Published on: Mar 1, 2019 2:02 pm IST|Updated on: Mar 2, 2019 11:41 am IST
KAR vs HAR Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Match Details :
Venue : DRIEMS Ground, Cuttack
Date & Time : 2 March 2019, 1:00 PM IST
कर्नाटक और हरियाणा के बीच ग्रुप डी का आखिरी लीग स्टेज मुकाबला खेला जाएगा. ग्रुप में टॉप पर काबिज कर्नाटक पहले नॉकआउट राउंड में पहुँच चुका है. टीम ने पिछले छह मुकाबलों में सभी मैच जीते हैं. वहीं, हरियाणा के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है.
चूँकि, टीम इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है. 6 मैचों में हरियाणा के 16 अंक है. इतने ही अंक बंगाल के भी है. लेकिन, रनरेट के मामले में बंगाल की टीम हरियाणा से आगे है. आपको बता दें,हरियाणा का पिछले मैच में आसाम के साथ मुकाबला हुआ था.
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आसाम टीम मात्र 80 रन ही बना सकी. हरियाणा ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. हरियाणा के सुमित कुमार ने इस मैच में सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. जबकि जयंत यादव को दो विकेट मिले.
उधर, कर्नाटक का विजयी रथ रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. कर्नाटक ने उड़ीसा के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 155 रन बनाए थे. टीम की ओर से रोहन कदम ने इस मैच में शानदार 89 रनों की पारी खेली.
इस दौरान रोहन ने दस चौके और दो छक्के लगाए. जवाब में उड़ीसा की पूरी टीम 104 रनों पर ऑलआउट हो गयी. टीम की ओर से करियप्पा ने चार और कौशिक ने तीन विकेट हासिल किये.
Stay Tuned
Haryana Squad:
Amit Mishra, Nitin Saini, Jayant Yadav, Ashish Hooda, Rahul Tewatia, Deepak Punia, Himanshu Rana, Sumit Kumar, Chaitanya Bishnoi, Pramod Chandila, Guntashveer Singh, Ajit Chahal, Arun Chaprana, Treyaksh Bali, Tinu Kundu, Ankit Kumar, Mandeep Borah, Kapil Hooda, Sumit Kumar, Yashu Sharma
Karnataka Squad:
Vinay Kumar, Manish Pandey (c), Abhimanyu Mithun, Mayank Agarwal, Karun Nair, Shreyas Gopal, KC Cariappa, Jagadeesha Suchith, Rohan Kadam, V Koushik, Sharath BR (wk), Prasidh Krishna, Krishnamurthy Siddharth, Manoj S Bhandage, Luvnith Sisodia
Haryana :
विकेटकीपर :Nitin Saini
बल्लेबाज : Himanshu Rana, Pramod Chandila, Guntashveer Singh
ऑलराउंडर : Sumit Kumar, Rahul Tewatia, Yashu Sharma, Jayant Yadav
गेंदबाज : Amit Mishra (c), Ashish Hooda, Arun Chaprana
Karnataka:
विकेटकीपर : Sharath BR
बल्लेबाज : Mayank Agarwal, Rohan Kadam, Manish Pandey (c), Karun Nair,
ऑलराउंडर : Shreyas Gopal,
गेंदबाज : A Mithun, J Suchith, KC Cariappa, V Koushik, R Vinay Kumar
विकेटकीपर : BR Sharath बतौर विकेटकीपर सही विकल्प हैं. चूँकि, कर्नाटक की बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत हैं. इसलिए, Nitin Saini को लेना सही रहेगा.
बल्लेबाज : Manish pandey शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. पांच पारियों में 235 रन ठोक चुके हैं. वहीं, Rohan Kadam का प्रदर्शन अब तक लाजवाब रहा है. कर्नाटक के इस ओपनर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 315 रन बनाए हैं. K Nair ने एकाध मैच में अच्छी बल्लेबाजी की है. उनके नाम 132 रन दर्ज है. दूसरी ओर, हरियाणा से C Bishnoi सही बल्लेबाजी कर रहे हैं. 5 पारियों में 172 रन बना चुके हैं. वहीं, Himanshu Rana एक विकल्प हो सकते हैं.
ऑलराउंडर : Shreyas Gopal को आप कप्तान बना सकते हैं. इस ऑलराउंडर ने अब तक 10 विकेट चटकाए हैं. ऑलराउंडर की अच्छी बात ये है कि वह आपको मैच के अंतिम समय तक कंटेस्ट में बनाकर रखते हैं. Rahul Tewatia हरियाणा को ओर से आपके लिए बेस्ट चॉइस होंगे. Sumit Kumar ने हरियाणा के लिए सबसे ज्यादा दस विकेट हासिल किये हैं.
गेंदबाज : V Koushik ने भी सात विकेट चटकाए हैं. A Mishra को जरूर टीम में रखें. KC Kariappa और Jayant Yadav में से किसी एक को चुन सकते हैं.
IND vs AUS 1st ODI: 3 मैच विनर खिलाड़ी आपको दिला सकते हैं Dream 11 Team में सबसे ज्यादा फैंटसी अंक