Published on: Nov 3, 2018 1:11 am IST|Updated on: Nov 3, 2018 2:06 pm IST
OTG vs CD match prediction| who will win today match
VENUE: University Oval, Dunedin
TIME : 3:30 AM IST
DATE : 4th Nov 2018
द फोर्ड ट्रॉफी टूर्नामेंट में 4 नवंबर को OTG vs CD की टीमें आमने-सामने होंगी. ये बराबरी का मुकाबला होगा. क्योंकि ओटागो और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स दोनों टीमों को एक-एक मैच में जीत मिली है. हालाँकि, ओटागो को दो मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है. वहीं, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स का एक मुकाबला बारिश के कारण धुला है.
बहरहाल, ओटागो की बल्लेबाजी सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. सलामी बल्लेबाज हमीश रदरफोर्ड लगातार रन तो बना रहे हैं. लेकिन, मिच रेनविक, शॉन हिक्स और जोश फ़िनी जैसे मध्यमक्रम बल्लेबाजों से उन्हें मदद नहीं मिल रही है. वेलिंगटन के खिलाफ पूरी टीम महज 108 रनों पर ही सिमट गयी. इससे साफ़ पता चलता है कि टीम की बल्लेबाजी स्थिति कहाँ है. गेंदबाजी में सिर्फ नाथन स्मिथ और जैकब डफी ही विकेट निकाल पा रहे हैं. पिछले मैच में अनारू किचेन को मौका दिया गया था. लेकिन, वह भी विफल रहे.
दूसरी ओर, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स ने अपना पहला मैच ओटागो के खिलाफ ही खेला था. और इस मैच में टीम को 37 रनों से जीत भी मिली थी. सलामी बल्लेबाज ग्रेग हे और बेन स्मिथ फॉर्म में हैं. और यही टीम की मजबूती है. मध्यक्रम बल्लेबाज थोड़े बहुत रनों का योगदान करते रहे हैं. गेंदबाजी में रयान मैककोन बेवन स्मॉल, विलियम लुडिक और कप्तान डग ब्रेसवेल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर जब दोनों टीम भिड़ेगी. तो जाहिर तौर पर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स का मनोबल बढ़ा हुआ होगा.
Ben Wheeler इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.
Otago squad:
Mark Craig (c), Jacob Duffy, Matthew Bacon, Warren Barnes, Anaru Kitchen, Mitch Renwick, Michael Rippon, Hamish Rutherford, Nathan Smith, Neil Broom, Josh Finnie and Shawn Hicks.
Central Districts squad:
Doug Bracewell (c), Josh Clarkson, Ma’ara Ave, Ryan McCone, Felix Murray, Kieran Noema-Barnett, Navin Patel, Bevan Small, Ben Smith, Greg Hay, Christian Leopard and Willem Luddick.
Otago-
विकेटकीपर– Mitch Renwick
बल्लेबाज– Neil Broom, Josh Finnie, Shawn Hicks, Hamish Rutherford
ऑलराउंडर– Michael Rippon, Anaru Kitchen
गेंदबाज –Matthew Bacon, Mark Craig, Jacob Duffy, Nathan Smith
Central Districts-
विकेटकीपर –Ma’are Ave
बल्लेबाज– Josh Clarkson, Christian Leopard, Greg Hay
ऑलराउंडर – Doug Bracewell, Dean Foxcroft, Willem Luddick, Ben Wheeler
गेंदबाज–Bevan Small, Ryan McCone, Felix Murray
Otago:
बल्लेबाज : N Broom, H Rutherford, J Finnie और Shawn Hicks ये चारों बल्लेबाज उपरी क्रम में आते हैं. और अच्छे फॉर्म से भी गुजर रहे हैं. आपको H rutherford को कप्तान भी चुन सकते हैं क्योंकि वह लगातार रन बना रहे हैं.
ऑलराउंडर : M Rippon, A Kitchen को एक विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है.
गेंदबाज : M craig, J duffy और M Bacon लगभग हर मैच में विकेट निकाल रहे हैं. ऐसे में आप इन्हें टीम में ले सकते हैं.
Central Districts:
बल्लेबाज : B Smith और G Hay फॉर्म में हैं. इसलिए, हमने इस सलामी जोड़ी को टीम में लिया है. बता दें, पिछली बार जब ओटागो और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स टीम आमने-सामने हुई थी. तो बेन स्मिथ और ग्रेग हे ने अर्धशतकीय पारी खेली थी.
ऑलराउंडर : D Bracewell, W Luddick टीम में बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. इनमें से आप किसी को भी चुन सकते हैं.
गेंदबाज : सिर्फ R McCone आपकी उम्मीदों पर खरे उतर सकते हैं. क्योंकि मैककोन ने पहले मैच में तीन विकेट निकाले थे. और वेलिंगटन के खिलाफ एक विकेट लेने में सफल रहे थे.