Published on: Dec 30, 2018 11:54 am IST|Updated on: Dec 30, 2018 11:56 pm IST
CH-W vs WB-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Women’s Super Smash T-20
Match Details:
Venue: Pukereka Park
Time-Table: 31 Dec 2018, 12:45 AM IST
वीमेंस सुपर स्मैश टी20 टूर्नामेंट में कल सेंट्रल हिंड्स और वेलिंगटन ब्लेज के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच पुकेरेका स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें, टूर्नामेंट में इस समय वेलिंगटन ब्लेज की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. और अंतिम चार की रेस में भी हैं.
वेलिंगटन ब्लेज अंक तालिका में इस समय दूसरे स्थान पर काबिज है. टीम ने आठ मुकाबलों में चार में जीत हासिल की है. जबकि दो मैच टीम ने हारे हैं और दो मैच बेनतीजा निकला है. वहीं, सेंट्रल हिंड्स के लिए इस समय टूर्नामेंट में कुछ नहीं बचा है. सात मैच टीम पहले ही खेल चुकी है. और छह मौकों पर टीम को हार मिली है.और एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था.
सेमीफाइनल की रेस से सेंट्रल हिंड्स पहले ही बाहर हो चुकी है. अब बस टूर्नामेंट में खेलने का औपचारिकता शेष रह गया है. हालांकि, टीम ये जरूर कोशिश करेगी कि कम से कम एक जीत हासिल कर टूर्नामेंट को अलविदा कहें। बता दें, सेंट्रल हिंड्स की कप्तानी लीज पेरी के हाथों में है.
Stay Tuned
Wellington Blaze:
Liz Perry (c), Rebecca Burns, Lucy Doolan, Deanna Doughty, Allex Evans, Xara Jetly, Amelia Kerr, Jess Kerr, Caitlin King, Suzie McDonald, Jess McFadyen (wk), Beth Molony and Thamsyn Newton
Central Hinds:
Natalie Dodd, Rosemary Mair, Milkaela Greig, Talia Hurley, Georgia Atkinson, Melissa Hansen, Charlotte Sarsfield, Esther Lanser, Anlo Van Deventer, Kate Baxter, Kerry Anne Tomlinson, Hannah Rowe, Jess Watkin,
RM Burns, Amelia Kerr, Liz Perry (c), Lucy Doolan, Alexx Evans, T Newton, Jess McFadyen (wk), C King, D Doughty
N Dodd, M Greig, E Cunningham, Rosemary Mair, Jess Watkin, A van Deventer (c), Kerry Tomlinson, Hannah Rowe, Kate Baxter, G Atkinson, C Green
Central Hinds
A van Deventer छह पारियों में 93 रन बना चुकी है. जबकि M Greig के बल्ले से पांच पारियों में 78 रन निकले हैं. H Rowe भी 76 रन बना चुकी हैं. यहीं नहीं वह पांच विकेट भी ले चुकी हैं. R Maair भी चार विकेट ले चुकी है.
Wellington Blaze
Lucy Doolan वेलिंगटन ब्लेज की सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं. और 147 रन भी ठोक चुकी हैं. Amelia Kerr ने गेंदबाजी में 16 विकेट हासिल की हैं. साथ ही उन्होंने 128 रन भी बनाई है. D Doughty भी 13 विकेट हासिल की है. J Kerr ने चार विकेट निकाले हैं.