पूर्व इंग्लैंड कप्तान जिन्होने इंग्लैंड को चौथे मुकाबले का विजेता घोषित कर सुर्खियां बटोरी थी, वे अब फिर से विवादों के घेरे में आ गए हैं. वेघन ने रविवार को विराट कोहली को विश्व का सबसे बुरा रिव्यूर घोषित कर दिया.
सीरीज के पांचवे मुकाबले में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान, कोहली ने दो रिव्यू लिए. दुर्भाग्यवश दोनों रिव्यू खराब हो गए और कोहली को उनका खामियाजा उन्हे गवांकर भुगतना पड़ा.
यह देखने के बाद माइकल वेघन ने ट्वीटर का सहारा लेते हुए कोहली पर निशाना साधते हुए कहा कि, विराट विश्व के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं, यह तथ्य है, पर वे सबसे बुरे रिव्यूर हैं यह भी तथ्य है.
आखिरी मुकाबले की तीसरी पारी में यह रिव्यू लिए गए, और यह दोनों ही गलत साबित हुए. दसवें ओवर में, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज कीटोंन जेनिंग को जडेजा ने पैड पर गेंद डाली, जिसपर रिव्यू लिया गया. उसमे नज़र आया कि इंपैक्ट आउटसाइड ऑफ था. हाक आई के रिप्ले में भी वही नज़र आया.
दूसरी बार ऐसा 12वें ओवर में हुआ, जब रवींद्र जडेजा ने अलस्टेयर कुक को गेंद डाली और सभी को लगा कि यह आउट है. अंपायर के न कहने के बाद कोहली ने रिव्यू का फैसला लिया और गेंद दुबारा आउटसाइड ऑफ थी और नोट आउट करार दिया गया. गेंद बैक थाइ के बीच से निकल रही थी.
मौजूदा वक़्त में भारत सीरीज हार चुका है, और यह सिरीज मेजबान के कब्जे में है. भारत ने पहला मुकाबला 31 रनों से गवाया. दूसरा मुकाबला भारत ने 159 रन से गवाया. तीसरे मुकाबले में वापसी करते हुए उन्होने 203 रनों से जीत हासिल की. और अन्ततः भारत जीत को दूसरी जीत में तब्दील कर पाने में नाकामयाब रहा और चौथा मुकाबला 60 रनों से हार गया.