Published on: Jan 28, 2019 4:27 pm IST|Updated on: Jan 28, 2019 4:35 pm IST
न्यूजीलैंड दौरे में भारतीय टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन किया और हर किसी का दिल जीता है। टीम इंडिया ने आज तीसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान न्यूजीलैंड को 7 विकेटों से हरा दिया है। इस जीत के साथ 5 वनडे की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
इस सीरीज में अब तक हुए तीनों मैच भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में जीते हैं। वनडे सीरीज में तीसरे नंबर की रैंकिंग वाली न्यूजीलैंड हर क्षेत्र में टीम इंडिया के आगे सरेंडर करती नजर आई। तीसरे मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड टीम को 243 रनों पर ही ढेर किया था।
Finishing touches courtesy @DineshKarthik & @RayuduAmbati after half centuries from @ImRo45 & @imVkohli takes #TeamIndia to a 7-wicket win in the 3rd ODI. 3-0 ???? #NZvIND pic.twitter.com/XGTwOHmetM— BCCI (@BCCI) January 28, 2019
Finishing touches courtesy @DineshKarthik & @RayuduAmbati after half centuries from @ImRo45 & @imVkohli takes #TeamIndia to a 7-wicket win in the 3rd ODI. 3-0 ???? #NZvIND pic.twitter.com/XGTwOHmetM
— BCCI (@BCCI) January 28, 2019
वहीं जीत के लिए जरूरी 244 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 43 ओवर में 3 विकेट खोकर ही हासिल किया है। टीम के लिए अंबाती रायुडू 40 और दिनेश कार्तिक 38 रन बनाकर नाबाद रहे हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में भारत की जीत के 3 मुख्य कारण रहे।
हार्दिक पांड्या की वापसी
A stunner of a catch from @hardikpandya7 to dismiss the New Zealand Captain.Brilliant that ??https://t.co/0SXKeJvZSs #NZvIND pic.twitter.com/LGXjvKNGIX— BCCI (@BCCI) January 28, 2019
A stunner of a catch from @hardikpandya7 to dismiss the New Zealand Captain.
Brilliant that ??https://t.co/0SXKeJvZSs #NZvIND pic.twitter.com/LGXjvKNGIX
बीसीसीआई के द्वारा पांड्या पर लगे बैन के बाद टीम इंडिया में उन्होंने इसी मैच से वापसी की है। हार्दिक पांड्या ने अच्छी फील्डिंग की और केन विलियमसन का शानदार कैच पकड़ा। वहीं उसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी 2 अहम विकेट निकालें। पांड्या ने मिशेल सैंटनर और हेनरी निकोल्स की विकेट ली।
शमी ने एक बार फिर की शानदार गेंदबाजी
Hardik Pandya picks up his first wicket of the game. Nicholls departs for 6 runs.New Zealand 191/5 in 39.3 overs https://t.co/0SXKeJvZSs #NZvIND pic.twitter.com/t5xHegNJwq— BCCI (@BCCI) January 28, 2019
Hardik Pandya picks up his first wicket of the game. Nicholls departs for 6 runs.
New Zealand 191/5 in 39.3 overs https://t.co/0SXKeJvZSs #NZvIND pic.twitter.com/t5xHegNJwq
मोहम्मद शमी ने एक बार फिर से इस मैच में अपने नाम 3 विकेट की है। शमी ने मुनरो और टेलर जैसे बड़े बल्लेबाजों की विकेट ली। इस मैच में रॉस टेलर ने 93 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें शतक बनाने से शमी ने रोक दिया।
रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी
Back to back fifties for Hitman ??@ImRo45 brings up his 39th ODI half-century off 63 deliveries. #NZvIND pic.twitter.com/r4T2tj7tPV— BCCI (@BCCI) January 28, 2019
Back to back fifties for Hitman ??@ImRo45 brings up his 39th ODI half-century off 63 deliveries. #NZvIND pic.twitter.com/r4T2tj7tPV
शिखर धवन के 28 रन पर आउट होने के बाद रोहित शर्मा ने विराट के साथ मिलकर पारी को संभाला। और शतकीय साझेदारी को अंजाम दिया। रोहित शर्मा ने 62 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 छक्के भी उन्होंने लगाए।