Published on: Jan 9, 2019 11:40 am IST|Updated on: Jan 9, 2019 11:40 am IST
न्यूजीलैंड में खेले जा रहे Super Smash टी20 टूर्नामेंट के 14वें मैच में Otago की टीम का सामना Central Districts से होगा। Otago की टीम का प्रदर्शन अबतक खेलें गए मैचों में शानदार रहा है।
टीम चार मैचों में 2 में जीत के साथ पॉइंटस टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज है। जबकि Central Districts इतने ही मैचों में मात्र एक जीत के साथ पॉइंटस टेबल में पांचवें स्थान पर है।
Otago की बात की जाए तो टीम इस सीजन में अबतक अच्छी फॉर्म में नजर आयी है।टीम का आखिरी मुकाबला Central Districts के खिलाफ बारिश की भेंट चढ़ था। टीम की बल्लेबाजी क्रम अभी तक कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सका है। खासतौर पर Rutherford, Neil Broom जैसे बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकें है।
हालांकि टीम के गेंदबाजों ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। Jacof Duffy, Christi Viljoen ने लगातार बढ़िया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही Anaru Kitchen ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है।
Central Districts की टीम के लिए यह सीजन अबतक कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने इस सीजन खेलें अपने 4 मैचों में महज 1 में जीत दर्ज की है। जबकि दो मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
दमदार बल्लेबाजों से भरी Central की बल्लेबाजी अबतक कुछ खास नहीं कर सकी है। George Worker, Will Young, Tom Bruce जैसे बल्लेबाज अबतक कुछ खास नहीं कर सकें है।
वही टीम की गेंदबाजी भी Wellington के विरुद्ध बेहद फीकी नजर आयी थी। Santh Rance, Wheeler, Tickner जैसे गेंदबाज अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकें है।
ऑलराउंडर Christian Leopard की टीम में वापसी हुई है।
दोनों ही टीमों ने इस मैेच के लिए अपने अंतिम 12 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है।
SQUAD NEWS | Strong Hawke's Bay representation for our McLean Park homecoming v @OtagoVolts tomorrow night! The first of a six-pack summer of white-ball ? in Napier | Gates open 6PM THIS THURS 10 JAN ? #BKSUPERSMASH #STAGSvVOLTS #LOVETHESTAGS ?https://t.co/28ouDHIr4a— Central Stags ? (@CentralStags) January 9, 2019
SQUAD NEWS | Strong Hawke's Bay representation for our McLean Park homecoming v @OtagoVolts tomorrow night! The first of a six-pack summer of white-ball ? in Napier | Gates open 6PM THIS THURS 10 JAN ? #BKSUPERSMASH #STAGSvVOLTS #LOVETHESTAGS ?https://t.co/28ouDHIr4a
— Central Stags ? (@CentralStags) January 9, 2019
Otago Playing 11
विकेटकीपर – Ben Cox
बल्लेबाज –, Hamish Rutherford, Shawn Hicks , Josh Finnie
ऑलराउंडर – Michael Rippon, Anaru Kitchen, Nathan Smith (Doubt :Ben Raine)
गेंदबाज – Jacob Duffy , Matt Bacon,(Doubt :Jack Hunter)
Central Districts Playing 11
विकेटकीपर : Dane Cleaver (wk),
बल्लेबाज : George Worker, Josh Clarkson, Will Young, Tom Bruce (c), Dean Foxcroft
ऑलराउंडर : Kieran Noema-Barnett,
गेंदबाज : Ben Wheeler, Ajaz Patel, Blair Tickner, Seth Rance
Otago Squad – Matt Bacon, Ben Cox, Jacob Duffy, Josh Finnie, Shawn Hicks, Jack Hunter, Anaru Kitchen, Ben Raine, Michael Rippon, Hamish Rutherford, Nathan Smith, Brad Wilson.
Central Districts Squad – Tom Bruce(c), Josh Clarkson, Christian Leopard, Dane Cleaver, Dean Foxcroft, Willem Ludick, Kieran Noema Barnett, Ajaz Patel, Seth Rance, Blair Tickner, Ben Wheeler, George Worker, Will Young.
यह भी पढ़े – IPL 2019: Touranment date announced
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Dean Cleaver अच्छे विकल्प रहेंगें। Cleaver बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है। ऐसे में वो काफी उपयोगी साबित हो सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Hamish Rutherford, Tom Bruce, George Worker, Josh Clarkson सबसे अच्छे विकल्प होगें। Hamisth Rutherford पिछले कुछ समय में बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए है। वही Tom Bruce अकेले दम पर मैच पलटने का माद्दा रखतें है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Anaru Kitchen, Michael Rippon, George Worker सबसे अच्छे विकल्प होगें। Kitchen ने इस सीजन बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया है। वही Rippon भी अच्छी लय में नजर आए है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Jacob Duffy, Ajaz Patel, Ben Wheeler अच्छे विकल्प होगें। Jacof Duffy ने पिछले मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थें. वही Ben Wheeler ने भी बेहद किफायती गेंदबाजी की है। Ajaz Patel इस मैच में अहम रोल अदा कर सकतें है।