Published on: Dec 30, 2018 8:00 am IST|Updated on: Dec 30, 2018 11:31 pm IST
CD vs WEL Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Venue : Pukekura Park, New Plymouth
Time-Table: 31 Dec 2018, 8:30 AM IST
सुपर स्मैश टी-20 टूर्नामेंट में सोमवार को सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स और वेलिंगटन के बीच मैच खेला जाएगा. मुकाबला प्लाईमाउथ के पुकेकुरा स्टेडियम में खेला जाएगा. फोर्ड ट्रॉफी के बाद ये पहला मौका होगा, जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. आपको बता दें, वेलिंगटन की टीम इस समय अंक तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज है.
टीम ने तीन मैच खेले हैं. और इस दौरान वेलिंगटन को एक भी जीत नहीं मिली है. पिछले मैच में वेलिंगटन को ओटागो के खिलाफ एक रन से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में ओटागो ने 20 ओवरों सात विकेट खोकर 167 रन बनाए थे. जवाब में वेलिंगटन की टीम इस रोमांचक मुकाबले में 166 रन ही बना सकी.
वेलिंगटन की तरफ से माइकल ब्रेसवेल ने 29 गेंदों पर 60 रन ठोके. जबकि सलामी बल्लेबाज डेवोन कांवे ने 47 रन बनाए. बाकी निचले ऑर्डर के बल्लेबाज चल नहीं सके. जिसकी वजह से ये खामियाजा भुगतना पड़ा. हालांकि, जेम्स नीशम ने चार विकेट हासिल किये थे.
दूसरी ओर, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स को दो मैचों में एक जीत और एक हार मिली है. टीम ने पहले मुकाबले में नॉदर्न नाइट्स को पांच विकेट से हराया था. इस मैच में कप्तान टॉम ब्रूस ने 52 गेंदों पर 88 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने छह चौके और पांच छक्के लगाए थे. गेंदबाजी में ब्लेयर टिकनेर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किये थे. जबकि जॉर्ज वर्कर ने दो विकेट चटकाए थे.
Stay Tuned
Central Districts:
Doug Bracewell, Kieran Noema-Barnett, Seth Rance, George Worker, Will Young, Ben Wheeler, Dane Cleaver (wk), Tom Bruce (c), Josh Clarkson, Blair Tickner, Christian Leopard, Felix Murray, Willem Ludick
Wellington Squad :
Jeetan Patel, Hamish Bennett (c), Luke Woodcock, James Neesham, Michael Bracewell, Malcolm Nofal, Devon Conway, Adam Hose, Tom Blundell (wk), Michael Pollard, Ollie Newton, Ben Sears, Peter Younghusband
विकेटकीपर : Dane Cleaver (wk),
बल्लेबाज : George Worker, Josh Clarkson, Will Young, Tom Bruce (c),
ऑलराउंडर : Doug Bracewell, Kieran Noema-Barnett,
गेंदबाज : Ben Wheeler, Felix Murray, Blair Tickner, Seth Rance
विकेटकीपर : Tom Blundell (wk)
बल्लेबाज : Michael Bracewell, Devon Conway, Michael Pollard, Adam Hose,
ऑलराउंडर : James Neesham, Luke Woodcock,
गेंदबाज : Hamish Bennett (c), Ollie Newton, Jeetan Patel, Peter Younghusband
विकेटकीपर : Dane Cleaver को विकेटकीपर के तौर पर चुन सकते हैं.
बल्लेबाज : D Conway ने पिछली दो पारियों में 92 रन बनाए हैं. Michael Bracewell वेलिंगटन के बेस्ट बल्लेबाज हैं. और पिछली दो पारियों में 66 रन बनाए हैं. Tom Bruce ने दो पारियों में 96 बनाए हैं. Will Young और G Worker भी बेस्ट विकल्प हो सकते हैं.
ऑलराउंडर : James Neesham ने पांच विकेट हासिल किये हैं. और बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. Doug Bracewell सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं.और उनसे बेस्ट प्रदर्शन की उम्मीद है.
गेंदबाज : Ben Wheeler और B Tickner ने तीन-तीन विकेट हासिल किये हैं. Ollie Newton ने दो विकेट चटकाए हैं.