टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक, तीसरे वनडे में ये रहे 3 हीरो

Published on: Jan 28, 2019 4:27 pm IST|Updated on: Jan 28, 2019 4:35 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

न्‍यूजीलैंड दौरे में भारतीय टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन किया और हर किसी का दिल जीता है। टीम इंडिया ने आज तीसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान न्‍यूजीलैंड को 7 विकेटों से हरा दिया है। इस जीत के साथ 5 वनडे की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

इस सीरीज में अब तक हुए तीनों मैच भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में जीते हैं। वनडे सीरीज में तीसरे नंबर की रैंकिंग वाली न्‍यूजीलैंड हर क्षेत्र में टीम इंडिया के आगे सरेंडर करती नजर आई। तीसरे मैच में टीम इंडिया ने न्‍यूजीलैंड टीम को 243 रनों पर ही ढेर किया था।

वहीं जीत के लिए जरूरी 244 रनों के लक्ष्‍य को टीम इंडिया ने 43 ओवर में 3 विकेट खोकर ही हासिल किया है। टीम के लिए अंबाती रायुडू 40 और दिनेश कार्तिक 38 रन बनाकर नाबाद रहे हैं। इससे पहले न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में भारत की जीत के 3 मुख्य कारण रहे।

हार्दिक पांड्या की वापसी

बीसीसीआई के द्वारा पांड्या पर लगे बैन के बाद टीम इंडिया में उन्होंने इसी मैच से वापसी की है। हार्दिक पांड्या ने अच्छी फील्डिंग की और केन विलियमसन का शानदार कैच पकड़ा। वहीं उसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी 2 अहम विकेट निकालें। पांड्या ने मिशेल सैंटनर और हेनरी निकोल्स की विकेट ली।

शमी ने एक बार फिर की शानदार गेंदबाजी

मोहम्मद शमी ने एक बार फिर से इस मैच में अपने नाम 3 विकेट की है। शमी ने मुनरो और टेलर जैसे बड़े बल्लेबाजों की विकेट ली। इस मैच में रॉस टेलर ने 93 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें शतक बनाने से शमी ने रोक दिया।

रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी

शिखर धवन के 28 रन पर आउट होने के बाद रोहित शर्मा ने विराट के साथ मिलकर पारी को संभाला। और शतकीय साझेदारी को अंजाम दिया। रोहित शर्मा ने 62 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 छक्के भी उन्होंने लगाए।

Previous Article
Next Article