आयरलैंड ने महिला विश्व कप के लिए टीम की घोषणा की!
Published on: Oct 4, 2018 4:24 pm IST|Updated on: Dec 31, 2019 2:55 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram
महिला टी20 विश्व कप को शुरू होने में अब केवल कुछ ही दिन शेष रह गए हैं और सभी टीमों ने विश्व कप के लिए तैयारी शुरू कर दी है| सभी टीमों की तरह आयरलैंड की टीम ने भी विश्व कप के लिए तैयारी शुरू कर दी है|
आयरलैंड इस प्रतियोगिता में एक बड़ी टीम के रूप मे उभर कर आ सकती है| गौरतलब है कि बीते दिनों आयरलैंड ने विश्व कप के लिए टीम की घोषणा कर दी| टीम में सबसे ज्यादा गौर करने वाला चयन 24 वर्षीय ऑस्ट्रेलियन आलराउंडर केलेस्ते रैक का था|
केलेस्ते क्यूँ हैं इतनी खास?
केलेस्ते रैक आयरलैंड की नागरिक हैं| उन्होने अपने शुरुआती दिन ऑस्ट्रेलिया में गुजारे थे और आयरलैंड में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हे आयरलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण करने के लिए बुलाया गया है| उनके पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का पर्याप्त अनुभव है| मौजूदा वक़्त में केलेस्ते तस्मानियन रोर टीम का हिस्सा है और 2014 और 2015 में वे होबर्ट हरीकेंस के लिए खेलती थीं| टीम के कोच आरोन हैमिल्टन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हे उनके बिग बैश लीग के प्रदर्शन के कारण टीम में शामिल किया गया है|
चयन समिति द्वारा एक और चौंकाने वाला निर्णय तब आया जब उन्होने टीम की कमान लौरा डेलेनी के हाथ में सौंपी| गौरतलब है कि डेलेनी टीम में सबसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी हैं| उनके अनुभव को ध्यान में रखते हुए उन्हे टीम की कमान सौंपी गई है|
क्या आयरलैंड भारत की जीत का सबसे बड़ा रोड़ा है?
यह लगातार तीसरी बार होगा जब आयरलैंड की टीम महिला विश्वकप में भाग लेगी और इस बार उन्होने अपनी सबसे अनुभवी और सबसे अच्छी टीम को प्रतियोगिता के लिए भेजा है| चयन समिति की योजना यह है कि युवा खिलाड़ियों को बड़ी प्रतियोगिता में खेलकर दबाव लेने से रोका जाए और अनुभवी खिलाड़ियों को जगह दी जाए| चयन समिति द्वारा चुनी गई टीम कई बड़े चेहरे शामिल हैं जैसे, किम गर्थ, सेसेलिया जॉयसे, ईसोबेल जॉयसे(आयरलैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी) , कायरा और क्लेर शिलिंगटन(आयरलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी) |
यह टीम प्रतियोगिता में सभी टीमों के लिए मुश्किल साबित होगी|
टीम:-
लौरा डेलेनी (कप्तान), किम गर्थ, सेसेलिया जॉयसे, ईसोबेल जॉयसे, शौना कवानाग, ऐमी केनेली, गेबी लुइस, लारा मारतिज, कायरा, लूसी, केलेस्ते रैक, एमीअर रिचर्डसन, क्लेर शिलिंगटन, रेबेका स्टॉकेल, मैरी वल्डरन|