Published on: Oct 31, 2018 4:22 pm IST|Updated on: Oct 31, 2018 5:00 pm IST
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद सिंह धोनी विंडीज के खिलाफ पांचवे वनडे में एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है। दरअसल धोनी भारतीय टीम की जर्सी में वनडे क्रिकेट में दस हजार रन पूरे करने से महज एक रन दूर है। धोनी इस आंकडें को विंडीज टीम के खिलाफ पांचवें वनडे मुकाबलें में पूरा कर सकते है। धोनी के नाम वैसे तो वनडे में 10,173 रन दर्ज है, पर इनमें से 174 रन धोनी ने एशिया 11 के लिए खेलते हुए बनाए थे।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद सिंह धोनी वनडे क्रिकेट में अपने दस हजार रन पूरे करने से महज एक रन दूर है। धोनी के नाम कुल 331 वनडे मैचों की 281 पारियों में 10,173 रन दर्ज है। इनमें से धोनी ने 174 रन एशिया 11 से खेलते हुए बनाए थे। माही ने भारतीय जर्सी में खेलते हुए 9,999 रन बनाए है, यानि धोनी वनडे क्रिकेट में दस हजार रन बनाने से महज एक रन दूर है। विंडीज के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के पांचवें मैच में धोनी के पास इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका होगा। धोनी ऐसे पांचवें भारतीय बल्लेबाज होगे जो की वनडे क्रिकेट में इस आंकडे को पार करेंगे। धोनी चौथे वनडे में इस रिकॉर्ड को पूरा करने से चूक गए थे, वह 15 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए थे। विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबलें में विराट कोहली ने वनडे में सबसे तेज दस हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
महेंद सिंह धोनी पिछले काफी समय से रन बनाने के लिए जूझते नजर आए है। माही ने साल 2018 में खेली 13 पारियों में 25 की ऐवरेज से महज 275 रन बनाए है। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर महज 42 रन ही रहा है। धोनी के बल्ले से इस साल एक भी शतक या अर्धशतकीय पारी नही निकली है। जिसके चलते पूर्व कप्तान की लगातार आलोचना का शिकार हो रहे है, तो वही कई पूर्व खिलाड़ियों ने धोनी को टीम से बाहर करने तक की सलाह भी दे डाली है। धोनी पिछली कुछ सीरीज में बल्लेबाजी के दौरान रनों के लिए जूझते नजर आए है। लंबे-लंबे छक्कों के लिए मशहूर माही का स्ट्राइक रेट इस साल महज 71.42 का रहा है। जो बताता है कि रांची का यह बल्लेबाज किस तरह फ्लॉप रहा है।
यह भी पढ़े – India vs Windies Fifth ODI:We’ve Prepared a wicket for run-fest
That lightning fast stumping from @msdhoniWas that out? Jadeja asked. The MS Dhoni smile said it all.?️?️https://t.co/EEw6PxJIaK #INDvWI pic.twitter.com/4tR8NGZBub— BCCI (@BCCI) October 29, 2018
That lightning fast stumping from @msdhoni
Was that out? Jadeja asked. The MS Dhoni smile said it all.
?️?️https://t.co/EEw6PxJIaK #INDvWI pic.twitter.com/4tR8NGZBub
— BCCI (@BCCI) October 29, 2018
धोनी का बल्ला जरुर पिछले काफी समय से शांत रहा हो पर माही का विकेट के पीछे दस्तानों के साथ कोई जवाब नही है। धोनी इस समय विकेटकींपिग में विश्व के नंबर एक विकेटकीपर है, धोनी की विकेटकींपिंग तकनीक और उनकी फुर्ती के बड़े-बड़े दिग्गज कायल है। धोनी बल्ले से नाकाम होने के बावजूद भी हर मैच में अपनी विकेटकीपिंग के चलते खूब सुर्खिया बटोरते नजर आते है।माही ऐसे चार विकेटकीपर में शामिल हेै, जिन्होने 400 से ज्यादा डिस्मिसल किए है। धोनी ने वनडे क्रिकेट में 309 कैच पकड़े है वही 115 स्टंप करके बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
??Diving @msdhoni! How good was that catch from MSD???https://t.co/wR8PWuocvN #INDvWI pic.twitter.com/KVJFoa7ZO7— BCCI (@BCCI) October 27, 2018
??
Diving @msdhoni! How good was that catch from MSD?
??https://t.co/wR8PWuocvN #INDvWI pic.twitter.com/KVJFoa7ZO7
— BCCI (@BCCI) October 27, 2018
पिछले काफी समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी को विंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में जगह नही दी गयी है। धोनी को उनको खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर का रास्ता दिखा गया है। धोनी की जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में मौका दिया गया है।
Team for three T20I match series against Windies announcedRohit Sharma (C), Shikhar, KL Rahul, DK, Manish, Shreyas Iyer, Rishabh Pant (wk), Krunal Pandya, Washington Sundar, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Bhuvneshwar Kumar, Bumrah, Khaleel Ahmed, Umesh Yadav, Shahbaz Nadeem— BCCI (@BCCI) October 26, 2018
Team for three T20I match series against Windies announced
Rohit Sharma (C), Shikhar, KL Rahul, DK, Manish, Shreyas Iyer, Rishabh Pant (wk), Krunal Pandya, Washington Sundar, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Bhuvneshwar Kumar, Bumrah, Khaleel Ahmed, Umesh Yadav, Shahbaz Nadeem
— BCCI (@BCCI) October 26, 2018