IPL सीज़न 12 में नई जर्सी के साथ किस्मत बदलना चाहेगी दिल्ली कैपिटल्स

Published on: Feb 24, 2019 3:33 pm IST|Updated on: Feb 25, 2019 9:34 pm IST

credit-twitter
Get daily updates from India Fantasy on Telegram

आईपीएल 2019 की शुरुआत में सिर्फ एक महीने का वक्त बचा है. लीग की सभी 8 टीमें 2019 के नए सीज़न की तैयारियों में जुटी हुई हैं. लेकिन पिछले 10 सीज़न से ख़िताब जीत का सपना लिए दिल्ली की टीम इस बार भी कुछ नया करने जा रही है. जिसमे सबसे पहले उसने अपना नाम और अब  नई जर्सी लांच की है.

दिल्ली डेयरडेविल्स से दिल्ली कैपिटल्स बनी टीम युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है. दिल्ली कैपिटल्स ने लीग के 12वें सीज़न के शुरू होने से पहले शनिवार को अपनी नई आधिकारिक जर्सी लांच की. टीम की नई जर्सी नीले रंग की है और लाल रंग से किनारा दिया हुआ है.

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस अवसर पर कहा, “हम दिल्ली की नई जर्सी पहनने में बहुत गर्व महसूस करते हैं. ब्रांड का नया रूप इस सीजन में खिताब जीतने की हमारी नई उम्मीदों को पूरा करता है. दिल्ली की टीम से जुड़े हर किसी के लिए यह एक रोमांचक समय है. मुझे यकीन है कि प्रशंसक नए नीले और लाल रंग में टीम का समर्थन करना पसंद करेंगे.”

दिल्ली कैपिटल्स ने जर्सी लॉन्च के मौके पर वीडियो भी जारी किया जिसमें टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चेन्नई सुपर किंग्स के थाला यानी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चुनौती देते नजर आ रहे हैं.

दिल्ली कैपिटल्स ने इस वीडियो को ट्विटर पर भी पोस्ट किया है. जिसमें पंत दिल्ली की नई जर्सी पहने धोनी को चुनौती देते हुए कह रहे है, ‘माही भाई, तैयार हो जाओ, खेल दिखाने आ रहा हूं’.”  बटे दें कि 23 मार्च से शुरू हो रहे लीग के 12वें संस्करण में दिल्ली अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी.

Previous Article
Next Article