AUS VS PAK DREAM11 TEAM पहला T20, MATCH PREDICTION, TEAM PREVIEW

Published on: Oct 23, 2018 5:27 pm IST|Updated on: Oct 23, 2018 5:31 pm IST

AUS vs PAK 1st T20 MATCH PREVIEW| ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान पहला टी20

WHEN AND WHERE:

Venue: शेख जायद स्टेडियम, आबुधाबी

Date:  24 अक्टूबर 2018
Time : 9: 30 PM IST

 

बुधवार से ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. पहला मैच आबुधाबी में खेला जाएगा. अभी हाल ही में दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गयी थी. पहला टेस्ट मैच ड्रा साबित हुआ. लेकिन, दूसरा टेस्ट मैच पाकिस्तान ने 373 रनों के बड़े अंतर से जीता. एशिया कप की नाकामी को भुलाकर पाकिस्तान ने बेहतरीन कमबैक किया है. सरफराज अहमद, जिनकी कप्तानी पर लोगों ने कई सवाल खड़े किये थे. टेस्ट सीरीज में उन्होंने न सिर्फ बल्ले से रन बनाए. बल्कि कप्तानी में भी परिपक्वता दिखाई.

 

टीम को मोहम्मद अब्बास के रूप में एक बड़ा तेज गेंदबाज निकला. जबकि लम्बे समय के बाद वापसी करने वाले वहाब रियाज के करियर पर भी ग्रहण लग गया. वहीं, मोहम्मद हफीज ने फिटनेस पर काम कर टेस्ट सीरीज में वापसी करते ही शानदार शतक लगाया. कुल मिलाकर, पाकिस्तान की टीम वापस अपनी पटरी पर लौट चुकी है. और पाक टीम एक बार फिर कंगारुओं को धूल चटाने के लिए तैयार है.

 

किस राह पर है ऑस्ट्रेलियाई टीम?

 

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन सीरीज दर सीरीज गिरता ही जा रहा है. पहला टेस्ट कंगारू ने किसी तरह उस्मान ख्वाजा के शतक के दम पर ड्रा किया. मगर, दूसरे टेस्ट मैच में टीम का प्रदर्शन ज्यों का त्यों रहा. कोई भी बल्लेबाज नहीं चले. टेस्ट डेब्यू करने वाले आरोन फिंच ने जरूर अच्छी बल्लेबाजी की. मगर, मिडिल ऑर्डर पूरी सीरीज पानी माँगता रहा. मिचेल मार्श, टिम पेन जैसे खिलाड़ी ने ये साबित जरूर कर दिया है कि ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना कुछ भी नहीं.

 

पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया ने युएई टीम के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच खेला था. जहाँ टीम के ओपनर डार्सी शोर्ट की अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम सात विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में भी टीम की कई कमियाँ दिखी. यूएई जैसी कमजोर टीम को भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ऑलआउट नहीं कर सके. मुख्य गेंदबाज एंड्रयू टाय इस मैच में बुरी तरह पिटे. 4 ओवर में 39 रन खर्च कर डाले. जबकि स्पिनर एश्टन एगर और एडम जांपा भी विकेट निकालने में असफल रहे. टीम की ऐसी हालत को देख अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कंगारू टीम पाकिस्तान को इस टी20 सीरीज में चुनौती दे सकेगी?

 

AUS vs PAK TEAM NEWS:

Will Update Soon

 

AUS vs PAK Full Squad:

 

Australia :

Aaron Finch (c), Mitch Marsh (vc), Alex Carey (WK), Ashton Agar, Nathan Coulter-Nile, Chris Lynn, Nathan Lyon, Glenn Maxwell, Ben McDermott, Darcy Short, Billy Stanlake, Mitch Starc, Andrew Tye, Adam Zampa.

 

Pakistan  : 

Sarfraz Ahmed (c), Fakhar Zaman, Mohammad Hafeez, Sahibzada Farhan, Babar Azam, Shoaib Malik, Asif Ali, Hussain Talat, Shadab Khan, Shaheen Shah Afridi, Usman Khan Shinwari, Hassan Ali, Imad Wasim, Waqas Maqsood, Faheem Ashraf

 

AUS vs PAK Playing 11

 

Australia Playing 11 (Probable):

विकेटकीपर – Alex Carey

बल्लेबाज– Aaron Finch(c), Chris Lynn, D’Arcy Short, Ben McDermott

ऑलराउंडर –  Glenn Maxwell, Ashton Agar (Doubt: Mitchell Marsh)

गेंदबाज – Andrew Tye, Nathan Coulter Nile, Billy Stanlake, Adam Zampa (Doubt: Peter Siddle, Nathan Lyon)

 

 

Pakistan Playing 11 (Probable):

विकेटकीपर  – Sarfraz Ahmed(c)

बल्लेबाज– Asif Ali, Babar Azam, Shoaib Malik, Fakhar Zaman

ऑलराउंडर – Imad Wasim, Hussain Talat

गेंदबाज  – Shadab Khan, Faheem Ashraf, Shaheen Shah Afridi, Hasan Ali  (Doubt: Usman Khan)

 

AUS vs PAK DREAM11 FANTASY TEAM :

 

विकेटकीपर : S Ahmed अनुभवी हैं और अच्छे लय में भी दिख रहे हैं. इसलिए बतौर विकेटकीपर सरफराज अहमद फिट बैठते हैं.

बल्लेबाज : A Finch, D Short, F Zaman, B Azam, S Malik ये पाँचों बल्लेबाज ऐसे हैं जो क्रिकेट के कोई भी फोर्मेट में खेल रहे हों. रन बनाते ही हैं. और जब टी20 मैच हो तो आरोन फिंच, डार्सी शोर्ट, फखर जमान को इस टीम में जगह देना तो लाजिमी है.

ऑलराउंडर : M Hafeez बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं. साथ ही गेंदबाजी में विकेट निकालकर भी देते हैं.

गेंदबाज : N Coulter-Nile, B Stanlake ने चोट के बाद युएई के खिलाफ टी20 मैच में वापसी की थी. इस मैच में दोनों ने अच्छी गेंदबाजी की और विकेट भी चटकाए. S Khan, H Ali विकेट टेकिंग गेंदबाज हैं. इसलिए, इन पर दाँव खेला जा सकता है.

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article