Published on: Dec 3, 2018 11:19 am IST|Updated on: Dec 3, 2018 3:10 pm IST
DDFC vs MCFC Match Prediction| Who Will Win Today’s Match
DDFC vs MCFC Match Details:
Venue: Jawaharlal Nehru Stadium, Delhi
Time-Table: 3 Dec 2018, 7:30 PM IST
दिल्ली डायनामोज और मुंबई सिटी एफसी के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें, ये सीजन का दूसरा मौका है जब दिल्ली और मुंबई की टीम आपस में भिड़ेंगी. इससे पहले 27 अक्टूबर को एक मैच खेला गया था. जहां मुंबई ने दिल्ली डायनामोज को 2-0 से मात दी थी.
आपको बता दें, दिल्ली ही एकमात्र ऐसी टीम है इस समय जिन्हें एक भी जीत नहीं मिली है. साथ ही ये टीम टेबल में सबसे निचले पायदान पर भी है. दिल्ली डायनामोज ने 9 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान चार मैच ड्रा रहे हैं. जबकि पांच मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
उधर, मुंबई सिटी एफसी इस समय अंक तालिका में उपर आने की कोशिश कर रहा है. टीम ने आठ मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मुंबई को चार मैचों में जीत मिली है. और दो ड्रा के साथ छठें नंबर पर ये टीम बनी हुई है. मुंबई के पास इस समय चार मुकाबले बचे हैं.
इसमें टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कम से कम तीन मुकाबले जीतने होंगे. पिछली बार मुंबई की टीम सेमीफाइनल में जाने से वंचित रह गयी थी. लेकिन, इस बार जोर्गे कोस्टा की टीम कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. देखना दिलचस्प होगा कि कागजी शेर दिल्ली अपने घर में मुंबई का शिकार कर पाती है या नहीं?
दिल्ली डायनामोज और मुंबई सिटी एफसी में अब तक 9 मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान दिल्ली डायनामोज का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. दिल्ली ने कुल चारा मुकाबले जीते हैं. जबकि दो मैच मुंबई सिटी एफसी ने जीता है. तीन मुकाबले ड्रा रहे हैं. ये कागजी आंकड़े जरूर दिल्ली को मजबूत दिखा रहा है. लेकिन, प्रदर्शन के लिहाज से मुंबई सिटी एफसी का पलड़ा इस बार भारी है.
F Dorronssoro की जगह Albino Games दिल्ली के गोलकीपर होंगे.
Sukhdev Patil इस मैच में नहीं खेलेंगे.
दिल्ली डायनामोज ने नये स्ट्राइकर के रूप में Ulises Davila को खरीदा है.
जबकि R Fernandes इस मैच में खेलते दिख सकते हैं.
Delhi Dynamos:
Albino Gomes, Gianni Zuiverloon, Pritam Kotal, Marti Crespi, Adria Carmona, Narayan Das, Bikramjit Singh, Marcos Tebar, Rene Mihelic, Romeo Fernandes, Lallianzuala Chhangte
Mumbai City:
Amrinder Singh, Anwar Ali, Joyner Lourenco, Lucian Goian, Subhasish Bose, Arnold Issoko, Paulo Machado,Milan Singh, Sehnaj Singh, Modou Sougou, Rafael Bastos
Mumbai City FC
मुंबई सिटी के खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत रहा है. टीम ज्यादा गोल करने में कामयाब नहीं रही है. टीम की तरफ से M Sougou ने दो गोल मारे हैं. जबकि डिफेंडर A Issoko ने भी दो गोल किये हैं. ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी तो फैंटसी टीम के जरूर हिस्सा रहेंगे.
मिडफील्ड में P Machado और S Singh का भी काम अब तक अच्छा रहा है. जबकि स्ट्राइकर के रूप में आप R Bastos को देख सकते हैं. बास्तोस ज्यादा असरदार साबित नहीं हुए हैं. उनके नाम एक गोल और एक असिस्ट दर्ज है. गोलकीपर के रूप में Amrinder Singh बेस्ट विकल्प हैं.
दिल्ली डायनामोज की तरफ से अब तक उम्मीद के मुताबिक़ प्रदर्शन तो नहीं आया है. लेकिन, टीम के मिडफील्डर बढ़िया खेलते हैं. Marcos Tebar, Rene Mihelic पर इस मैच में ख़ास नजरें होंगी. इसके अलावा युवा L Chhangte को भी आप टीम में रख सकते हैं. इन्होने दिल्ली के लिए इस सीजन दो गोल मारे हैं. Pritam Kotal और N das डिफेंस में अच्छा खेल रहे हैं.