.”