Published on: Mar 2, 2019 3:19 pm IST|Updated on: Mar 2, 2019 3:20 pm IST
ATK vs DDFC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Venue :Salt Lake Stadium, Kolkata
Date & Time : 3 March 2019, 7:30 PM IST
इंडियन सुपर लीग अब अपने अंतिम पड़ाव में है. बेंगलुरू एफसी, गोवा एफसी, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड और मुंबई सिटी एफसी के रूप में चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. साथ ही सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए वेन्यू और टाइम टेबल भी तैयार हो चुका है.
बहरहाल, लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में दो बार की आईएसएल चैंपियन एटीके टीम का सामना दिल्ली डायनामोज से होगा. ये मैच एटीके की टीम अपने घरेलू मैदान में खेलने वाली है.
लिहाजा, टीम हर हाल में अपने घरेलू दर्शकों के सामने इस सफर का अंत जीत के साथ करना चाहेगी. एटीके के इस समय 17 मैचों में पांच जीत, चार हार और 8 ड्रा के साथ छठें स्थान पर काबिज है.
दूसरी ओर, दिल्ली डायनामोज की टीम गजब फॉर्म में चल रही है. ब्रेक के बाद अब तक दिल्ली एक भी मैच नहीं हारी है. पिछले पांच मुकाबलों में टीम ने तीन मैच जीते हैं, जबकि दो मुकाबले ड्रा रहे. लिहाजा, दिल्ली एक बार फिर जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी.
ATK :
Manuel Lanzarote की इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. Prabir Das और Everton Santos को स्क्वाड से बाहर हैं.
Delhi Dynamos :
Jonathan Vila और Adil Khan इस मैच के लिए उपलब्ध हैं. Bikramjit Singh और Martin Crespi हिस्सा नहीं ले पाएंगे. क्रेस्पी सस्पेंडेड हैं, जबकि बिक्रमजीत सिंह चोटिल हैं.
एटीके और दिल्ली डायनामोज के बीच अब 9 मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान एटीके को तीन मुकाबलों में जीत मिली है. जबकि दिल्ली डायनामोज ने दो मैच में जीत दर्ज है. बाकी के चार मुकाबले ड्रा रहे हैं.
ATK : L L D W D
Delhi Dynamos FC – W W D D W
ATK
Arindham (GK), Kotal, Johnson, Mondal, Ricky, Gerson, Halder, Sharma, Lanzarote, Garcia, Uche
Delhi Dynamos FC :
Dorronsoro (GK), Gharami, Zuiverloon, Sajid, Das, Rai, Fernandes, Carmona, Davila, Chhangte, Lalhlimpuia
Stay Tuned