Published on: Oct 26, 2018 10:18 am IST|Updated on: Oct 26, 2018 10:29 am IST
आईसीसी विमेंस वर्ल्ड टी20 शुरू होने में अब बस दो हफ्ते का समय ही शेष रह गया है. सभी टीमें इस मेगा इवेंट के लिए पूरी तरह कमर कस ली है. साथ हुई जोर-शोर से तैयारियां भी शूरू कर दी है. लेकिन, पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से ऐसा बिलकूल भी नहीं लग रहा कि टीम इस टूर्नामेंट को लेकर पूरी तरह से गंभीर है. मलेशिया में इन दिनों पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है.
पाकिस्तान महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. और अब टी20 सीरीज में भी टीम की खस्ता हालत है. कुआलालंपुर में खेले गये पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम में पाकिस्तान को 64 रनों से हरा दिया. मेग लेनिंग की अगुवाई वाली कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में मात्र तीन विकेट खोकर 195 रन बना डाले.
सलामी बल्लेबाज एलिसा हिली ने ताबड़तोड़ 35 गेंदों में 9 चौके और दो छक्कों की मदद से 59 रन बना डाले. ऑलराउंडर एश गार्डनर ने भी 37 गेंदों में 63 रन ठोके. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम का पहला विकेट मुनिबा अली के रूप में गिरा. इसके बाद विकटों की पतझड़ लग गयी, ओपनर नाहिदा खान को छोड़ किसी ने भी बल्लेबाजी में स्थिरता नहीं दिखाई.
नतीजतन, टीम 131 रनों पर ही सिमट गयी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक बार फिर फिरकी का जादू चला. Sophie Molinuex ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. अब सीरीज का दूसरा मैच कल यानी 26 अक्टूबर को खेला जाएगा. जहाँ ऑस्ट्रेलिया वनडे के बाद टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमाने उतरेगी.
Will update Soon
Pakistan Women :
Sana Mir, Javeria Khan (c), Diana Baig, Nahida Khan, Nida Dar, Sidra Ameen, Anam Amin, Sidra Nawaz (wk), Aliya Riaz, Muneeba Ali, Aiman Anwer, Ayesha Zafar, Nashra Sandhu, Natalia Pervaiz, Omaima Sohail
Australia Women:
Rachael Haynes, Megan Schutt, Elyse Villani, Alyssa Healy (wk), Meg Lanning (c), Ellyse Perry, Nicole Bolton, Delissa Kimmince, Beth Mooney, Nicola Carey, Ashleigh Gardner, Sophie Molineux, Georgia Wareham, Tayla Vlaeminck
Pakistan Women:
विकेटकीपर – Sidra Nawaz
बल्लेबाज – Javeria Khan, Muneeba Ali, Ayesha Zafar, Nahida Khan ऑलराउंडर – Sana Mir, Nida Dar
गेंदबाज – Anam Amin, Nashra Sandhu, Aiman Anwer, Diana baig
Australia Women :
विकेटकीपर – Alyssa Healy
बल्लेबाज– Meg Lanning, Beth Mooney, Elyse Villani, Nicole Bolton, Rachael Haynes
ऑलराउंडर – Ellyse Perry
गेंदबाज– Sophie Molineux, Ashleigh Gardner, Delissa Kimmince, Megan Schutt
विकेटकीपर : Alyssa Healy से बेहतर विकल्प कोई और नहीं हो सकता.
बल्लेबाज : Javeria Khan, Nahida Khan पाकिस्तान की ओर से अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से Meg lanning, Nicole Bolton से बढ़िया ऑप्शन कोई और नहीं हो सकता.
ऑलराउंडर: A Riaz, S Molinuex और A gardner के प्रदर्शन के आधार पर हमने इन्हें टीम में जगह दी है.
गेंदबाज : A Amin, N Sandhu, M Schutt लगातार टीम के लिए विकेट ले रही हैं.