दो बल्लेबाजों का बड़ा कारनामा, एक ही ओवर में जड़ दिए 43 रन और बना डाला वल्ड रिकॉर्ड

Published on: Nov 8, 2018 1:00 am IST|Updated on: Nov 8, 2018 1:00 am IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

न्यूजीलैंड के एक घरेलू वनडे टुर्नामेंट में दो खिलाड़ियों ने लाजवाब बल्लेबाज़ी करते हुए एक ही ओवर में 43 रन ठोक दिए और लिस्ट A क्रिकेट के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड दर्ज करा दिया।

यह एक न्यूज़ीलैंड के घरेलू टुर्नामेंट का वनडे मैच खेला जा रहा था। उस मैच के एक ओवर में 6 छक्के समेत दो बल्लेबाजों ने मिल कर 43 रन लूट लिए। यह बड़ा कारनामा जॉय कार्टर और ब्रेट हैम्पटन नाम के बल्लेबाज ने किया। यह मैच नॉर्थन डिस्टिक और सेंट्रल डिस्टिक की टीम के बीच खेला जा रहा था और जॉय कार्टर और ब्रेट हैम्पटन ने यह कारनामा नॉर्थन टीम की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए किया।

एक ओवर में 43 रन लुटाने वाले तेज़ गेंदबाज़ विलियम ल्यूडीक मूलतः साउथ अफ्रीका के हैं और इस मैच में सेंट्रल डिस्टिक की टीम से खेल रहे थे। यह इस मैच में अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे थे और अपने 9 ओवर में 1 वीकेट हासिल करते हुए केवल 42 रन ही खर्चे थे। विलियम के कोटे का 10 ओवर खत्म होने के बाद इनका बॉलिंग फिगर 10 ओवर में 1 वीकेट लेते हुए 85 रन पहुचं गया।

यह 1 ओवर मैच के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। बल्लेबाज़ी कर रही टीम ने कार्टर के 66 गेंद में खेली गई 102 रन और हैम्पटन के 66 गेंद में खेली गयी 95 रन की पारी के दम पर 313 रन बनाने में कामयाब रही जिसके जवाब में विरोधी टीम डीन फ़ॉक्सफ़रॉट के 120 रन की पारी के बावजूद मैच 25 रन से हार गया।

 

इस तरह आए एक ओवर में 43 रन

ओवर की पहली गेंद हैम्पटन ने खेली जो की एक बेहतरीन वाइड यॉर्कर गेंद थी बल्ले का अंदरूनी किनारा ले कर वीकेट में जाते जाते बची और गेंद वीकेट के पीछे 4 रन के लिए चली गयी। अगली 2 गेंदों काफी ऊंची रही जिसे नो बॉल दिया गया और दोनो ही गेंद पर छक्के आए। अगली लीगल गेंद पर भी छक्का आया और फिर अगली गेंद पर 1 रन के साथ स्ट्राइक कार्टर के पास गया जिन्होंने अगली तीन गेंदों पर छक्के लगाए। इस तरह ओवर से कुल 43 रन आ गए।

 

Previous Article
Next Article