रवींद्र जडेजा अपनी शानदार फील्डिंग के लिए हमेशा से ही जाने जाते हैं| हालांकि कई बार ऐसा भी होता है जब वे फैसला करने में गलती कर देते हैं| गौरतलब है कि भारत बनाम वेस्ट इंडीज टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भी ऐसा ही देखने को मिला| उनकी चूक से रन आउट का मौका ख़त्म होने ही वाला था पर उन्होने तेजी दिखाते हुए विकेट ले लिया| उनका रन आउट देखकर मैदान पर सभी लोग हैरान हो गए थे|
शिमरोन का रन आउट रहा हैरान करने वाला
वेस्ट इंडीज की पारी के 12वें ओवर के दौरान यह घटना घटी| शिमरोन ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर शॉट खेलकर एक रन लेने की कोशिश की|
दूसरे छोर पर खड़े सुनील अंबरीश ने भी उनका साथ दिया और वो भी रन लेने के लिए दौड़े| इसी दौरान शिमरोन की नजर जडेजा पर गई जो तब तक गेंद को हाथ में ले चुके थे, उसके बाद शिमरोन ने विकेट बचाने के लिए अपने छोर की तरफ वापसी की| सुनील समझ नहीं पाए कि क्या हुआ और वो भी शिमरोन के छोर की तरफ ही दौड़ गये|
रविचंद्रन अश्विन ने काफी धीमे भागकर सुनील को मौका दिया कि वे अपना विकेट बचा सकें| लेकिन तभी जडेजा ने दूसरे छोर से एक तेज थ्रो फेंका और सुनील रन आउट हो गए. गौरतलब है कि जडेजा की फुर्ती देखकर सभी हैरान हो गये थे|
अश्विन और कोहली जडेजा का थ्रो देखकर काफी हैरान हुए थे पर अंत में सब कुछ भारतीय टीम के ही पक्ष में रहा|
देखिये रवींद्र जडेजा के इस रन आउट से हैरान हुए अश्विन और कोहली
जडेजा को नहीं लगा था कि रन आउट के लिए इतना संघर्ष करना होगा
रन आउट के बारे में बात करते हुए जडेजा ने कहा कि मुझे नहीं लगा था कि वो दुबारा दौड़ने की कोशिश करेंगे| रवींद्र जडेजा ने कहा कि उन्हे लगा कि वे आसानी से रन आउट कर लेंगे पर उनका थ्रो सही समय पर उनका साथ दे गया| उन्होने उस वक़्त नहीं सोचा था कि रन आउट के लिए उन्हे संघर्ष करना होगा. हालांकि उन्होने आगे बताया कि वे भाग कर रन आउट करने की नहीं सोचते, वे हमेशा थ्रो करना चाहते हैं|