Published on: Oct 30, 2018 11:17 am IST|Updated on: Oct 30, 2018 11:35 am IST
प्रो कबड्डी के छठे सीजन में मंगलवार को दो बड़े मुकाबलें खेले जाएंगे। पहले मुकाबलें में जहां Puneri paltan का सामना Gujarat Fortune Giants से होगा। तो वही दिन के दूसरे मुकाबलें में घरेलू टीम Patna Pirates का सामना शानदार फॉर्म में चल रही Telugu Titans के साथ होगा। दोनों ही मुकाबलें काफी रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है।
Puneri Paltan की टीम की बात करें तो टीम ने कुल मिलाकर इस सीजन अबतक 10 मैच खेले है। जिसमें टीम को 5 में जीत मिली है, तो वही टीम को 4 में हार का मुंह देखना पड़ा है, वही एक मैच ड्रॉ रहा है। टीम ने अपने घरेलू मैदान पर जीत के साथ शुरुआत करने के बाद पिछलें 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के रेडर के तौर पर Nitin Tomar को छोड़ कर कोई भी खिलाड़ी अपने छाप छोड़ने में नाकामयाब ही रहा है। जो की टीम की हार की सबसे बड़ी वजह रही है।
टीम के डिफेंस ने भी शुरुआती कुछ मुकाबलों के बाद अपने प्रदर्शन से निराश ही किया है। टीम के कप्तान Girish Maruti को छोड़ कर टीम का कोई भी डिफेंडर अभी तक कुछ खास नही कर पाया है।
दूसरी तरफ Gujarat Fortune Giants की टीम ने इस सीजन कुल मिलाकर 4 मैच खेले है। जिसमें टीम को 2 में जीत मिली है, तो एक में हार का सामना करना पड़ा है, एक मैच ड्रॉ रहा है। टीम ने अपने पिछलें मुकाबलें में Tamil Thalaivas को धूल चटाई थी। टीम के स्टार रेडर Sachin का फॉर्म में वापस आना टीम के लिए अच्छी खबर है। टीम के बाकी रेडर भी पिछलें मैच में रंग में दिखाई दिए थे।
टीम के डिफेंस की बात की जाए तो टीम ने Ruturaj Koravi , Sunil Kumar भी रंग में नजर आ रहे है। ऐसें में टीम Puneri Paltan को मात देकर पॉइंट टेबल में ऊपर जाना चाहेगी।
कब – 30 अक्टूबर रात 8 बजे से
कहाँ – Patliputra Sports Complex, Patna
Puneri Paltan – LLLWW
Gujarat Fortune Giants- WWLDL
Puneri Paltan – टीम को पिछलें तीन मुकाबलों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है, ऐसे में टीम में फेरबदल होने की उम्मीद की जा रही है।
Gujarat Fortune Giants -टीम ने अपने पिछलें में शानदार जीत दर्ज की थी, ऐसे में टीम प्लेइंग 7 से छेड़छाड़ नही करना चाहेगी।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
Puneri Paltan- Girish Maruti Ernak(c) , Nitin Tomar, Deepak Kumar Dahiya, Akshay Jadhav, GB More, Rajesh Mondal, Parvesh, Lal Mohar Yadav, Monu, Bajrang, Ravi Kumar, Vikash Khatri, Vinod Kumar, Rinku Narwal, Amit Kumar, Takamitsu Kono, Sanjay Shrestha, Sandeep Narwal.
Gujarat Fortune Giants– Sunil kumar(c), Ajay Kumar, Dharmendar, Dong Geon Lee, K Prapanjan, Lalit Chaudhary, Mahendra Ganesh Rajput, Sachin, Shubham Ashok palkar, Yashwant Bishnoi, Amit, Parvesh Bhainswal, Vikram Kandola, Amit Jaivir Sharma, Sachin Vittala, C Arasan, Ruturaj Shivaji koravi, Anil, Hadi, Rohit Gulia
Puneri Paltan- Girish Maruti Ernak(c), Nitin Tomar, Akshay Jadhav, Shubham Shinde, Ravi Kumar, Monu, Rinku Narwal.
Gujarat Fortune Giants– Sunil Kumar(c) , Sachin, Sachin Vittala , Sunil Kumar , K.Prapanjan, Ruturaj Koravi, Parvesh Bhainswal, Ajay Kumar
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Girish Maruti , Ravi Kumar, Sunil Kumar, Ruturaj Koravi सबसें अच्छे विकल्प होगें। Girish का प्रदर्शन इस सीजन कमाल का रहा है, उन्होने सबसें ज्यादा टैंकल पॉइंट अपने नाम किए है। तो वही Ruturaj ने भी फॉर्म में वापसी के सकेंत दे दिए है।
All-rounders – ऑलराउंडर के तौर पर Monu सबसे अच्छे विकल्प होगे। Monu का प्रदर्शन इस सीजन के पिछलें कुछ मैचों में शानदार रहा है।
Raiders – रेडर के तौर पर Nitin Tomar, Sachin सबसे अच्छे विकल्प होगे। Nitin का प्रदर्शन इस सीजन कमाल का रहा है। वही Sachin ने पिछलें मैचों में कुछ शानदार रेड करके फॉर्म में वापसी के सकेंत दिए है।