भारत के खिलाफ भारत में खेलना काफी मुश्किल है :- वेस्ट इंडीज कोच!

Published on: Oct 3, 2018 2:36 pm IST|Updated on: Oct 8, 2018 12:42 pm IST

वेस्ट इंडीज कोच लॉ ने भारत में चुनौतीयों की बात की

 

बीते समय में भारत ने भले ही विदेशों में जाकर टेस्ट में संघर्ष किया हो पर भारत को घरेलू परिस्थितियों में हराना बिल्कुल भी आसान नहीं है| यह बात वेस्ट इंडीज के कोच स्टुअर्ट ला अच्छी तरह जानते हैं| स्टुअर्ट ने यह कहा कि वेस्ट इंडीज भारत के खिलाफ उन्ही की जमीन पर खेलेगा और यह बिल्कुल भी आसान नहीं होगा|

 

वेस्ट इंडीज कोच ने 4 अक्टूबर से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए भारत में चुनौतीयों के बारे में बात की|
स्टुअर्ट ला ने बातचीत के दौ

 

रान कहा कि भारत नंबर एक पर है और वेस्ट इंडीज की टीम अभी भी रैंकिंग में काफी नीचे हैं|  उन्होने कहा कि भारत में खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं है और परिस्थितियों के अनुसार अनुकूल होना काफी मुश्किल काम है|
हम खेल में लगातार सुधार कर रहे हैं :- स्टुअर्ट ला 

 

वेस्ट इंडीज के कोच ने कहा कि यहां कई सारी टीमें खेलने आई हैं और भारत द्वारा हारकर वापस गईं है. मेरी टीम यह बात समझती है और हमारा सारा ध्यान बेहतर होने की तरफ है|
उन्होने टीम के पिछले दौरों के बारे में बात करते हुए कहा कि हमने बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ काफी अच्छे मुकाबले खेले हैं| और इससे भारत के खिलाफ खेलने के लिए काफी आत्मविश्वास मिलता है|

 

स्टुअर्ट ला ने वेस्ट इंडीज के स्पिन गेंदबाजों को सराहा 
गेंदबाजी विभाग के बारे में बात करते हुए स्टुअर्ट ला ने कहा कि स्पिन गेंदबाजी काफी बेहतरीन है| उन्होने कहा कि हम मुख्य रूप से तेज गेंदबाजों के लिए जाने जाते हैं पर हमारे स्पिनर भी अच्छा कर रहे हैं.

 

उन्होने मोइन अली का उदाहरण देते हुए कहा कि इंग्लैंड की तेज गेंदबाजो वाली परिस्थितियों में उन्होने अच्छी गेंदबाजी करते हुए जिस प्रकार भारतीय टीम को संघर्ष कराया था | हम उनसे प्रेरणा लेते हुए अपनी ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे|
ला ने बताया कि रोस्टन चेज मोइन अली से लंबे हैं और वे दोनों एक जैसी गति से ही गेंदबाजी करते हैं| अन्य गेंदबाजों के बारे में बताते हुए उन्होने कहा कि देवेंद्र बिशू और जोमेल वरीकन भी अच्छे नियंत्रण के साथ गेंदबाजी करते हैं|
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Playing India in their backyard a huge task: Windies coach

Published on: Oct 3, 2018 11:07 am IST|Updated on: Oct 3, 2018 4:14 pm IST

Law speaks about the challenges in India

India may have struggled in the overseas Tests in the recent past, but they remain a tough team to beat in home conditions and West Indies coach Stuart Law is fully aware of this. Law admitted that West Indies are playing India in their backyard and it is a huge task.

The West Indies coach was speaking with an Indian newspaper ahead of the first Test between India and West Indies which begins on October 04 at Rajkot.

Law pointed out that India are the number one side, while the West Indies are further down the ladder. He spoke about the challenge of playing India in their home conditions and admitted that paying in their own backyard is a huge task.

Image credits @ AFP

We are getting better and better: Law

Law noted that not many teams have come here and won and his team understands that. But at the same time he reminded everyone that on the flipside, West Indies are getting better and better.

Also read: Kemar Roach to miss first Test against India 

He further added that his team has  played two good home series against Sri Lanka and Bangladesh and the team has spoken a lot ahead of the Test series against the mighty Indians.

Law hails West Indies’ spin strength

The West Indies coach also spoke about the team’s bowling department and in particular about the spinners. He said that pace has been their strong point but the spinners can also do the job.

He pointed out that Moeen Ali really took to India in England, bowling into footholes. Taking inspiration from that he stated that they have got to use what is available.

Law noted that Roston Chase is a bit taller than Ali and bowls at similar pace. He further added that Devendra Bishoo and Jomel Warrican have got some good control as well.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article