बीसीसीआई ने मांगे नए कोच के लिए आवेदन, ये तीन दिग्गज हैं रेस में

Published on: Dec 1, 2018 12:12 pm IST|Updated on: Dec 1, 2018 12:18 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

सीनियर खिलाड़ी मिताली राज और कोच रमेश पोवार के बीच आपसी मतभेद सामने आने के बाद बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए कोच के लिए आवेदन मंगवाए हैं।बोर्ड के सूत्रों की मानें तो बोर्ड किसी अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेटर को यह जिम्मेदारी सौंपना चाहता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को साबित कर चुके टॉम मूडी, डेव वाटमोर और वेंकटेश प्रसाद ये तीन ऐसे नाम है जिन पर बोर्ड विचार कर रहा है।

 

रमेश पोवार की छुट्टी

दरअसल खबरों के मुताबिक बीसीसीआई वेस्टइंडीज में हुए आईसीसी महिला विश्व टी20 के दौरान टीम के सेमीफाइनल में टीम के हारने और मिताली राज और कोच पोवार के बीच मतभेद जैसी स्थिति फिर नहीं चाहता हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिताली को बाहर बिठाये जाने पर भी इस विवाद को हवा मिल गई थी.

 

भारत को इंग्लैंड ने उस मैच में आठ विकेट से हराया था. पोवार की नियुक्ति अगस्त में हुई थी जब तुषार अरोठे ने सीनियर खिलाड़ियों के साथ मतभेद के कारण पद छोड़ दिया था.मितली का कहना था की कोच उनके करियर को खत्म करना चाहते हैं,जबकि पोवार ने उनके बर्ताब पर सवाल खड़े किये थे

कोच का नहीं बड़ा कार्यकाल

बता दें कि पोवार की नियुक्ति अगस्त में हुई थी जब तुषार अरोठे ने सीनियर खिलाड़ियों के साथ मतभेद के कारण पद छोड़ दिया था,लेकिन जब उनके और सीनियर खिलाडी राज़ के बीच मतभेद ने हवा ले ली हैं तो उनके कार्यकाल को नहीं बढ़ाया गया हैं. और अब बीसीसीआई ने इस पद के लिए जो क्वॉलिफिकेशन्स तय की हैं उसमें उम्मीदवार के पास किसी अंतरराष्ट्रीय टीम को एक सत्र तक कोचिंग देने का अनुभव होना या किसी टी20 फ्रेंचाइजी के साथ दो सत्र तक कोचिंग देने का अनुभव शामिल है.

14 दिसंबर तक भेजने होंगे आवेदन

बीसीसीआई ने आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर को शाम 5 बजे तक तय की है. मुख्‍य कोच पद के लिए इंटरव्‍यू 20 दिसंबर को मुंबई में बीसीसीआई हैडक्‍वार्टर में होंगे. यह नियुक्ति पूर्णकालिक होगी और अनुबंध दो साल के लिए होगा। उम्मीदवार की उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए.

 

मूडी पूरी करते है शर्ते

बीसीसीआई ने पद के लिए जो योग्‍यता निर्धारित की है, उसमें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी मूडी पूरी तरह से फिट बैठते है, जबकि प्रसाद ने किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़ने से पहले भारतीय टीम के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया है. वाटमोर ने 1996 में श्रीलंका विश्व चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

Previous Article
Next Article