Published on: Mar 14, 2019 4:48 pm IST|Updated on: Mar 15, 2019 2:06 pm IST
MOU vs ME Match Prediction | Who Will Win Today’s match
Venue: Harare Sports Club
Date & Venue : 15 March 2019, 5:30 PM IST
इन दिनों जिम्बाब्वे में घरेलू टी20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में सिर्फ चार टीमों ने हिस्सा लिया है. जिसमें मिड वेस्ट राइनोज, माउंटेनीयर्स, मैटाबेलेलेंड टस्कर्स और ईगल्स की टीमें शामिल हैं.
ये टूर्नामेंट राउंड रोबिन और नॉकआउट राउंड के आधार पर खेला जा रहा है. जहाँ, टॉप की दो टीमें सीधे फाइनल में जगह बना लेगी. जबकि एक प्लेऑफ तीसरे स्थान क्र लिए खेला जाएगा.
मौजूदा अंक तालिका की बात करें तो माउंटेनीयर्स तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ टॉप पर काबिज है. शुक्रवार को माउंटेनीयर्स टीम अपने चौथे मुकाबले में मशोनालैंड ईगल्स से भिड़ेंगी.
मशोनालैंड ईगल्स ने अब तक चार मुकाबलों में दो मैच अपने नाम किये हैं. जबकि दो मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. लिहाजा, आठ अंकों के साथ टीम तीसरे स्थान पर काबिज है.
आपको बता दें, पिछले मैच में मशोनालैंड का सामना मिड वेस्ट राइनोज से हुआ था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राइनोज ने चार विकेट खोकर 158 रन बनाए थे. जवाब में ईगल्स ने छह विकेटों से ये मैच अपने नाम कर लिया.
ईगल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज सेफास झुवाओ ने 46 गेंदों पर 73 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. वहीं, गेंद्बाजी में ईगल्स के गार्वे ने 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किये.
Stay Tuned
Mountaineers :
TL Chatara, T Kagumba, I Kaia, R Kaia, KT Kasuza, T Maruma, H Masakadza, SW Masakadza, WP Masakadza, WT Mashinge, N M’shangwe, F Mutizwa, VM Nyauchi, KL Sauramba, DT Tiripano, TE Tsiga
Mashonaland Eagles :
C Zhuwao, TS Kamunhukamwe, BS Mudzinganyama, R Mutumbami, CT Mutombodzi (c), E Chigumbura, D Jakiel, R Ngarava, R Magarira, PT Mambo, TN Garwe, C Chakabva, T Musakanda, P Mambo, F Akram
विकेटकीपर: R Chakabva
बल्लेबाज: T Maruma, I Kaia, T Tsiga, M Kasuza,
ऑलराउंडर: S Masakadza, N Mushangwe, R Kaia
गेंदबाज: T Chatara, DTiripano, W Mashinge, W Masakadza,
Mashonaland Eagles:
विकेटकीपर : F Mutizwa
बल्लेबाज : B Mudzinganyama, Elton Chigumbura, C Zhuwawo, T Muskanada
ऑलराउंडर : T Garwe, P Mambo
गेंदबाज: R Ngarva, F Akram, R Magarira, D Jakiel
विकेटकीपर : R Mutumbami ने तीन मुकाबलों में 71 रन बनाए हैं.
बल्लेबाज : T Maruma ने ज्यादा रन बनाए हैं. दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं. ऐसे में हमारे पास विकल्प कम बचता है. आप तीन बल्लेबाजों के साथ खेले. C Zhuwawo के नाम दोनों टीमों में सबसे ज्यादा 171 रन है. इसलिए, आप झुवावो को कप्तान बना सकते हैं. B Mudzinganyama/T Muskanda को ले सकते हैं.
ऑलराउंडर : R kaia ने चार मुकाबलों में 90 रन बनाए हैं. S Masakadza के नाम 76 रन और तीन विकेट दर्ज है. T Garwe ने छह विकेट झटके हैं.
गेंदबाज : T Chatara जिम्बाब्वे के टॉप गेंदबाज हैं. जबकि D Tiripano से आप विकेट की उम्मीद कर सकते हैं. D Jakiel ने चार विकेट लिए हैं. R Ngarava ने भी चार विकेट लिए हैं.