Published on: Jan 11, 2019 6:00 am IST|Updated on: Jan 11, 2019 4:14 pm IST
PS-W vs AS-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Women’s Big Bash League 2018-19
Match Details:
Venue: Traeger Park, Alice Springs
Date & Time: 12 Jan 2019, 6:50 AM IST
विमेंस बिग बैश लीग में शनिवार को डबल हेडर मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स का सामना पर्थ स्कोर्चर्स से होने वाला है. ये दोनों टीमों के लिए लीग स्टेज के आखिरी दो मैच हैं. इसके बाद प्लेऑफ खेला जाएगा. अंतिम चार में तीन टीमें लगभग प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है.
सिडनी डर्बी टीम के अलावा किर्बी शोर्ट की अगुवाई वाली ब्रिसबेन हीट भी पहुँच गयी है. ब्रिसबेन हीट के इस समय 16 अंक है. वहीं, चौथी टीम के लिए पर्थ, मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स में भिड़ंत देखने को मिल रही है. मेलबर्न रेनेगेड्स के इस समय 13 अंक है.
वहीं, मेग लेनिंग की अगुवाई वाले पर्थ स्कोर्चर्स के 12 अंक है. दोनों टीमों को दो-दो मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में अगर पर्थ अपने दोनों बाकी के मुकाबले जीत लेते हैं. तो टीम लगभग प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी. हालांकि, मेलबर्न रेनेगेड्स के आखिरी के दो मैचों के परिणाम को भी देखना पड़ेगा.
आपको बता दें, एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम अपने आखिरी समय में फॉर्म में लौटी है. लेकिन, अंतिम चार में पहुँचने के लिए टीम को भाग्य का सहारा लेना होगा. एडिलेड के इस समय 12 मैचों में 9 अंक है. अगर, सूजी बेट्स की टीम पर्थ को दोनों मैचों में बड़े अंतर से हराती है.
उधर, मेलबर्न रेनेगेड्स को भी होबार्ट हरिकेंस और सिडनी सिक्सर्स से मात मिलती है. तो टीम अंतिम चार में पहुँच जाएगी. लेकिन, फिर वही बात आ जाती है कि टूर्नामेंट में अन्य टीमों के परिणामों पर भी ध्यान देना होगा.
Elyse Villani की टीम में वापसी हुई है. अब तक चोट के कारण विलानी बाहर थीं.
Bhavi Devchand को Hayley Brennan की जगह बुलाया गया है.
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Adelaide Strikers
Suzie Bates (c), Sophie Devine, Megan Schutt, Tahlia McGrath, Katelyn Pope, Danielle Hazell, Sarah Coyte, Tegan McPharlin, Bridget Patterson, Alex Price, Amanda-Jade Wellington, Tabatha Saville, Samantha Betts
Perth Scorchers
Meg Lanning , Megan Banting, Mathilda Carmichael, Piepa Cleary, Kate Cross, Bhavi Devchand, Lauren Ebsary, Heather Graham, Hayley Jensen, Amy Jones, Emma King, Taneale Peschel, Chloe Piparo and Elyse Villani.
Adelaide Strikers:
विकेटकीपर : Tegan Mcpharlin
बल्लेबाज : Suzie Bates, Bridget Patterson
ऑलराउंडर :Sophie Devine, Tahlia McGrath, Amanda Wellington
गेंदबाज : Megan Schutt, Samantha Betts, Sarah Coyte, Danielle Hazell, Alex Price
विकेटकीपर : Amy Jones
बल्लेबाज : Meg Lanning, Chloe Piparo, Lauren Ebsary, Ellyse Villani, M Carmichael
ऑलराउंडर : Heather Graham, Piepa Cleary
गेंदबाज : Kate Cross, Emma King, Taneale Peschel (Doubt : Hayley jensen)
विकेटकीपर : T McPharlin अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं. Amy Jones बिना शक की बड़ी हिटर हैं. लेकिन, एमी जोन्स रन नहीं बना पा रही है. फिर, एमी जोन्स को आप ले सकते हैं.
बल्लेबाज : Meg Lanning लगातार अर्धशतक ठोक रही हैं. और मैच विनिंग इनिंग खेल रही हैं. E Villani चोट के बाद टीम में लौटी हैं. विलानी ने टूर्नामेंट में अब तक 390 रन बनाए हैं. ये दोनों बल्लेबाज इस समय विश्व स्तर पर सबसे बेस्ट हैं.
इसलिए, आप इन दोनों को कप्तान और उपकप्तान किसी एक टीम में बना सकते हैं. S Bates को एडिलेड की तरफ से अपनी टीम में रखिये. B Patterson रन बना रही हैं. लेकिन, इस अहम मुकाबले में दिल मांगे मोर.
ऑलराउंडर : S Devine ने हालिया दो मैचों में जिस तरह से प्रदर्शन किया है. यकीन मानिए, अगर पर्थ के खिलाफ डिवाइन के खिलाफ चल गयी. तो मेग लेनिंग की टीम का बखिया अकेले उधेड़ के रख देंगी. Tahila MCgrath ने पिछले मुकाबले में 65 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं, पर्थ की ऑलराउंडर H Graham टूर्नामेंट की लीडिंग विकेटटेकर हैं.
गेंदबाज : M Schutt ने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल की थी. D Hazell किफायती रही हैं. वहीं, Emma King और K Cross में से किसी एक को चुन सकते हैं.
ST-W vs BH-W Dream11 विमेंस बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11