SAU VS KER DREAM 11 PREDICTION विजय हज़ारे ट्रॉफी 2018 TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Oct 7, 2018 3:54 pm IST|Updated on: Oct 7, 2018 7:55 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी 2018 के ग्रुप A औए B के 12वें राउंड के मुकाबले में Saurashtra की टीम Kerala के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी। इन दोनो टीमों का यह लीग स्तर का अंतिम मुकाबला होगा। यह मैच 08 अक्टूबर, सोमवार को दिल्ली के Palam B मैदान पर खेला जाएगा।

Saurashtra टीम का प्रदर्शन टुर्नामेंट में कुछ खास नही रह सका है। टीम को जीत से अधिक हार का ही सामना करना पड़ा है। Saurashtra ने टुर्नामेंट में अपने 7 मुकाबले खेल लिए हैं, यह मुकाबला इसका लीग स्तर का आठवां मैच होगा। इसने अपने खेले 7 मुक़ाबलो में से 3 मैच जितने में कामयाब रही है जबकि इसे 4 बार मुंह की खानी परी है।

 

Saurashtra के अंतिम मुकाबले की बात करें तो इसका अंतिम मुकाबला Odisa के खिलाफ था। उस मुकाबले में Saurashtra की बल्लेबाज़ी सुपर फ्लॉप रही है टीम 145 रन पर ऑलऑउट हो गयी थी। 145 रन पर आउट होने के कारण इसे मैच में 52 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना परा था।

दूसरी ओर Kerala की टीम के लिए भी टुर्नामेंट बहुत अच्छा नही रहा है। इसे बराबर बराबर हार जीत मिली है। इसने 7 मुकाबले खेले हैं जिसमे से इसे 3 में जीत मिली और 3 मुकाबलों में हार का सामना करना परा है जबकि एक मैच बारिश के कारण रदद् हो गया था। इस टीम का पिछला मुकाबला UP के खिलाफ था जिसमें इसने 1 रन की रोमांचक जीत दर्ज की थी।

 

 

SAU VS KER TEAM NEWS

टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।

 

 

SAU VS KER PLAYING 11

Saurashtra

विकेटकीपर: Sheldon Jackson

बल्लेबाज: Samarth Vyas, Jaydeb Shah, Robin Uthappa

ऑलराउंडर : Arpit Vasvada, Chirag Jaini, Prerak Mankad

गेंदबाज़:- Jaydev Unadkat, Dharmendrasinh Jadeja, Kamlesh Makvuna, Yuvraj Chudasama

 

 

Kerela

विकेटकीपर – Vishnu Vinod

बल्लेबाज – Sachin Baby, Vasudevan Arundhadi Jagadeesh, Daryl Ferrario, Salman Nizar

ऑलराउंडर –   Akshay Chandran, Jalaj Saxena, Abhishek Mohan

गेंदबाज़ – KC Akshay, Abhishek Mohan, MD Nidheesh

 

 

SAU VS KER DREAM 11 KEY PLAYERS

विकेटकीपर: Sheldon Jackson

बल्लेबाज:  Robin Uthappa, Sachin Baby, Salman Nizar

ऑलराउंडर:- Jalaj Saxena, Akshay Chandran, Arpit Vasvada

गेंदबाज़:- Jaydev Unadkat, KC Akshay, Kamlesh Makvuna, Yuvraj Chudasama

 

 

SAU VS KER DREAM 11 TEAM

Previous Article
Next Article