Published on: Nov 9, 2018 2:58 pm IST|Updated on: Nov 9, 2018 3:05 pm IST
ATK VS FCPC MATCH PREDICTION| WHO WILL WIN TODAY’S MATCH
MATCH DETAILS:
VENUE: Salt Lake Stadium, Kolkata
TIME: 07:30 PM, IST
DATE: November 10, 2018
इंडियन सुपर लीग सीजन 5 चैंपियन टीमों के लिए बुरा रहा है. दो-दो बार की चैंपियन एटीके और चेन्नईन एफसी जीत के लिए तरस रही है. सात मैचों के बाद चेन्नईन एफसी को पुणे सिटी के खिलाफ सीजन की पहली जीत मिली. ठीक ऐसा ही कुछ एटीके के साथ भी है. एटीके ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं. जिसमें टीम को मात्र दो मैचों में जीत मिली है. वहीं, तीन मुकाबलों में एटीके को मात मिली है. पिछले मैच में एटीके का सामना बेंगलुरु एफसी से हुआ था.
जहाँ सुनील छेत्री की अगुवाई में बेंगलुरू टीम ने एटीके को 2-1 के अंतर से हराया. एटीके के खिलाड़ी गोल तो कर रहे हैं. लेकिन, उनके प्रदर्शन में निरंतरता देखने को नहीं मिली है. बलवंत सिंह, कालू उछे और मैनुएल लैंजेरेटो से अब भी सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद है. हालांकि, पुणे के खिलाफ एटीके के कालू उछे शायद न खेल पाएं. उछे को बेंगलुरु एफसी के खिलाफ मैच में चोट लग गयी थी. ऐसे में कोच स्टीव कोपेल हर हाल में चाहेंगे कि वह इस मैच में फिट होकर हिस्सा लें.
उधर, पुणे सिटी एफसी उन दोनों टीमों में से है. जिन्हें अब भी एक अदद जीत की तलाश है. यानी पुणे का खाता अब तक नहीं खुला है. इस टीम ने छह मुकाबले खेल लिए हैं. इस दौरान टीम को चार में हार मिली है. और दो मैच में ड्रा निकले हैं. सीजन की शुरुआत में कयास लगाए जा रहे थे कि ऑरेंज आर्मी इस बार फाइनल तक जाएगी.
लेकिन, अब तक ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है. पुणे टीम पहले ही छह मैचों में 15 गोल खा चुकी है और उनके खिलाड़ियों ने सिर्फ छह गोल ही दागने में सफल रहे हैं. टीम की डिफेंस बेहद कमजोर है. हर मैच से पहले रणनीति जरूर बनती है. लेकिन, मैदान पर सारे प्लान फेल होते रहे हैं. पिछले मैच में पुणे सिटी एफसी को चेन्नईन एफसी के हाथों 4-2 ककी शिकस्त झेलनी पड़ी.
Arnab Mandal चोटिल हैं. जबकि स्टार खिलाड़ी Kalu Uche के खेलने पर भी इस समय संशय बना हुआ है.
Marko Stankovic पुणे की तरफ से इस अहम मुकाबले में चोटिल हैं.
Diego Carlos, Marcelinho सस्पेंडेड हैं.
एटीके और पुणे सिटी एफसी में आठ बार मुकाबले हुए हैं. इस दौरान पुणे को पांच मैचों में जीत मिली है. जबकि सिर्फ एक में हार. इन आंकड़ों से साफ़ पता चलता है कि कैसे ऑरेंज आर्मी ने कोलकाता पर अपना दबदबा कायम रखा है.
ATK– Arindam (GK), Aibor, Johnson, Vieira, Ricky, Thatal, Halder, Everton, El Maimouni, Lanzarote, Balwant
FC Pune City– Kamaljit (GK), Mehta, Mills, Gurtej, Chhuantea, Vila, Adil, Diaz, Robin, Kuruniya, Alfaro
वर्ल्ड कप कप को देखते हुए कोहली चाहते हैं अगले आईपीएल से दूर रहें गेंदबाज़
ATK Squad:
Goalkeepers: Arindam Bhattacharya, Avilash Paul and Debjit Majumder.
Defenders: Aiborlang Khongjee, Andre Bikey, Arnab Mondal, Gerson Vieira, John Johnson, Sena Ralte, Prabir Das and Ricky Lallawmawma and Ankit Mukherjee.
Midfielders: Cavin Lobo, El Maimouni Noussair, Eugeneson Lyngdoh, Hitesh Sharma, Jayesh Rane, Komal Thatal, Malsawmzuala, Manuel Lanzarote Bruno, Pronay Halder and Sheikh Faiaz.
Forwards: Balwant Singh, Everton Santos and Kalu Uche.
FCPC Squad:
Goalkeepers: Kamaljit Singh, Vishal Kaith and Anuj Kumar.
Defenders: Ashutosh Mehta, Gurtej Singh, Sahil Panwar, Matt Mills, Sarthak Golui, Keenan Almeida, Lalchhuanmawia and Martín Díaz.
Midfielders: Jonathan Vila, Shankar Sampingiraj, Rohit Kumar, Adil Khan, Marko Stankovic, Abhishek Halder, Alwyn George and Nikhil Poojari.
Forwards: Robin Singh, Gabriel Fernandes, Marcelo Pereira, Emiliano Alfaro, Ashique Kuruniyan, Diego Carlos and Iain Hume.
गोलकीपर : A Bhattacharya ने एटीके के अनुभवी और बेहतरीन गोलकीपरों में से एक हैं. पुणे सिटी एफसी के गोलकीपर कमलजीत पर अरिंदम भारी पड़ते हैं.
डिफेंडर : G Vieira, J Johnson ने एटीके के लिए इस सीजन अच्छा खेले हैं. विएरा के नाम एक असिस्ट दर्ज है. वहीं, जॉनसन ने एक गोल मारे हैं. Gurtej Singh पुणे सिटी की ओर से एक विकल्प दिखते हैं.
मिडफील्डर : M Lanzarote, Jayesh Rane, K Thatal ने एटीके के लिए इस सीजन अच्छा खेले हैं. तीनों खिलाड़ियों ने एक-एक गोल दागे हैं. A Kuruniyan, Jonathan Villa ने पिछले मुकाबले में अच्छा खेले हैं. और इन दोनों खिलाड़ियों ने गोल भी मारे हैं.
फॉरवर्ड : Balwant Singh, E Alfaro अपनी-अपनी टीम के बेस्ट फॉरवर्ड खिलाड़ी हैं. और उनसे गोल की उम्मीदें की जा सकती है.